ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर ACB का छापा, ₹1 करोड़ कैश और एक किलो सोना जब्त - ACB Raid at PI house - ACB RAID AT PI HOUSE

ACB Raid: एसीबी टीम ने गुरुवार को बीड की वित्तीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े के चाणक्यपुरी स्थित घर की तलाशी ली. इस तलाशी में 5 किलो चांदी समेत 1 करोड़ आठ लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ACB raid at PI Haribhau Khade house
ACB raid at PI Haribhau Khade house (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 2:10 PM IST

बीड : महाराष्ट्र की बीड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शहर में एक करोड़ रुपये रिश्वत मामले के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े के घर पर छापा मारा. इस तलाशी में खाड़े के घर से 970 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी समेत 1 करोड़ आठ लाख रुपये की नकदी जब्त की गई.

दिलचस्प बात यह है कि खाड़े के नाम की पांच से छह संपत्तियों के दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. एक करोड़ रुपये रिश्वत मामले के मुख्य आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े और आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस अधिकारी रवि भूषण जादवार फरार हैं.

दरअसल, पिछले साल 2023 में बीड शहर के जिजाऊ मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 100 करोड़ का घोटाला हुआ था. इस मामले में मुखिया बबन शिंदे और अध्यक्ष अनिता शिंदे समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा के हरिभाऊ खाड़े कर रहे थे. इन्हीं मामलों में आरोपी बबन शिंदे ने निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए दो व्यापारियों को 60 लाख रुपये का भुगतान किया था. इसलिए इन दोनों कारोबारियों की जांच वित्तीय अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) से भी चल रही थी.

इसी अपराध में फंसने के डर से इंस्पेक्टर खाड़े ने इन दोनों से 50 लाख, कुल एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी. बाद में 30 लाख में समझौता हुआ. निजी कारोबारी कुशल जैन को पुलिस ने पांच लाख रुपये की पहली किस्त देते समय हिरासत में लिया है. खाड़े उन्हें चार माह से परेशान कर रहा था.

आखिरकार 13 मई को देर रात बीड के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते में शिकायत दर्ज कराई गई. फिर 14 मई को पुष्टि हुई. 15 मई को फरियादी पैसे लेकर खाड़े के पास गया. इस पर खाड़े ने कहा कि वह पुणे आ गया है और जैन से पैसे देने को कहा है. पैसे लेते ही एसीबी ने जैन को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने खाड़े और हवलदार जदवार की तलाश शुरू की. ऑपरेशन को उपाधीक्षक शंकर शिंदे, भरत गार्डे, अमोल खरसाड़े, अविनाश गवली, हनुमंत गोरे, सुरेश सांगले और अंबादास पुरी की टीम ने अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-

बीड : महाराष्ट्र की बीड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शहर में एक करोड़ रुपये रिश्वत मामले के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े के घर पर छापा मारा. इस तलाशी में खाड़े के घर से 970 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी समेत 1 करोड़ आठ लाख रुपये की नकदी जब्त की गई.

दिलचस्प बात यह है कि खाड़े के नाम की पांच से छह संपत्तियों के दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. एक करोड़ रुपये रिश्वत मामले के मुख्य आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े और आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस अधिकारी रवि भूषण जादवार फरार हैं.

दरअसल, पिछले साल 2023 में बीड शहर के जिजाऊ मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 100 करोड़ का घोटाला हुआ था. इस मामले में मुखिया बबन शिंदे और अध्यक्ष अनिता शिंदे समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा के हरिभाऊ खाड़े कर रहे थे. इन्हीं मामलों में आरोपी बबन शिंदे ने निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए दो व्यापारियों को 60 लाख रुपये का भुगतान किया था. इसलिए इन दोनों कारोबारियों की जांच वित्तीय अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) से भी चल रही थी.

इसी अपराध में फंसने के डर से इंस्पेक्टर खाड़े ने इन दोनों से 50 लाख, कुल एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी. बाद में 30 लाख में समझौता हुआ. निजी कारोबारी कुशल जैन को पुलिस ने पांच लाख रुपये की पहली किस्त देते समय हिरासत में लिया है. खाड़े उन्हें चार माह से परेशान कर रहा था.

आखिरकार 13 मई को देर रात बीड के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते में शिकायत दर्ज कराई गई. फिर 14 मई को पुष्टि हुई. 15 मई को फरियादी पैसे लेकर खाड़े के पास गया. इस पर खाड़े ने कहा कि वह पुणे आ गया है और जैन से पैसे देने को कहा है. पैसे लेते ही एसीबी ने जैन को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने खाड़े और हवलदार जदवार की तलाश शुरू की. ऑपरेशन को उपाधीक्षक शंकर शिंदे, भरत गार्डे, अमोल खरसाड़े, अविनाश गवली, हनुमंत गोरे, सुरेश सांगले और अंबादास पुरी की टीम ने अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.