ETV Bharat / bharat

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन, ATS ने दो शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की - NEET Paper Leak Case

NEET Exam Paper Leak Case: नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. नांदेड़ एटीएस ने लातूर से दो शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों टीचर लातूर में निजी कोचिंग क्लास चलाते हैं. एटीएस को शक है कि दोनों शिक्षक नीट पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Maharashtra ATS Detained two teachers from latur in NEET Exam Paper Leak Case
NEET पेपर लीक मामले में सामने आया महाराष्ट्र कनेक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 4:06 PM IST

मुंबई: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के पेपर लीक की गुत्थी अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. नांदेड़ एटीएस टीम ने शनिवार रात को लातूर जिले में दो स्थानों पर छापेमारी कर जिला परिषद के दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया. इससे जिले में सनसनी फैल गई.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों शिक्षकों में से एक लातूर में और दूसरा सोलापुर जिला परिषद स्कूल में कार्यरत है. हिरासत में लेने के बाद नांदेड़ एटीएस ने दोनों शिक्षकों से काफी देर तक पूछताछ की. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. एटीएस सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर दोनों शिक्षकों से फिर से पूछताछ की जा सकती है.

जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षक लातूर में निजी कोचिंग भी चलाते हैं. इनके नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं. चाचूर तालुका के रहने वाले संजय जाधव सोलापुर जिले के टाकली में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. जलील पठान लातूर के पास कटपुर में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. दोनों लातूर में निजी कोचिंग क्लास चलाते हैं.

नीट परीक्षा के लीक पेपर बांटे जाने का शक
लातूर में राज्य भर से हजारों छात्र नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी करने आते हैं. जांच एजेंसियों को शक हुआ कि लातूर में भी नीट परीक्षा के लीक पेपर बांटे गए और इसके पीछे एक रैकेट चल रहा है. मामले की जांच के दौरान एटीएस की टीम ने लातूर में दो जगहों पर छापेमारी की और शनिवार 22 जून की रात दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया और उनसे काफी देर तक पूछताछ की. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. एटीएस को शक है कि दोनों शिक्षक नीट पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- केंद्र का बड़ा फैसला, नीट यूजी पेपर लीक मामला सीबीआई को सौंपा

मुंबई: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के पेपर लीक की गुत्थी अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. नांदेड़ एटीएस टीम ने शनिवार रात को लातूर जिले में दो स्थानों पर छापेमारी कर जिला परिषद के दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया. इससे जिले में सनसनी फैल गई.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों शिक्षकों में से एक लातूर में और दूसरा सोलापुर जिला परिषद स्कूल में कार्यरत है. हिरासत में लेने के बाद नांदेड़ एटीएस ने दोनों शिक्षकों से काफी देर तक पूछताछ की. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. एटीएस सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर दोनों शिक्षकों से फिर से पूछताछ की जा सकती है.

जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षक लातूर में निजी कोचिंग भी चलाते हैं. इनके नाम संजय जाधव और जलील पठान हैं. चाचूर तालुका के रहने वाले संजय जाधव सोलापुर जिले के टाकली में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. जलील पठान लातूर के पास कटपुर में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक हैं. दोनों लातूर में निजी कोचिंग क्लास चलाते हैं.

नीट परीक्षा के लीक पेपर बांटे जाने का शक
लातूर में राज्य भर से हजारों छात्र नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी करने आते हैं. जांच एजेंसियों को शक हुआ कि लातूर में भी नीट परीक्षा के लीक पेपर बांटे गए और इसके पीछे एक रैकेट चल रहा है. मामले की जांच के दौरान एटीएस की टीम ने लातूर में दो जगहों पर छापेमारी की और शनिवार 22 जून की रात दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया और उनसे काफी देर तक पूछताछ की. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. एटीएस को शक है कि दोनों शिक्षक नीट पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- केंद्र का बड़ा फैसला, नीट यूजी पेपर लीक मामला सीबीआई को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.