ETV Bharat / bharat

महालक्ष्मी हत्याकांड: आरोपी का कबूलनामा- शादी की जिद पर दिया वारदात को अंजाम - Mahalakshmi Murder Case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 17 hours ago

Updated : 16 hours ago

Mahalakshmi murder suspect in relationship with victim: बेंगलुरु में महिला की नृशंस हत्या के मामले में आरोपी ने कथित रूप से ओडिशा में आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़िता के साथ रिलेशनशिप में था. शादी करने की जिद को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया.

Mahalakshmi murder suspect
बेंगलुरु में महालक्ष्मी हत्याकांड का आरोपी (ETV Bharat ODISHA Desk)

भुवनेश्वर: बेंगलुरु में सनसनीखेज महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले आरोपी का शव बुधवार को पेड़ से लटका मिला. ओडिशा पुलिस का दावा है कि घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट मिला जिमसें उसने महालक्ष्मी की हत्या की बात कबूल की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का पीड़िता महालक्ष्मी से प्रेम संबंध था. महालक्ष्मी द्वारा शादी करने की जिद को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इससे तंग आकर उसने महालक्ष्मी से छुटकारा पाने की योजना बनाई और फिर वारदात को अंजाम दिया.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि कल बेंगलुरु पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव पहुंची. पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ने से पहले ही उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. आरोपी शव भद्रक जिले के धुश्री थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. आरोपी भद्रक के भुईनपुर गांव का रहने वाला था और बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह कल अपने पैतृक गांव भुईनपुर पहुंचा और कुछ घंटे रहने के बाद फिर से घर से निकल गया.

बाद में उसे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि उसका स्कूटर, लैपटॉप और कथित सुसाइड नोट पेड़ के पास ही मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कथित सुसाइड नोट में बेंगलुरु की महिला की हत्या के बारे में लिखा था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अन्य जब्त सामान को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया.

बेंगलुरु पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार महालक्ष्मी के काम का आखिरी दिन एक सितंबर था. फिर उसका कटा हुआ शव 21 सितंबर को उसके किराये के कमरे में मिला. सनसनीखेज हत्या के बाद मुक्ति रंजन अचानक से गायब हो गया. शक की सुई उसके ऊपर गई. फिर पुलिस ने जांच की दिशा उसकी ओर की. जांच पड़ताल में पता चला कि वह ओडिशा का रहने वाला है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए ओडिशा पहुंची. पुलिस उसे पकड़ती उससे पहले उसका शव पेड़ से लटका मिला.

ये भी पढ़ें- महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी ने ओडिशा में किया सुसाइड, फरार हो गया था शख्स

भुवनेश्वर: बेंगलुरु में सनसनीखेज महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले आरोपी का शव बुधवार को पेड़ से लटका मिला. ओडिशा पुलिस का दावा है कि घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट मिला जिमसें उसने महालक्ष्मी की हत्या की बात कबूल की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का पीड़िता महालक्ष्मी से प्रेम संबंध था. महालक्ष्मी द्वारा शादी करने की जिद को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इससे तंग आकर उसने महालक्ष्मी से छुटकारा पाने की योजना बनाई और फिर वारदात को अंजाम दिया.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि कल बेंगलुरु पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव पहुंची. पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ने से पहले ही उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. आरोपी शव भद्रक जिले के धुश्री थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. आरोपी भद्रक के भुईनपुर गांव का रहने वाला था और बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह कल अपने पैतृक गांव भुईनपुर पहुंचा और कुछ घंटे रहने के बाद फिर से घर से निकल गया.

बाद में उसे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि उसका स्कूटर, लैपटॉप और कथित सुसाइड नोट पेड़ के पास ही मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कथित सुसाइड नोट में बेंगलुरु की महिला की हत्या के बारे में लिखा था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अन्य जब्त सामान को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया.

बेंगलुरु पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार महालक्ष्मी के काम का आखिरी दिन एक सितंबर था. फिर उसका कटा हुआ शव 21 सितंबर को उसके किराये के कमरे में मिला. सनसनीखेज हत्या के बाद मुक्ति रंजन अचानक से गायब हो गया. शक की सुई उसके ऊपर गई. फिर पुलिस ने जांच की दिशा उसकी ओर की. जांच पड़ताल में पता चला कि वह ओडिशा का रहने वाला है. इसके बाद कर्नाटक पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए ओडिशा पहुंची. पुलिस उसे पकड़ती उससे पहले उसका शव पेड़ से लटका मिला.

ये भी पढ़ें- महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी ने ओडिशा में किया सुसाइड, फरार हो गया था शख्स
Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.