ETV Bharat / bharat

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में एक्शन, छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ACB-EOW का छापा, दुर्ग में सराफा कारोबारियों के घर दबिश - Mahadev online betting app - MAHADEV ONLINE BETTING APP

Action against Mahadev online betting app छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद अब एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें फुल एक्शन में नजर आ रही हैं.चुनाव होते ही टीमों ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है. इसी कड़ी में दुर्ग के सराफा कारोबारियों के घर पर ईडी की टीमों ने दबिश दी है.ACB EOW raids bullion traders in Durg

ACB EOW raids bullion traders in Durg
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 12:32 PM IST

Updated : May 9, 2024, 12:40 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े लोगों के खिलाफ एसीबी ईओडब्ल्यू बड़ी कार्रवाई करने जुटा है.गुरुवार सुबह से ही ईओडब्ल्यू की टीम जिले में कार्रवाई कर रही है.इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू अफसरों ने दुर्ग के सराफा व्यापारियों और निवास स्थानों पर छापा मारी की. एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई से सराफा कारोबारियों के खिलाफ हड़कंप मचा हुआ है.

सराफा व्यापारियों में मचा हड़कंप : एसीबी ईओडब्ल्यू ने सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और घर पर गुरुवार सुबह दबिश दी है. सराफा व्यापारियों के घर पर सुबह-सुबह पड़े इस छापे के कारण हड़कंप मच गया.एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने सराफा व्यापारियों के घर पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल की.इस दौरान संदिग्ध ट्रांजेक्शन को लेकर सराफा व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापा : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में कार्रवाई करनी शुरु की है.इसी कड़ी में रायपुर के अलावा टीमें दुर्ग भिलाई, बिलासपुर,राजनांदगांव और कांकेर में कई जगहों पर दबिश दे रहीं हैं. ईओडब्ल्यू के अफसरों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद है.

ईओडब्लू और एसीबी में दर्ज है FIR : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ईडी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कथित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईडी एक साल से अधिक समय से महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है. राज्य की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट के आधार पर, 4 मार्च को यहां ईओडब्ल्यू पुलिस स्टेशन में बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और ऐप के प्रमोटरों रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 14 अन्य को एफआईआर में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. इस केस में कई नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और ओएसडी को भी आरोपी बनाया गया है. भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जिसमें 120बी, 420 और 471 के तहत केस फाइल किया गया है":

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हसदेव में पेड़ों की कटाई के विरोध में युवक कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप, कहा- चुनावी हार के डर से सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की दबिश

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े लोगों के खिलाफ एसीबी ईओडब्ल्यू बड़ी कार्रवाई करने जुटा है.गुरुवार सुबह से ही ईओडब्ल्यू की टीम जिले में कार्रवाई कर रही है.इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू अफसरों ने दुर्ग के सराफा व्यापारियों और निवास स्थानों पर छापा मारी की. एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई से सराफा कारोबारियों के खिलाफ हड़कंप मचा हुआ है.

सराफा व्यापारियों में मचा हड़कंप : एसीबी ईओडब्ल्यू ने सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और घर पर गुरुवार सुबह दबिश दी है. सराफा व्यापारियों के घर पर सुबह-सुबह पड़े इस छापे के कारण हड़कंप मच गया.एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने सराफा व्यापारियों के घर पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल की.इस दौरान संदिग्ध ट्रांजेक्शन को लेकर सराफा व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापा : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में कार्रवाई करनी शुरु की है.इसी कड़ी में रायपुर के अलावा टीमें दुर्ग भिलाई, बिलासपुर,राजनांदगांव और कांकेर में कई जगहों पर दबिश दे रहीं हैं. ईओडब्ल्यू के अफसरों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद है.

ईओडब्लू और एसीबी में दर्ज है FIR : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ईडी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर कथित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईडी एक साल से अधिक समय से महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है. राज्य की आर्थिक अपराध शाखा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट के आधार पर, 4 मार्च को यहां ईओडब्ल्यू पुलिस स्टेशन में बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और ऐप के प्रमोटरों रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 14 अन्य को एफआईआर में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. इस केस में कई नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और ओएसडी को भी आरोपी बनाया गया है. भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जिसमें 120बी, 420 और 471 के तहत केस फाइल किया गया है":

आईटी विभाग के खिलाफ रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
हसदेव में पेड़ों की कटाई के विरोध में युवक कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप, कहा- चुनावी हार के डर से सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की दबिश
Last Updated : May 9, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.