पटना: बिहार में अंतिम चरण के चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता बिहार में ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बिहार आ रहे हैं. वह पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
रामकृपाल यादव के पक्ष में पहली रैली: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 11:50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पाटलिपुत्र के लिए रवाना होंगे. उनकी पहली चुनावी सभा मनेर में होने जा रही है. मनेर यदुवंशियों का गढ़ माना जाता है. जहां से रामकृपाल यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके लिए मोहन यादव चुनाव प्रचार करेंगे. मंदिर के गांधी मैदान में चुनावी सभा को वह संबोधित करेंगे. 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक मोहन यादव मनेर के गांधी मैदान में रहेंगे.
रविशंकर प्रसाद के लिए मांगेंगे वोट: डॉ. मोहन यादव की दूसरी चुनावी सभा पटना साहिब लोकसभा सीट के लिए होगी. 2:15 से लेकर 3:00 तक वह काला दियारा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे. 3:30 से लेकर 4:30 बजे तक मोहन यादव टेका बीघा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम 5:00 बजे मोहन यादव पटना हवाई अड्डा से रवाना होंगे.
पटना की दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव के सामने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि 2014 और 2019 में रामकृपाल को नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल हुई थी. वहीं पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया है. 1 जून को सातवें फेज में 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
मोहन यादव का मिशन बिहार, बड़ा सवाल क्या लालू को छोड़ने को तैयार हैं यदुवंशी? यहां समझें समीकरण