पटना: राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र से गैंगरेप का मामला सामने आया है. लुधियाना के रहने वाली एक डांसर ने 6 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता ने बताया कि उसे एक कार्यक्रम के लिए गेस्ट हाउस बुलाया गया था, जहां जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ जबरन गैंगरेप किया गया है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.
पटना में लुधियाना की डांसर से गैंगरेप: पीड़िता आर्केस्ट्रा डांसर ने पटना के बाईपास थाने में लिखित शिकायत दी है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता पटना में किराए पर कमरा लेकर रहती है. उसे एक छठी के कार्यक्रम में बुलाया गया था और उसे एक रूम में बंद कर 6 लोगों के द्वारा उसके साथ गैंगरेप किया गया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
1 आरोपी गिरफ्तार: फिलहाल 6 में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है और सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. महिला डांसर ने लिखित शिकायत में बताया है कि छठी समारोह में 4500 रुपए के हिसाब से 2-3 घंटे डांस के लिए तीन महिला डांसरों को बुक किया गया था, जिसमें से मुझे सिर्फ 500 रुपए दिए गए थे. वहीं 4000 रुपए रोक लिया गया.
"आयोजक की ओर से प्रोग्राम पहले घर पर होने की जानकारी दी गई, लेकिन फिर उन्होंने कहा यहां जगह कम है जिसके कारण प्रोग्राम गेस्ट हाउस में होगा. घर से हमलोग को थार गाड़ी में बैठाकर तीनों महिलाओं को गेस्ट हाउस लाया गया. पहुंचने के बाद 1 घंटे तक सबकुछ ठीक रहा. स्टेज पर गाने की एंट्री में भी एक एक कर के हम तीनों लड़की जाने लगे. डांस करने के बाद अपने रूम में आकर बैठ गए. दो लड़कियों को अलग और मुझे अकेले अलग बैठाया गया था."- पीड़ित ऑर्केस्ट्रा डांसर
'धोखे से शराब पिलाया फिर मारपीट की': पीड़िता ने आगे बताया है कि सभी लोगों ने काफी शराब पी रखी थी. शराब के नशे में मुझे उल्टा सीधा और गलत बोलने लगे. आयोजकों में गणेश नाम का शख्स था, जिसने मुझे घोखे से शराब मिक्स कर के पीला दी और बोला ठंडा है पियो अच्छा लगेगा. पिलाने के बाद उसने मुझे एक थप्पड़ मारा और बेड पर लिटा दिया.
"इस केस में डेवलपमेंट हुआ है. बहुत जल्द जानकारी दी जाएगी. वहीं मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."- गौरव कुमार, डीएसपी
'दो लोगों ने हाथ पकड़ा..दो ने पैर': पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि दो आदमी ने मेरा हाथ पकड़ा था, दो आदमी ने मेरा पैर पकड़ा था. मैं चिल्ला रही थी गेट अंदर से बंद था. साउंड तेज कर दिया गया था, ताकि आवाज कमरे से बाहर नहीं पहुंचे. अपने छोटे भाई को भी सपोर्ट में मैं लेकर प्रोगाम में साथ गई थी. जब मैं अपने भाई का नाम लेकर गेट खोलने के लिए शोर मचाने लगी तो मेरा भाई भी गेट पर जोर जोर से पैर मारने लगा. मेरे भाई ने गेट खुलवाया और हम वहां से निकल गए.
झांसे में लेकर गैगरेप: आरोप लगाने वाली महिला डांसर ने बताया कि वो एक व्यक्ति से बीते दो ढाई साल से संपर्क में थी, लेकिन कभी साथ में कोई इवेंट नहीं किया था. प्रोग्राम में शामिल कराने से पहले बहुत विश्वास दिलाया था कि किसी तरह की कोई घटना नहीं होगी. अच्छे से काम कर के घर लौट जाने की बात की थी.
क्या कहना है आरोपी पक्ष का?: वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि रेप जैसी घटना नहीं हुई है. डांसर शराब के नशे में धुत थी. प्रोग्राम में डांस करने के लिए आई थी और कमरे में जाकर सो गई. इसी बात पर बुक करने वाले ने पेमेंट नहीं देने की बात कही. जिसके बाद दोनों के बीच आपस में तू तू मैं मैं हुई. फिर कुछ देर के बाद दोनों अपने अपने काम में लग गए.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक..! बिहार में 5 साल की बच्ची से स्कूल में गैंग रेप, 5वीं और छठवीं क्लास में पढ़ते हैं आरोपी - Nawada Gangrape