ETV Bharat / bharat

एक नक्सली की अधूरी प्रेम कहानी, प्रेमिका से शादी की थी तमन्ना, लेकिन... - Love story of Naxalite commander - LOVE STORY OF NAXALITE COMMANDER

Love story of Naxalite area commander. एक साल बाद नक्सली अपनी प्रेमिका से शादी करने वाला था. लेकिन उसके पहले ही वह मारा गया. उसके पास से प्रेम पत्र बरामद हुआ है, जिससे उसकी प्रेम कहानी का पता चला है.

Love story of Naxalite area commander
ईटीवी भारत डिजाइन इमेज (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 11:17 AM IST

खूंटी: प्यार परवान चढ़ा हुआ था. मोबाइल फोन और चिट्ठियों के जरिए एक-दूसरे से बात हो रही थी, बात शादी तक पहुंच चुकी थी. लड़के को लड़की की ओर से शादी का प्रपोजल भी मिला. लड़के के जेहन में शादी के लिए कोई झिझक नहीं थी. लेकिन वह जो काम करता था, उसे लेकर वह लड़की को आश्वस्त कर देना चाहता था.

इसलिए उसने एक साल का समय मांगा. लेकिन इससे पहले कि उसकी लिखी ये बातें उसकी प्रेमिका तक पहुंच पाती, वो मारा गया. चिट्ठियां प्रेमिका तक पहुंचने के बजाए पुलिस के पास पहुंची और फिर उसकी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को पता चला. यह कहानी है नक्सली एरिया कमांडर बुधराम मुंडा की.

बुधराम और उसकी प्रेमिका एक साल बाद शादी करने वाले थे. लेकिन बुरे कर्मों का नतीजा भी बुरा ही होता है. बीते दिन गुरुवार को चाईबासा जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में हुए भीषण मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नक्सली बुधराम मुंडा को मार गिराया.

जेब से बरामद हुआ प्रेम पत्र

पुलिस को नक्सली बुधराम मुंडा की जेब से प्रेम पत्र बरामद हुआ. जिसमें उसने अपनी प्रेमिका से शादी के लिए एक साल का समय मांगा था. पत्र के कुछ पन्ने ही पुलिस के हाथ लगे, बाकी पन्ने जंगल में कहीं गुम हो गए. इन्हीं पन्नों के जरिए नक्सली की प्रेम कहानी का पता चला. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली बुधराम मुंडा महज 25 साल का था. वह खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के चारिसुद हेम्ब्रम गांव निवासी आशिम मुंडा की संतान था.

गांव की ही लड़की से करता था प्रेम

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधराम मुंडा गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था. नक्सली संगठन में शामिल होने के पहले से ही वह इस लड़की से प्यार करता था, लेकिन कुछ कारणों से वह माओवाद की ओर बढ़ गया. धीरे-धीरे वह अमित मुंडा और बाद में इनामी नक्सली प्रभात मुंडा से जुड़ गया. पिछले सात साल से वह इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा. नक्सली संगठन ने एक साल पहले ही उसे इलाके का एरिया कमांडर बनाया था.

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बुधराम

गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी अमित मुंडा उर्फ ​​लंबू, प्रभात मुंडा उर्फ ​​मुखिया अपने दस्ते के सदस्यों के साथ खूंटी से सटे घने जंगलों को अपना ठिकाना बनाकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

इस सूचना के बाद गुरुवार दोपहर सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोबरा 209, खूंटी और चाईबासा जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें नक्सली बुधराम मुंडा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

यह भी पढ़ें: पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग - ENCOUNTER IN KHUNTI

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

यह भी पढ़ें: माओवादी कामेश्वर यादव गिरफ्तार, कई नक्सली हमलों का है आरोप, 15 लाख का इनामी नितेश यादव का है करीबी - Maoist Kameshwar Yadav arrested

खूंटी: प्यार परवान चढ़ा हुआ था. मोबाइल फोन और चिट्ठियों के जरिए एक-दूसरे से बात हो रही थी, बात शादी तक पहुंच चुकी थी. लड़के को लड़की की ओर से शादी का प्रपोजल भी मिला. लड़के के जेहन में शादी के लिए कोई झिझक नहीं थी. लेकिन वह जो काम करता था, उसे लेकर वह लड़की को आश्वस्त कर देना चाहता था.

इसलिए उसने एक साल का समय मांगा. लेकिन इससे पहले कि उसकी लिखी ये बातें उसकी प्रेमिका तक पहुंच पाती, वो मारा गया. चिट्ठियां प्रेमिका तक पहुंचने के बजाए पुलिस के पास पहुंची और फिर उसकी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में दुनिया को पता चला. यह कहानी है नक्सली एरिया कमांडर बुधराम मुंडा की.

बुधराम और उसकी प्रेमिका एक साल बाद शादी करने वाले थे. लेकिन बुरे कर्मों का नतीजा भी बुरा ही होता है. बीते दिन गुरुवार को चाईबासा जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में हुए भीषण मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नक्सली बुधराम मुंडा को मार गिराया.

जेब से बरामद हुआ प्रेम पत्र

पुलिस को नक्सली बुधराम मुंडा की जेब से प्रेम पत्र बरामद हुआ. जिसमें उसने अपनी प्रेमिका से शादी के लिए एक साल का समय मांगा था. पत्र के कुछ पन्ने ही पुलिस के हाथ लगे, बाकी पन्ने जंगल में कहीं गुम हो गए. इन्हीं पन्नों के जरिए नक्सली की प्रेम कहानी का पता चला. मुठभेड़ में मारा गया नक्सली बुधराम मुंडा महज 25 साल का था. वह खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के चारिसुद हेम्ब्रम गांव निवासी आशिम मुंडा की संतान था.

गांव की ही लड़की से करता था प्रेम

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधराम मुंडा गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था. नक्सली संगठन में शामिल होने के पहले से ही वह इस लड़की से प्यार करता था, लेकिन कुछ कारणों से वह माओवाद की ओर बढ़ गया. धीरे-धीरे वह अमित मुंडा और बाद में इनामी नक्सली प्रभात मुंडा से जुड़ गया. पिछले सात साल से वह इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा. नक्सली संगठन ने एक साल पहले ही उसे इलाके का एरिया कमांडर बनाया था.

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बुधराम

गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी अमित मुंडा उर्फ ​​लंबू, प्रभात मुंडा उर्फ ​​मुखिया अपने दस्ते के सदस्यों के साथ खूंटी से सटे घने जंगलों को अपना ठिकाना बनाकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

इस सूचना के बाद गुरुवार दोपहर सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोबरा 209, खूंटी और चाईबासा जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें नक्सली बुधराम मुंडा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

यह भी पढ़ें: पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग - ENCOUNTER IN KHUNTI

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

यह भी पढ़ें: माओवादी कामेश्वर यादव गिरफ्तार, कई नक्सली हमलों का है आरोप, 15 लाख का इनामी नितेश यादव का है करीबी - Maoist Kameshwar Yadav arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.