ETV Bharat / bharat

लोनावाला जलप्रपात हादसा: भुशी बांध में डूबने से 3 की मौत, 2 लापता, तलाश जारी - Lonavala Waterfall Accident

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 2:33 PM IST

महाराष्ट्र में लोनावला शहर में रविवार दोपहर एक हादसे में पांच लोग एक झरने में बह गए. इन पांच लोगों में से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 लोग झरने में नहाने गए थे, जिसमें से पांच लोग बहाव से बाहर आने में कामयाब रहे.

Lonavala Falls Accident
लोनावाला जलप्रपात हादसा (फोटो - ETV Bharat Maharashtra Desk)

पुणे: महाराष्ट्र में लोनावला शहर के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रविवार को दोपहर 3 बजे एक झरने पर एक हादसा हुआ, जिसमें 5 लोग झरने में बह गए. जानकारी के अनुसार तीन पर्यटकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो पर्यटक अभी भी लापता हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हडपसर पुणे के लियाकत अंसारी और यूनुस खान अपने 17 से 18 परिवार के सदस्यों के साथ लोनावला पुलिस स्टेशन की सीमा में भूशी डैम के पीछे एक सुदूर इलाके में झरने पर बारिश में घूमने गए थे.

जब वे सभी झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान बारिश के पानी का बहाव अचानक बढ़ गया. उनके परिवार के कुल 10 सदस्य झरने में बह गए. उनमें से 5 लोग पानी की धारा से बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी 5 लोग पानी की धारा में बह गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने उनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं.

इनकी पहचान साहिस्ता लियाकत अंसारी (उम्र 37 वर्ष), अमीमा सलमान उर्फ​आदिल अंसारी (उम्र 13 वर्ष) और उमेरा सलमान उर्फ​आदिल अंसारी (उम्र 8 वर्ष) के तौर पर हुई है, जो सभी सैयदनगर, पुणे के निवासी थे. अदनान अंसारी और मारिया अंसारी के शिवदुर्ग मित्र मंडल और आई.एन. शिवाजी की मदद से तलाश की जा रही है.

यह क्षेत्र भारतीय रेल विभाग, भारतीय वन विभाग के प्रबंधन के अधीन है. इस स्थान पर रेल प्रशासन, वन विभाग और नगर निगम की मदद से सुधारात्मक योजनाएं बनाई जा रही हैं. बरसात के मौसम में लोनावला, खंडाला आने वाले पर्यटकों को अनजान जगहों पर जाकर अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए.

लोनावाला सिटी पुलिस स्टेशन ने भूशी डैम क्षेत्र, घुबड़ तलाई, टाटा डैम, तुंगरली डैम, राजमाची पॉइंट खंडाला, कोइनिगाई, कुरवांडे में आने वाले पर्यटकों से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. लोनावला और खंडाला क्षेत्र में गर्मी की छुट्टियों के लिए आने वाले पर्यटकों को अपने परिवार का उचित ख्याल रखना चाहिए और गर्मी की छुट्टियों और पर्यटन का आनंद लेना चाहिए.

पुणे: महाराष्ट्र में लोनावला शहर के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रविवार को दोपहर 3 बजे एक झरने पर एक हादसा हुआ, जिसमें 5 लोग झरने में बह गए. जानकारी के अनुसार तीन पर्यटकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो पर्यटक अभी भी लापता हैं. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हडपसर पुणे के लियाकत अंसारी और यूनुस खान अपने 17 से 18 परिवार के सदस्यों के साथ लोनावला पुलिस स्टेशन की सीमा में भूशी डैम के पीछे एक सुदूर इलाके में झरने पर बारिश में घूमने गए थे.

जब वे सभी झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान बारिश के पानी का बहाव अचानक बढ़ गया. उनके परिवार के कुल 10 सदस्य झरने में बह गए. उनमें से 5 लोग पानी की धारा से बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी 5 लोग पानी की धारा में बह गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने उनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं.

इनकी पहचान साहिस्ता लियाकत अंसारी (उम्र 37 वर्ष), अमीमा सलमान उर्फ​आदिल अंसारी (उम्र 13 वर्ष) और उमेरा सलमान उर्फ​आदिल अंसारी (उम्र 8 वर्ष) के तौर पर हुई है, जो सभी सैयदनगर, पुणे के निवासी थे. अदनान अंसारी और मारिया अंसारी के शिवदुर्ग मित्र मंडल और आई.एन. शिवाजी की मदद से तलाश की जा रही है.

यह क्षेत्र भारतीय रेल विभाग, भारतीय वन विभाग के प्रबंधन के अधीन है. इस स्थान पर रेल प्रशासन, वन विभाग और नगर निगम की मदद से सुधारात्मक योजनाएं बनाई जा रही हैं. बरसात के मौसम में लोनावला, खंडाला आने वाले पर्यटकों को अनजान जगहों पर जाकर अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए.

लोनावाला सिटी पुलिस स्टेशन ने भूशी डैम क्षेत्र, घुबड़ तलाई, टाटा डैम, तुंगरली डैम, राजमाची पॉइंट खंडाला, कोइनिगाई, कुरवांडे में आने वाले पर्यटकों से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. लोनावला और खंडाला क्षेत्र में गर्मी की छुट्टियों के लिए आने वाले पर्यटकों को अपने परिवार का उचित ख्याल रखना चाहिए और गर्मी की छुट्टियों और पर्यटन का आनंद लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.