ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव में समोसा वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली, नींबू मिर्च की माला पहनकर भरा पर्चा - Loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 9:12 PM IST

राजनांदगांव में समोसा वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने बुधवार को नींबू मिर्च की माला पहनकर नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ूंगा.

Samosa seller Ajay Pali filed nomination in Rajnandgaon
समोसा वाले निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा अंदाज
निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने भरा नामांकन

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर समोसा वाले निर्दलीय प्रत्याशी ने बुधवार को अनोखे तरीके से नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने नींबू और मिर्च की माला पहनकर अपना नामांकन पत्र जमा किया है. इस दौरान अजय पाली के अंदाज को देख लोग चौंक गए.

नींबू-मिर्च की माला पहन कर भरा नामांकन: दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. इस बीच उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर भर रहे हैं. कवर्धा के रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान वो नींबू-मिर्च की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन जमा किया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 4 अप्रैल को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है.

शुभ काम से पहले इस्तेमाल होती है नींबू-मिर्च की माला: इस बारे में ईटीवी भारत ने निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "आज मैं अपना नामांकन पत्र जमा करने आया हूं. हम कोई शुभ काम करते हैं तो नींबू मिर्ची की माला जरूर लगाते हैं. घर हो या दुकान में यह हमारे आस्था का प्रतीक है. नींबू मिर्च की माला इस कारण मैं यहां पहन कर आया हूं. मैं दोनों प्रमुख पार्टियों को बताना चाहता हूं कि महंगाई बहुत बढ़ गई है. गैस सिलेंडर के दाम और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ गई है. आम आदमी बहुत परेशान है और लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. सभी को साथ लेकर मैं चलूंगा और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. लगातार कवर्धा में रेल की मांग की जा रही है. साथ ही सभी मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान यही नींबू मिर्च की माला पहन कर जनता के बीच जाकर अपनी बातें रखूंगा."

पूर्व सीएम भी इसी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव: अजय पाली कवर्धा के रहने वाले हैं. ये समोसा बेचने का काम करते हैं. अजय पाली निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजनांदगांव लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अनोखे अंदाज में नींबू मिर्च की माला पहनकर नामांकन पत्र दाखिल किया. अजय पाली का ये अंदाज हर किसी को पसंद आया. बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव लड़ रहे हैं.

'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार काम कर रही सांय सांय, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी' : विष्णुदेव साय - Lok Sabha Election 2024
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय हैं कर्जदार, सांसद के पास नहीं है चार पहिया वाहन, जानिए उम्मीदवारों की संपत्ति - Lok Sabha Election 2024
महासमुंद के मैदान-ए-जंग में दिखी सियासत के बीच अदभुत तस्वीर, कमल को मिला हाथ का आशीर्वाद - LOK SABHA ELECTION 2024

निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने भरा नामांकन

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में राजनांदगांव लोकसभा सीट पर समोसा वाले निर्दलीय प्रत्याशी ने बुधवार को अनोखे तरीके से नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने नींबू और मिर्च की माला पहनकर अपना नामांकन पत्र जमा किया है. इस दौरान अजय पाली के अंदाज को देख लोग चौंक गए.

नींबू-मिर्च की माला पहन कर भरा नामांकन: दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. इस बीच उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद कर भर रहे हैं. कवर्धा के रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान वो नींबू-मिर्च की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन जमा किया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 4 अप्रैल को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है.

शुभ काम से पहले इस्तेमाल होती है नींबू-मिर्च की माला: इस बारे में ईटीवी भारत ने निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "आज मैं अपना नामांकन पत्र जमा करने आया हूं. हम कोई शुभ काम करते हैं तो नींबू मिर्ची की माला जरूर लगाते हैं. घर हो या दुकान में यह हमारे आस्था का प्रतीक है. नींबू मिर्च की माला इस कारण मैं यहां पहन कर आया हूं. मैं दोनों प्रमुख पार्टियों को बताना चाहता हूं कि महंगाई बहुत बढ़ गई है. गैस सिलेंडर के दाम और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ गई है. आम आदमी बहुत परेशान है और लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. सभी को साथ लेकर मैं चलूंगा और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. लगातार कवर्धा में रेल की मांग की जा रही है. साथ ही सभी मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जाऊंगा. मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान यही नींबू मिर्च की माला पहन कर जनता के बीच जाकर अपनी बातें रखूंगा."

पूर्व सीएम भी इसी सीट से लड़ रहे हैं चुनाव: अजय पाली कवर्धा के रहने वाले हैं. ये समोसा बेचने का काम करते हैं. अजय पाली निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजनांदगांव लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अनोखे अंदाज में नींबू मिर्च की माला पहनकर नामांकन पत्र दाखिल किया. अजय पाली का ये अंदाज हर किसी को पसंद आया. बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट से ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी चुनाव लड़ रहे हैं.

'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार काम कर रही सांय सांय, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी' : विष्णुदेव साय - Lok Sabha Election 2024
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय हैं कर्जदार, सांसद के पास नहीं है चार पहिया वाहन, जानिए उम्मीदवारों की संपत्ति - Lok Sabha Election 2024
महासमुंद के मैदान-ए-जंग में दिखी सियासत के बीच अदभुत तस्वीर, कमल को मिला हाथ का आशीर्वाद - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.