बस्तर: राहुल गांधी का 13 अप्रैल को बस्तर दौरा है. राहुल के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल की सभा की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कांग्रेस नेताओं को खास दिशा निर्देश दिए. इसके बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. पायलट ने बीजेपी से अधिक सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया.
बीजेपी से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेस: मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि, "राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर संसदीय सीट के प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में वोट की अपील करने बस्तर पहुंच रहे हैं. बस्तर में एक विशाल जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. बस्तर सहित पूरे देश में जो फीडबैक मिल रहा है. उसके अनुसार कांग्रेस का माहौल काफी अच्छा है. भारत में बदलाव की स्थित बनी हुई है. हर कोई देश में बदलाव चाहता है. पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार का आंकलन देश की जनता कर रही है. सरकार को रिपोर्टकार्ड पर चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि कोई वादे पूरे नहीं हुए हैं. सभी वर्ग के लोग जवाब मांग रहे हैं. 2 बार केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है. इसके बावजूद देश में सरकार न महंगाई पर काम कर रही है और ना ही लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में होने वाले तीनों चरणों में होने वाले चुनावों में बेहतर परिणाम आएंगे. इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी."
अपने गिरेबान में झांककर देखे बीजेपी: इसके साथ ही सचिन पायलट ने भाजपा के मर्यादा भूलने के बयान पर कहा कि, "भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी सिद्धांतवादी पार्टी है. निर्वाचन आयोग को चाहिए कि ऐसे बयानों पर ध्यान दे. साथ ही चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जिस प्रकार से देश में दबाव की राजनीति हो रही है. इसको संज्ञान में ले. 2-2 मुख्यमंत्री पर कार्रवाई कर रहे हैं. कांग्रेस के बैंक खातों को सीज कर रहे हैं. भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रखे लाखों करोड़ों रुपये पर कुछ नहीं किया जा रहा है. देश की जनता छोटी-बड़ी सभी बातों को ध्यान देकर सुनती है. उस पर निर्णय भी लेती है." इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि, "चुनाव से पहले सभी जगह ऐसी स्थित होती है. लोग आते हैं और जाते भी हैं, लेकिन प्रदेश और देश में बदलाव की स्थिति है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. इससे पहले शनिवार 13 अप्रैल को राहुल गांधी बस्तर में भव्य सभा को संबोधित करेंगे. राहुल की सभा में भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.