लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी की. इसेमं 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची (Samajwadi Party releases first list of 16 Candidates) जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा ने जिन चेहरों को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है, उनमें मैनपुरी से सांसद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को एक बार फिर लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार हैं. इसी तरह फिरोजाबाद संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा धौरहरा से आनंद भदौरिया, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, एटा से देवेश शाक्य, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी ने लखनऊ मध्य से विधायक रविदास में रूद्र को प्रत्याशी घोषित किया है.
इसी प्रकार फर्रुखाबाद से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से वरिष्ठ नेता विधायक अवधेश प्रसाद अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी ने अपनी विधायक लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. बस्ती से राम प्रसाद चौधरी गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है.समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी को 11 सीट देने का ऐलान किया था हालांकि इस पर कांग्रेस पार्टी अभी सहमत नहीं है.
कांग्रेस पार्टी की नेताओं के मुताबिक कांग्रेस यूपी में 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. अभी इस पर बातचीत जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीट देने का ऐलान किया था. हालांकि राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से कभी इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. समाजवादी पार्टी सबसे पहले अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं. समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
इन सपा नेताओं को मिला टिकट: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी (21) डिम्पल यादव, संभल से (07) शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद (20) अक्षय यादव, खीरी (28) उत्कर्ष वर्मा, एटा (22) देवेश शाक्य, धौरहरा (29) आनन्द भदौरिया, बदायूँ (23) धर्मेंद्र यादव, लखनऊ (35) रविदास मेहरोत्रा, उन्नाव (33) अनु टण्डन, अकबरपुर (44) राजाराम पाल, फर्रुखाबाद (40) डॉ. नवल किशोर शाक्य, फैजाबाद (54) अवधेश प्रसाद, बॉदा (48) शिवशंकर सिंह पटेल, बस्ती (61) रामप्रसाद चौधरी, अम्बेडकर नगर (55) लालजी वर्मा, गोरखपुर (64) श्रीमती काजल निषाद को टिकट दिया है.
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट्स हैं. इनमें 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 62, कांग्रेस ने एक, बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने 10, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पांच और अपना दल ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 80 में से 10 सीटें सहयोगी दलों को दे सकती है भारतीय जनता पार्टी