ETV Bharat / bharat

चौटाला परिवार की सियासी जंग! क्या इस बार हिसार लोकसभा सीट पर होगा ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला? - Hisar Lok Sabha Seat Analysis

Hisar Lok Sabha Seat Candidates: इस साल हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट पर दिलचस्प चुनाव देखने को मिल सकता है. इस सीट पर बीजेपी ने निर्दलीय से बीजेपी में शामिल रणजीत सिंह चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी ओर इस सीट पर जेजेपी नैना चौटाला और इनेलो सुनैना चौटाला को चुनावी जंग में उतारने की तैयारी में है. वैसे नैना चौटाला और सुनैना चौटाला तो रिश्ते में जेठानी-देवरानी लगती हैं वहीं रणजीत सिंह चौटाला इन दोनों के ससुर लगते हैं. ऐसे में इस बार इस सीट पर चौटाला परिवार के बीच सियासी जंग देखने को मिल सकता है.

Hisar Lok sabha Seat Candidates Political battle
हिसार में ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 1:39 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बजने के साथ ही दिन प्रतिदिन हरियाणा में सियासी तापमान बढ़ने लगा है. बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उताकर फिर से क्लीन स्वीप की तैयारी में जुट गई है. वहीं, इस बार हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इस बार सियासी गलियारों में सबसे अहम हो सकती है. इस सीट पर ससुर और बहुओं का मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट बन सकती है. वैसे भी यह सीट हरियाणा की सियासत में हमेशा अहम रही है. वहीं, अब इस सीट पर चौटाला परिवार की जंग भी देखने को मिल सकती है.

बीजेपी ने रणजीत चौटाला को उतारा मैदान में: रविवार (24 मार्च) देर शाम बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से कुछ देर पहले हरियाणा के निर्दलीय विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला सिरसा में बीजेपी में शामिल हुए. उसके बाद वे बीजेपी के हिसार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार भी बन गए. 2019 में निर्दलीय विधायक बने फिर मनोहर सरकार और अब नायब सैनी सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री बने. इससे पहले भी वे राज्यसभा सदस्य और विधायक और मंत्री रह चुके हैं. वे इनेलो, जनता दल, कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके हैं. साथ ही वे स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के बेटे हैं.

Hisar Lok Sabha Seat Candidates
हिसार में ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला

इनेलो सुनैना चौटाला को उतरेगी मैदान में!: एक तरफ बीजेपी ने लोकसभा हिसार सीट से रणजीत चौटाला को मैदान से उतार दिया है तो वहीं इनेलो यानी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को मैदान में उतरने की तैयारी में है. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. सुनैना चौटाला रिश्ते में रणजीत चौटाला की बहु लगती हैं. ऐसे में अगर सुनैना मैदान में उतरती हैं तो उनका मुकाबला ससुर रणजीत चौटाला से होगा.

जेजेपी नैना चौटाला को उतार सकती है मैदान में!: वहीं, इनेलो से अलग होकर बनी जेजेपी यानी जननायक जनता पार्टी भी जिस चेहरे को हिसार सीट पर मैदान में उतरने की तैयारी में है, वह हैं पार्टी की विधायक नैना चौटाला. नैना चौटाला बाढड़ा सीट से विधायक हैं. उनके पति अजय चौटाला जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनके बेटे दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. वहीं, दूसरे बेटे दिग्विजय चौटाला पार्टी के प्रधान महासचिव हैं.

Chaudhary Devi Lal family tree.
चौधरी देवीलाल का वंशवृक्ष.

कौन हैं नैना, सुनैना और रणजीत चौटाला से कैसे है ससुर का रिश्ता?: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला हैं. इनेलो में टूट के बाद अभय चौटाला इनेलो और अजय चौटाला जननायक जनता पार्टी संभाल रहे हैं. नैना चौटाला अजय चौटाला की धर्मपत्नी हैं. वहीं, ओम प्रकाश चौटाला के दूसरे भाई की बहू सुनैना चौटाला हैं. इन दोनों के रिश्ते में रणजीत चौटाला ससुर लगते हैं. दरअसल देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के चार बेटे थे. ओमप्रकाश चौटाला, प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह चौटाला और चौधरी जगदीश. इस तरह से रणजीत सिंह चौटाला और नैना चौटाला एवं सुनैना चौटाला के बीच सास और ससुर का रिश्ता है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, 111 नामों का ऐलान, हरियाणा के 4 नाम भी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: नवीन जिंदल का कांग्रेस से 'चट' इस्तीफा, 'पट' BJP की जॉइन, कुरुक्षेत्र से मिला टिकट

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बजने के साथ ही दिन प्रतिदिन हरियाणा में सियासी तापमान बढ़ने लगा है. बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उताकर फिर से क्लीन स्वीप की तैयारी में जुट गई है. वहीं, इस बार हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इस बार सियासी गलियारों में सबसे अहम हो सकती है. इस सीट पर ससुर और बहुओं का मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में यह लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट बन सकती है. वैसे भी यह सीट हरियाणा की सियासत में हमेशा अहम रही है. वहीं, अब इस सीट पर चौटाला परिवार की जंग भी देखने को मिल सकती है.

बीजेपी ने रणजीत चौटाला को उतारा मैदान में: रविवार (24 मार्च) देर शाम बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से कुछ देर पहले हरियाणा के निर्दलीय विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला सिरसा में बीजेपी में शामिल हुए. उसके बाद वे बीजेपी के हिसार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार भी बन गए. 2019 में निर्दलीय विधायक बने फिर मनोहर सरकार और अब नायब सैनी सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री बने. इससे पहले भी वे राज्यसभा सदस्य और विधायक और मंत्री रह चुके हैं. वे इनेलो, जनता दल, कांग्रेस और बीजेपी में रह चुके हैं. साथ ही वे स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के बेटे हैं.

Hisar Lok Sabha Seat Candidates
हिसार में ससुर और बहुओं के बीच मुकाबला

इनेलो सुनैना चौटाला को उतरेगी मैदान में!: एक तरफ बीजेपी ने लोकसभा हिसार सीट से रणजीत चौटाला को मैदान से उतार दिया है तो वहीं इनेलो यानी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला को मैदान में उतरने की तैयारी में है. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. सुनैना चौटाला रिश्ते में रणजीत चौटाला की बहु लगती हैं. ऐसे में अगर सुनैना मैदान में उतरती हैं तो उनका मुकाबला ससुर रणजीत चौटाला से होगा.

जेजेपी नैना चौटाला को उतार सकती है मैदान में!: वहीं, इनेलो से अलग होकर बनी जेजेपी यानी जननायक जनता पार्टी भी जिस चेहरे को हिसार सीट पर मैदान में उतरने की तैयारी में है, वह हैं पार्टी की विधायक नैना चौटाला. नैना चौटाला बाढड़ा सीट से विधायक हैं. उनके पति अजय चौटाला जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनके बेटे दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. वहीं, दूसरे बेटे दिग्विजय चौटाला पार्टी के प्रधान महासचिव हैं.

Chaudhary Devi Lal family tree.
चौधरी देवीलाल का वंशवृक्ष.

कौन हैं नैना, सुनैना और रणजीत चौटाला से कैसे है ससुर का रिश्ता?: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला हैं. इनेलो में टूट के बाद अभय चौटाला इनेलो और अजय चौटाला जननायक जनता पार्टी संभाल रहे हैं. नैना चौटाला अजय चौटाला की धर्मपत्नी हैं. वहीं, ओम प्रकाश चौटाला के दूसरे भाई की बहू सुनैना चौटाला हैं. इन दोनों के रिश्ते में रणजीत चौटाला ससुर लगते हैं. दरअसल देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के चार बेटे थे. ओमप्रकाश चौटाला, प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह चौटाला और चौधरी जगदीश. इस तरह से रणजीत सिंह चौटाला और नैना चौटाला एवं सुनैना चौटाला के बीच सास और ससुर का रिश्ता है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, 111 नामों का ऐलान, हरियाणा के 4 नाम भी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: नवीन जिंदल का कांग्रेस से 'चट' इस्तीफा, 'पट' BJP की जॉइन, कुरुक्षेत्र से मिला टिकट

Last Updated : Mar 25, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.