ETV Bharat / bharat

आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले उज्जवल निकम को BJP ने दिया टिकट, पूनम महाजन का पत्ता कटा - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

BJP Fields Ujjwal Nikam: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. खबर के मुताबिक, इस बार बीजेपी ने इस सीट से उज्जवल निकम को कैंडिडेट घोषित किया है. वरिष्ठ सरकारी वकील निकम 26/11 मुंबई हमले के मामले सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकार की ओर से केस लड़ चुके हैं. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया हैं.

11
11
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:23 PM IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में इस सीट से बीजेपी नेता पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. खबर के मुताबिक, बीजेपी ने पूनम महाजन का टिकट काट दिया है. पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी हैं. पूनम महाजन ने 2014 में, दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी, मौजूदा सांसद प्रिया दत्त को हराकर मुंबई उत्तर मध्य सीट से जीत हासिल की थी. पूनम ने इस सफलता को 2019 में फिर से दोहराया था. बता दें कि अजमल कसाब केस में उज्जवल निकम सरकारी वकील थे. निकम ने ही मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलवाई थी.

देश की सेवा करने के लिए राजनीति से जुड़े, उज्जवल निकम बोले
बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने के बाद उज्जवल निकम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि, राजनीति से समाज और राष्ट्र की सेवा होती है...ये नया फंडा वे जरूर अपनाएंगे. उज्जवल निगम वर्षा गायकवाड के खिलाफ चुनाव मैदान में है, इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए निकम ने आगे कहा कि, वर्षा सीनियर मेंबर हैं.

बीजेपी ने उज्जवल निकम पर जताया भरोसा, पूनम महाजन का काटा टिकट
सरकारी वकील उज्जवल निकम ने 2008 में हुए 26/11 हमले के अलावा मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके के आतंकी हमले के दोषियों सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामले में अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर सजा दिलवा चुके हैं. अब राजनीति में एंट्री लेने के बाद उज्जवल निकम बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोकेंगे.

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर होगा जबर्दस्त मुकाबला!
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया हैं. अब इस सीट पर उज्जवल निकम वर्सेज वर्षा गायकवाड देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. मुंबई उत्तर-मध्य में 20 मई को मतदान होगा.

भाजपा की 15वीं सूची में सिर्फ उज्जवल निकम का नाम
भाजपा ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवार की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी ने एकमात्र उज्जवल निकम के नाम का ऐलान किया. सूत्रों की माने तो देश के प्रसिद्ध सरकारी वकील उज्जवल निकम के नाम पर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी. जिसके बाद 27 अप्रैल को बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उज्जवल निकम को प्रत्याशी घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार को तेजी देने को तैयार किया केंद्रीय वॉर रूम

मुंबई: लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में इस सीट से बीजेपी नेता पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. खबर के मुताबिक, बीजेपी ने पूनम महाजन का टिकट काट दिया है. पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी हैं. पूनम महाजन ने 2014 में, दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी, मौजूदा सांसद प्रिया दत्त को हराकर मुंबई उत्तर मध्य सीट से जीत हासिल की थी. पूनम ने इस सफलता को 2019 में फिर से दोहराया था. बता दें कि अजमल कसाब केस में उज्जवल निकम सरकारी वकील थे. निकम ने ही मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलवाई थी.

देश की सेवा करने के लिए राजनीति से जुड़े, उज्जवल निकम बोले
बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने के बाद उज्जवल निकम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि, राजनीति से समाज और राष्ट्र की सेवा होती है...ये नया फंडा वे जरूर अपनाएंगे. उज्जवल निगम वर्षा गायकवाड के खिलाफ चुनाव मैदान में है, इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए निकम ने आगे कहा कि, वर्षा सीनियर मेंबर हैं.

बीजेपी ने उज्जवल निकम पर जताया भरोसा, पूनम महाजन का काटा टिकट
सरकारी वकील उज्जवल निकम ने 2008 में हुए 26/11 हमले के अलावा मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके के आतंकी हमले के दोषियों सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामले में अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर सजा दिलवा चुके हैं. अब राजनीति में एंट्री लेने के बाद उज्जवल निकम बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोकेंगे.

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर होगा जबर्दस्त मुकाबला!
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया हैं. अब इस सीट पर उज्जवल निकम वर्सेज वर्षा गायकवाड देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. मुंबई उत्तर-मध्य में 20 मई को मतदान होगा.

भाजपा की 15वीं सूची में सिर्फ उज्जवल निकम का नाम
भाजपा ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवार की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी ने एकमात्र उज्जवल निकम के नाम का ऐलान किया. सूत्रों की माने तो देश के प्रसिद्ध सरकारी वकील उज्जवल निकम के नाम पर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी. जिसके बाद 27 अप्रैल को बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उज्जवल निकम को प्रत्याशी घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार को तेजी देने को तैयार किया केंद्रीय वॉर रूम

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.