ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड Exit Poll में बीजेपी IN, कांग्रेस OUT, क्लीप स्वीप कर रही भाजपा! सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया - Uttarakhand Exit Polls 2024

Exit Polls 2024, Exit Polls Result 2024, General Election 2024 Exit Polls, Lok Sabha Exit Poll Results 2024, Uttarakhand Lok Sabha Exit Poll 2024, Garhwal Lok Sabha Exit Poll, Haridwar Lok Sabha Exit Poll, Almora Lok Sabha Exit Poll, Tehri Lok Sabha Exit Poll, Nainital-Udham Singh Nagar Lok Sabha Exit Poll: देशभर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिक गई हैं. ऐसे में ईटीवी भारत भी अपने पाठकों के लिए एग्जिट पोल लेकर आया है.

UTTARAKHAND EXIT POLLS 2024
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:18 PM IST

देहरादून: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. आज आखिरी चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर लगी है. उत्तराखंड लोकसभा के पाचों सीटों के एग्जिट पोल की बात करें को इनमें बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को उत्तराखंड में सफलता मिलती नहीं दिख रही है.

न्यूज़ 24-चाणक्य ने बीजेपी को दी पांचों सीटें: न्यूज़ 24-चाणक्य के सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. न्यूज़ 24-चाणक्य के सर्वे में उत्तराखंड का पांचों सीटें पर कमल खिलने जा रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी न्यूज़ 24-चाणक्य का सर्वे सही साबित हुआ था.

EXIT POLLS 2024
लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल (ETV Bharat) (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल: इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को पांचों सीटें मिल रही हैं. हालांकि उत्तरखंड में इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत बढ़ा है. इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी वोट मिल रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को 61 फीसदी वोट मिल रहा है.

टाइम्स नाउ के सर्वे में भी बीजेपी आगे: टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे ने भी उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा के खाते में डाली है. यहां भी कांग्रेस के खाते में कुछ भी जाता नहीं दिख रहा है.

नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत: नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल सर्वे ने उत्तराखंड में पांचों सीटें बीजेपी को दी हैं. नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस के हाथ मायूसी लगी है.

एग्जिट पोल पर सीएम धामी का रिएक्शन: एग्जिट पोल पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया भी आई है. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में ये जीत ऐतिहासिक होगी. सीएम धामी ने कहा लगभग सभी एक्ज़िट पोल्स भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत को दिखा रहे हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि 4 जून को आने वाले नतीजों में हमे इससे भी बड़ी विजय प्राप्त होगी.

2019 में के एग्जिट पोल: 2019 में के एग्जिट पोल के नतीजों में इंडिया टुडे-एक्सिस ने भाजपा को 5, कांग्रेस 1 सीट दी थी. सीएनएन आईबीएन -आईपीएसओएस ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी. एबीपी-एसी नीलसन ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी. न्यूज़ 24-चाणक्य ने भाजपा को 5 सीटें दी थी. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा को 4, सीटें दी थी. टाइम्स नाउ-वीएमआर ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष मतदाता और 49.36 फीसदी महिला वोटर्स ने हिस्सा लिया. प्रदेश में कुल 8337914 मतदाता हैं. जिसमें से मात्र 4772484 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होना है.

2022 विधानसभा चुनाव में जीती बीजेपी:उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा के चुनाव हुए. 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. 10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए, जिसमें बीजेपी ने इतिहास रचते हुए कई मिथक तोड़े. 2022 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीती. कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 19 सीटें मिली. 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा को 2 सीटें मिली. इस साल 2 निर्दलीय भी चुनकर विधानसभा पहुंचे.

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने किया क्लीन स्वीप: साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 61.88 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें बीजेपी को 61.01 फीसदी वोट मिले थे. अगर वोटों की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी को कुल 29,54,833 वोट मिले. इन चुनावों में कांग्रेस को 31.40 फीसदी वोट मिले. वोटों में इसकी संख्या 15,20,767 लाख थी.साल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 3 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ. बीजेपी को 5.71 फीसदी वोटों का फायदा हुआ.

पढे़ं-2022 चुनाव में टूटे मिथक, आंकड़ों में बीजेपी को हुआ नुकसान, 2019 में तीन लाख के औसत से हारी थी कांग्रेस - Election Statistics Series

देहरादून: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. आज आखिरी चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल पर लगी है. उत्तराखंड लोकसभा के पाचों सीटों के एग्जिट पोल की बात करें को इनमें बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को उत्तराखंड में सफलता मिलती नहीं दिख रही है.

न्यूज़ 24-चाणक्य ने बीजेपी को दी पांचों सीटें: न्यूज़ 24-चाणक्य के सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. न्यूज़ 24-चाणक्य के सर्वे में उत्तराखंड का पांचों सीटें पर कमल खिलने जा रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी न्यूज़ 24-चाणक्य का सर्वे सही साबित हुआ था.

EXIT POLLS 2024
लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल (ETV Bharat) (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल: इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को पांचों सीटें मिल रही हैं. हालांकि उत्तरखंड में इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत बढ़ा है. इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी वोट मिल रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को 61 फीसदी वोट मिल रहा है.

टाइम्स नाउ के सर्वे में भी बीजेपी आगे: टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे ने भी उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा के खाते में डाली है. यहां भी कांग्रेस के खाते में कुछ भी जाता नहीं दिख रहा है.

नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत: नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल सर्वे ने उत्तराखंड में पांचों सीटें बीजेपी को दी हैं. नेटवर्क 18 के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस के हाथ मायूसी लगी है.

एग्जिट पोल पर सीएम धामी का रिएक्शन: एग्जिट पोल पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया भी आई है. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में ये जीत ऐतिहासिक होगी. सीएम धामी ने कहा लगभग सभी एक्ज़िट पोल्स भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत को दिखा रहे हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि 4 जून को आने वाले नतीजों में हमे इससे भी बड़ी विजय प्राप्त होगी.

2019 में के एग्जिट पोल: 2019 में के एग्जिट पोल के नतीजों में इंडिया टुडे-एक्सिस ने भाजपा को 5, कांग्रेस 1 सीट दी थी. सीएनएन आईबीएन -आईपीएसओएस ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी. एबीपी-एसी नीलसन ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी. न्यूज़ 24-चाणक्य ने भाजपा को 5 सीटें दी थी. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा को 4, सीटें दी थी. टाइम्स नाउ-वीएमआर ने भाजपा को 4, कांग्रेस को 1 सीट दी थी.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष मतदाता और 49.36 फीसदी महिला वोटर्स ने हिस्सा लिया. प्रदेश में कुल 8337914 मतदाता हैं. जिसमें से मात्र 4772484 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे में पांचों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होना है.

2022 विधानसभा चुनाव में जीती बीजेपी:उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा के चुनाव हुए. 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. 10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए, जिसमें बीजेपी ने इतिहास रचते हुए कई मिथक तोड़े. 2022 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीती. कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 19 सीटें मिली. 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा को 2 सीटें मिली. इस साल 2 निर्दलीय भी चुनकर विधानसभा पहुंचे.

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने किया क्लीन स्वीप: साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 61.88 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसमें बीजेपी को 61.01 फीसदी वोट मिले थे. अगर वोटों की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी को कुल 29,54,833 वोट मिले. इन चुनावों में कांग्रेस को 31.40 फीसदी वोट मिले. वोटों में इसकी संख्या 15,20,767 लाख थी.साल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 3 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ. बीजेपी को 5.71 फीसदी वोटों का फायदा हुआ.

पढे़ं-2022 चुनाव में टूटे मिथक, आंकड़ों में बीजेपी को हुआ नुकसान, 2019 में तीन लाख के औसत से हारी थी कांग्रेस - Election Statistics Series

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.