पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना जैसे-जेसे आगे बढ़ रही है, पूरे देश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. मतगणना के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार मुकाबला बेहद ही नजदीकी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये आ रही है कि सोनिया गांधी के करीबी नेता बिहार के मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी नीतीश से संपर्क किया है.
बिहार में सबसे बड़ा दल बन सकता है जेडीयूः बिहार में जो रुझान मिल रहे हैं उसके अनुसार NDA 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रहा है, बीजेपी 13, एलजेपीआर और HAM को एक सीट पर बढ़त हासिल है. जेडीयू की इस सफलता के बाद नये समीकरण के भी कयास शुरू हो गये हैं.
नीतीश कुमार के संपर्क में सोनिया गांधी के करीबी,सूत्रः चुनावी नतीजों के बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के कई करीबी नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह की लड़ाई दिख रही है उसमें नीतीश कुमार की भूमिका बेहद ही अहम हो सकती है.
INDI गठबंधन बनाने में थी नीतीश की अहम भूमिकाः बता दें कि बिहार के सीए नीतीश कुमार ने ही सबसे पहले विपक्षी एकता की मुहिम छेड़ी थी और बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को गोलबंद किया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना स्टैंड बदल दिया और NDA के साथ चले गये. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज होने लगी है कि सीएम नीतीश कुमार नया 'खेला' कर सकते हैं.
तेजस्वी ने भी दिया था बयानः जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान की भी चर्चा तेज हो गयी है, जब चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि 4 जून को रिजल्ट आने के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेनेवाले हैं. हालांकि जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी के बयान को सिरे से खारिज कर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था.
बीजेपी के बहुमत नहीं मिलने पर बन सकते हैं नये समीकरणः फिलहाल जिस तरह से रुझान आ रहे हैं उससे NDA की सत्ता में वापसी होती तो दिख रही है लेकिन ये बात भी करीब-करीब साफ हो गयी है कि इस बार बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिल पाएगा. ऐसे में ये देखना अहम होगा कि बीजेपी के सहयोगी कितनी मजबूती से बीजेपी के साथ खड़े रहते हैं.
क्या बोले जेडीयू प्रवक्ता?: हालांकि जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि वह एनडीए में बने रहेंगे. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं. हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. जेडीयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार एनडीए में अपनी आस्था का इजहार करता है और हम एनडीए में ही बने रहेंगे.'