पटना: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं और थोड़ी देर में परिणाम भी आ जाएंगे. इस बार बिहार में बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. सबसे ज्यादा चर्चा तीन सीटों की हो रही है. आरा, उजियारपुर और बेगूसराय इन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है. आरा से आरा से आरके सिंह, उजियारपुर में नित्यानंद राय और बेगूसराय में गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं.
आरा से आरके सिंह पिछड़े: फिलहाल रुझानों में आरा सीट से एनडीए प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पीछे हैं. यहां से सीपीआईएमएल के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद आगे चल रहे हैं. इस सीट से 2014 और 2019 में आरके सिंह ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार हैट्रिक लगाना उनके लिए आसान नहीं दिख रहा है.
नित्यानंद लगा पाएंगे हैट्रिक?: एनडीए से भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को महागठबंधन से राजद प्रत्याशी आलोक मेहता ने पछाड़ दिया है. नित्यानंद राय लगातार दो बार उजियारपुर से जीत दर्ज कर चुरे हैं और इस बार हैट्रिक लगाने की उनकी कोशिश है. बता दें कि 2014 में आरजेडी के आलोक मेहता को नित्यानंद ने मात दी थी और 2019 में आएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा को हराया था.
बेगूसराय में गिरिराज सिंह पीछे: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी बेगूसराय सीट बचा पाते हैं या नहीं इसपर संशय बना हुआ है. पांचवें राउंट तक गिरिराज सिंह 3636 वोट से पीछे हैं. सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय इस सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. 2019 में गिरिराज सिंह ने सीपीआई में रहे उम्मीदवार कन्हैया कुमार को हराया था. इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.