ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव में कितने निर्दलीय उम्मीदवार जीते-कितनों की हुई जमानत जब्त - Performance of Independent Candidate

Deposits forfeited of Independent: अब तक के हुए लोकसभा चुनावों में कितने उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

Performance Of Independent Candidates
कितने उम्मीदवारों का कब-कब हुआ जमानत जब्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 3:19 PM IST

हैदराबादः ज्यादातर लोग जो राजनीति में लोकसभा चुनाव लड़कर विधायक-सांसद बनना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को न राष्ट्रीय दलों न ही क्षेत्रीय दलों से टिकट मिल पाता है. इनमें कई लोग अपने बल पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरते हैं. इनमें महज कुछ लोग चुनाव जीत पाते हैं. 1952 से 2019 तक 1957 में सबसे अधिक 42 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे थे. निर्दलीय उम्मीदवारों में ज्यादतर उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो जाते हैं.

Lok Sabha Election Result
निर्दलीय उम्मीदवार का प्रदर्शन (ETV Bharat)
Lok Sabha Election Result
लोकसभा चुनाव 2019 प्रदर्शन (ETV Bharat)
Lok Sabha Election Result
लोकसभा चुनाव 2014 प्रदर्शन (ETV Bharat)
Lok Sabha Election Result
लोकसभा चुनाव 2009 प्रदर्शन (ETV Bharat)
  1. 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में 3461 उम्मीदवार मैदान में थे. 04 निर्दलीय सांसद चुने गये थे. वहीं 3449 उम्मीदवार चुनाव में जमानत नहीं बचा पाये.
  2. 2014 में 16वीं लोकसभा चुनाव के लिए 3234 निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. महज 03 निर्दलीय संसद भवन पहुंच पाये. वहीं 3218 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  3. 2009 में 15वीं लोकसभा के चुनाव में 3831 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में 09 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे. वहीं 3806 उम्मीदवारों के जमानत बचाने के लिए भी मत नहीं जुटा पाये.
  4. 2009 में 15 वीं लोकसभा चुनाव के लिए 3831 लोग निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. 09 उम्मीदवार निर्वाचित हुए 3806 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
  5. 2004 में 14वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के दौरान 2385 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. महज 05 सफल हुए. दूसरी ओर 2370 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  6. 1999 में 13वें लोकसभा चुनाव में 1945 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़े. 06 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे. वहीं 1928 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
  7. 1998 में 12वीं लोकसभा चुनाव के लिए 1915 निर्दलीय उम्मीदवारों मैदान में उतरे थे. 06 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे. वहीं 1898 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  8. 1996 में 11वीं लोकसभा चुनाव के दौरान 10635 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. महज 09 उम्मीदवार ही संसद पहुंचने में सफल रहे थे. 10604 जमानत भी नहीं बचा पाये थे.
  9. 1991 में 10वीं लोकसभा चुनाव के दौरान 5546 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 05 निर्दलीय ही सांसद बनने में सफल रहे. 3752 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  10. 1989 में नवीं लोकसभा चुनाव के दौरान 3712 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 3672 जमानत भी नहीं बचा पाये थे. 12 निर्दलीय संसद पहुंचने में सफल रहे थे.
  11. 1984-85 में आठवें लोकसभा चुनाव में 3797 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 3752 उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाये थे. महज 05 उम्मीदवार संसद में पहुंचने में सफल रहे थे.
  12. 1980 में सातवें लोकसभा चुनाव के दौरान 2826 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. 09 उम्मीदवार सांसद निर्वाचित हुए थे. वहीं 2794 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये थे.
  13. 1977 में छठे लोकसभा चुनाव के दौरान 09 निर्दलीय संसद पहुंचने में सफल हुए थे. इस चुनाव में कुल 2794 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 1224 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे.
  14. 1971 में पांचवीं लोकसभा चुनाव के दौरान 14 निर्दलीय संसद पहुंचने में सफल हुए थे. इस चुनाव में 1134 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 1066 के जमानत जब्त हो गये थे.
  15. 1967 में हुए लोक सभा चुनाव में 35 निर्दलीय उम्मीदवार संसद पहुंचने में सफल रहे थे. वहीं 747 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे. इस चुनाव में कुल 866 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
  16. 1962 में तीसरे लोकसभा चुनाव में 20 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे थे. वहीं 378 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे. इस चुनाव में 479 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.
  17. 1957 में हुए दूसरे लोकसभा चुनाव में रिकार्ड 42 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल हुए थे. 324 उम्मीदवारों का जमानत जब्त हो गया था. चुनाव मैदान में कुल 481 निर्दलीय मैदान में थे.
  18. 1952 में पहले लोकसभा चुनाव में 37 निर्दलीय सांसद चुने गये थे. 360 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे. इस चुनाव में 533 उम्मीदवार मैदान में थे.

पहला लोकसभा चुनाव 1951-52

  1. कुल उम्मीदवार-1874
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-533
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-37
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-360

दूसरा लोकसभा चुनाव-1957

  1. कुल उम्मीदवार-1519
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-481
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-42
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-324

तीसरा लोकसभा चुनाव 1962

  1. कुल उम्मीदवार-1985
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-479
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-20
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-378

चौथा लोकसभा चुनाव 1967

  1. कुल उम्मीदवार-2369
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-866
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-35
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-747

पांचवां लोकसभा चुनाव 1971

  1. कुल उम्मीदवार-2748
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-1134
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-14
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-1066

छठा लोकसभा चुनाव 1977

  1. कुल उम्मीदवार-2439
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-1224
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-2794

सातवां लोकसभा चुनाव 1980

  1. कुल उम्मीदवार-4629
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-2826
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-2794

आठवीं लोकसभा चुनाव 1984-85

  1. कुल उम्मीदवार-5492
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-3797
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-5
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3752

नौवीं लोकसभा चुनाव 1989

कुल उम्मीदवार-6150

निर्दलीय उम्मीदवार-3712

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-12

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3672

10वीं लोकसभा चुनाव 1991

कुल उम्मीदवार-8749

निर्दलीय उम्मीदवार-5546

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-5

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-5529

11वीं लोकसभा चुनाव 1996

कुल उम्मीदवार-13952

निर्दलीय उम्मीदवार-10635

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-10604

12वीं लोकसभा चुनाव 1998

कुल उम्मीदवार-4750

निर्दलीय उम्मीदवार1915

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-6

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-1898

13वें लोकसभा चुनाव 1999

  1. कुल उम्मीदवार-4648
  2. निर्दलीय उम्मीदवार1945
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-6
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-1928

14वीं लोकसभा चुनाव 2004

  1. कुल उम्मीदवार-5435
  2. निर्दलीय उम्मीदवार2385
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-5
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-2370

15वीं लोकसभा चुनाव 2009

  1. कुल उम्मीदवार8070
  2. निर्दलीय उम्मीदवार3831
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3806

16वीं लोकसभा चुनाव 2014

  1. कुल उम्मीदवा-8251
  2. निर्दलीय उम्मीदवार3234
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-3
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3218

17वीं लोकसभा चुनाव 2019

  1. कुल उम्मीदवार-8054
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-3461
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-4
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3449

18वीं लोकसभा चुनाव 2024

  1. कुल उम्मीदवार-8360
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-3915
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-7
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त--

ये भी पढ़ें

महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना जारी, तमिलनाडु में स्ट्रांग रूम की चाबी खोई - Lok Sabha Election Results 2024

1962-2019 तक सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों पर एक नजर - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

जानें एक संसद सदस्य को कितना मिलता है मासिक वेतन, भत्ता और सुविधाएं - Lok Sabha Election Results 2024

1962-2019 तक हुए आम चुनावों में रिकार्ड मतों से जीतने वाले उम्मीदवारों पर एक नजर - LOK SABHA ELECTION RESULTs 2024

हैदराबादः ज्यादातर लोग जो राजनीति में लोकसभा चुनाव लड़कर विधायक-सांसद बनना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को न राष्ट्रीय दलों न ही क्षेत्रीय दलों से टिकट मिल पाता है. इनमें कई लोग अपने बल पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरते हैं. इनमें महज कुछ लोग चुनाव जीत पाते हैं. 1952 से 2019 तक 1957 में सबसे अधिक 42 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे थे. निर्दलीय उम्मीदवारों में ज्यादतर उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो जाते हैं.

Lok Sabha Election Result
निर्दलीय उम्मीदवार का प्रदर्शन (ETV Bharat)
Lok Sabha Election Result
लोकसभा चुनाव 2019 प्रदर्शन (ETV Bharat)
Lok Sabha Election Result
लोकसभा चुनाव 2014 प्रदर्शन (ETV Bharat)
Lok Sabha Election Result
लोकसभा चुनाव 2009 प्रदर्शन (ETV Bharat)
  1. 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में 3461 उम्मीदवार मैदान में थे. 04 निर्दलीय सांसद चुने गये थे. वहीं 3449 उम्मीदवार चुनाव में जमानत नहीं बचा पाये.
  2. 2014 में 16वीं लोकसभा चुनाव के लिए 3234 निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. महज 03 निर्दलीय संसद भवन पहुंच पाये. वहीं 3218 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  3. 2009 में 15वीं लोकसभा के चुनाव में 3831 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में 09 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे. वहीं 3806 उम्मीदवारों के जमानत बचाने के लिए भी मत नहीं जुटा पाये.
  4. 2009 में 15 वीं लोकसभा चुनाव के लिए 3831 लोग निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. 09 उम्मीदवार निर्वाचित हुए 3806 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
  5. 2004 में 14वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के दौरान 2385 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. महज 05 सफल हुए. दूसरी ओर 2370 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  6. 1999 में 13वें लोकसभा चुनाव में 1945 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़े. 06 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे. वहीं 1928 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
  7. 1998 में 12वीं लोकसभा चुनाव के लिए 1915 निर्दलीय उम्मीदवारों मैदान में उतरे थे. 06 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे. वहीं 1898 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  8. 1996 में 11वीं लोकसभा चुनाव के दौरान 10635 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. महज 09 उम्मीदवार ही संसद पहुंचने में सफल रहे थे. 10604 जमानत भी नहीं बचा पाये थे.
  9. 1991 में 10वीं लोकसभा चुनाव के दौरान 5546 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 05 निर्दलीय ही सांसद बनने में सफल रहे. 3752 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये.
  10. 1989 में नवीं लोकसभा चुनाव के दौरान 3712 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 3672 जमानत भी नहीं बचा पाये थे. 12 निर्दलीय संसद पहुंचने में सफल रहे थे.
  11. 1984-85 में आठवें लोकसभा चुनाव में 3797 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 3752 उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाये थे. महज 05 उम्मीदवार संसद में पहुंचने में सफल रहे थे.
  12. 1980 में सातवें लोकसभा चुनाव के दौरान 2826 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे. 09 उम्मीदवार सांसद निर्वाचित हुए थे. वहीं 2794 उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाये थे.
  13. 1977 में छठे लोकसभा चुनाव के दौरान 09 निर्दलीय संसद पहुंचने में सफल हुए थे. इस चुनाव में कुल 2794 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 1224 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे.
  14. 1971 में पांचवीं लोकसभा चुनाव के दौरान 14 निर्दलीय संसद पहुंचने में सफल हुए थे. इस चुनाव में 1134 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 1066 के जमानत जब्त हो गये थे.
  15. 1967 में हुए लोक सभा चुनाव में 35 निर्दलीय उम्मीदवार संसद पहुंचने में सफल रहे थे. वहीं 747 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे. इस चुनाव में कुल 866 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
  16. 1962 में तीसरे लोकसभा चुनाव में 20 निर्दलीय सांसद बनने में सफल रहे थे. वहीं 378 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे. इस चुनाव में 479 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.
  17. 1957 में हुए दूसरे लोकसभा चुनाव में रिकार्ड 42 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल हुए थे. 324 उम्मीदवारों का जमानत जब्त हो गया था. चुनाव मैदान में कुल 481 निर्दलीय मैदान में थे.
  18. 1952 में पहले लोकसभा चुनाव में 37 निर्दलीय सांसद चुने गये थे. 360 उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गये थे. इस चुनाव में 533 उम्मीदवार मैदान में थे.

पहला लोकसभा चुनाव 1951-52

  1. कुल उम्मीदवार-1874
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-533
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-37
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-360

दूसरा लोकसभा चुनाव-1957

  1. कुल उम्मीदवार-1519
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-481
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-42
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-324

तीसरा लोकसभा चुनाव 1962

  1. कुल उम्मीदवार-1985
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-479
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-20
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-378

चौथा लोकसभा चुनाव 1967

  1. कुल उम्मीदवार-2369
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-866
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-35
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-747

पांचवां लोकसभा चुनाव 1971

  1. कुल उम्मीदवार-2748
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-1134
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-14
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-1066

छठा लोकसभा चुनाव 1977

  1. कुल उम्मीदवार-2439
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-1224
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-2794

सातवां लोकसभा चुनाव 1980

  1. कुल उम्मीदवार-4629
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-2826
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-2794

आठवीं लोकसभा चुनाव 1984-85

  1. कुल उम्मीदवार-5492
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-3797
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-5
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3752

नौवीं लोकसभा चुनाव 1989

कुल उम्मीदवार-6150

निर्दलीय उम्मीदवार-3712

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-12

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3672

10वीं लोकसभा चुनाव 1991

कुल उम्मीदवार-8749

निर्दलीय उम्मीदवार-5546

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-5

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-5529

11वीं लोकसभा चुनाव 1996

कुल उम्मीदवार-13952

निर्दलीय उम्मीदवार-10635

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-10604

12वीं लोकसभा चुनाव 1998

कुल उम्मीदवार-4750

निर्दलीय उम्मीदवार1915

निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-6

निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-1898

13वें लोकसभा चुनाव 1999

  1. कुल उम्मीदवार-4648
  2. निर्दलीय उम्मीदवार1945
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-6
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-1928

14वीं लोकसभा चुनाव 2004

  1. कुल उम्मीदवार-5435
  2. निर्दलीय उम्मीदवार2385
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-5
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-2370

15वीं लोकसभा चुनाव 2009

  1. कुल उम्मीदवार8070
  2. निर्दलीय उम्मीदवार3831
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-9
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3806

16वीं लोकसभा चुनाव 2014

  1. कुल उम्मीदवा-8251
  2. निर्दलीय उम्मीदवार3234
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-3
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3218

17वीं लोकसभा चुनाव 2019

  1. कुल उम्मीदवार-8054
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-3461
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-4
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त-3449

18वीं लोकसभा चुनाव 2024

  1. कुल उम्मीदवार-8360
  2. निर्दलीय उम्मीदवार-3915
  3. निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार-7
  4. निर्दलीय उम्मीदवार जिनके जमानत हुए जब्त--

ये भी पढ़ें

महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना जारी, तमिलनाडु में स्ट्रांग रूम की चाबी खोई - Lok Sabha Election Results 2024

1962-2019 तक सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों पर एक नजर - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

जानें एक संसद सदस्य को कितना मिलता है मासिक वेतन, भत्ता और सुविधाएं - Lok Sabha Election Results 2024

1962-2019 तक हुए आम चुनावों में रिकार्ड मतों से जीतने वाले उम्मीदवारों पर एक नजर - LOK SABHA ELECTION RESULTs 2024

Last Updated : Jun 5, 2024, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.