हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार 4 जून को घोषित किए जाएंगे. देशभर की निगाहें इस बार चुनाव नतीजों पर टिकी हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. हर बार की तरह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम मतों की काउंटिंग होगी. लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.
इस बार, 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 पर चुनाव कराया गया. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर यहां मतदान नहीं हुआ. चुनाव आयोग का कहना है कि लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं में भाग लिया, जो विश्व रिकॉर्ड है. सीईसी राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हिंसा नहीं हुई.
वहीं, मतगणना से एक दिन पहले राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है. सभी पार्टियों ने मतगणना को लेकर खास तैयारी की है. भाजपा और अन्य दलों के नेता मतगणना और नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इधर खबर है कि सत्तारूढ़ भाजपा के खेमे में अभी से जीत का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दल भी 295 सीटों पर जीत को लेकर अपने आकलन पर दृढ़ हैं और चुनाव नतीजों के बाद की तैयारी चल रही है.
एग्जिट पोल में मोदी सरकार की हैट्रिक
नतीजों को लेकर पूर्वानुमान की बात करें तो अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा-एनडीए को 350 से अधिक सीटों के साथ मोदी सरकार की हैट्रिट का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल में 73 वर्षीय पीएम मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को इस बार 2019 से भी ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, भाजपा के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद बहुत कम दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो भाजपा हिंदी भाषी राज्यों के साथ इस बार दक्षिण भारत में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के तृणमूल कांग्रेस को भी पीछे छोड़ने का अनुमान है. इसके अलावा ओडिशा में भाजपा सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को इस बार सत्ता से बाहर कर सकती है.
चुनाव 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. भाजपा को 303 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं. डीएमके और टीएमसी को 24-24, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू को 16, बीजेडी को 12, बसपा को 10, टीआरएस (अब बीआरएस) को 10, लोजपा को 6, सपा और एनसीपी को 5-5 और अन्य के खाते में 39 सीटें गई थीं.
यह भी पढ़ें- जानिए कब-कब गलत साबित हुए एग्जिट पोल, दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों ने चौंकाया