ETV Bharat / bharat

यूपी की 5 सबसे बड़ी और छोटी जीत, नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन भी सबसे ज्यादा घटा, देश में सबसे ज्यादा मंत्री यहीं हारे - lok sabha election results 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में भारी उलटफेर सामने आया. यूपी में जहां बीजेपी 37 सीटों पर ही सिमट गई तो वहीं कांग्रेस-सपा ने 42 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं एक सीट अन्य के खाते में गई. ऐसे में चलते जानते हैं कि आखिर यूपी में पांच सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटों के अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी कौन हैं. वहीं सबसे ज्यादा जीत का मार्जिन किस प्रत्याशी का घटा है उसके बारे में भी जानते हैं.

lok sabha election results 2024 five biggest and smallest win of bjp sp congress in up hindi news
lok sabha election results 2024 (photo credit: etv bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 8:32 AM IST

लखनऊः यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं. 2019 के चुनाव में 62 सीटें जीतने वाला एनडीए गठबंधन इस बार महज 37 सीटों पर समिट गया है. वहीं 42 सीटों पर जीत के साथ इंडिया एलायंस ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों के वोटों में भी भारी कमी देखने को मिली है. हालांकि यूपी में पांच सीटों पर बीजेपी बड़े वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं पांच सीटों पर कांटें की टक्कर देखने को मिली है. बेहद कम वोटों के अंतर से जीत के मामले में बीजेपी ने दो और सपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं यूपी में सबसे ज्यादा जीत का मार्जिन अगर किसी का घटा है तो वह काशी में नरेंद्र मोदी का. चलिए आगे विस्तार से जानते हैं इस बारे में.

यूपी की पांच रिकार्ड वोटों से जीत

प्रत्याशी जिला वोट
डॉ. महेश शर्मा (भाजपा) गौतमबुद्धनगर 559472
राहुल गांधी (कांग्रेस)रायबरेली390030

अतुल गर्ग (भाजपा)

गाजियाबाद 336965

हेमा मालिनी (भाजपा)

मथुरा 293407

डॉ. भोला सिंह (भाजपा)

बुलंदशहर 275134

यूपी के सबसे कम वोटों की जीत

अजेंद्र सिंह लोधी (सपा) हमीरपुर 2629
मुकेश राजपूत (भाजपा) फर्रुखाबाद 2678
कमलेश पासवान (भाजपा) बांसगांव 3150
रामशंकर राजभर (सपा) सलेमपुर 3573

प्रवीण पटेल (भाजपा)

फूलपुर 4332

सबसे ज्यादा जीत का मार्जिन काशी में घटा
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को 6.74 लाख वोट मिले थे. इस बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को 6.14 लाख वोट मिले हैं. उन्हें पिछली बार की तुलना में इस बार 60 हजार वोट कम मिले. इसके साथ ही उनकी जीत का मार्जिन भी तेजी से नीचे गिरा है. पिछली बार मोदी जहां 4.71 लाख के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे तो वहीं इस बार वह 1.52 लाख वोटों से जीत सके. उनकी जीत के अंतर में 3.19 लाख वोटों को कमी आई है.

पूरे देश में सबसे ज्यादा 7 मंत्री यूपी में हारे
लोकसभा चुनाव में यूपी ने एक और रिकार्ड बनाया है. इसमें पूरे देश में सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री अगर किसी प्रदेश मे हारे हैं तो वह प्रदेश भी यूपी है. फतेहपुर से पूर्व राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, अमेठी से स्मृति ईरानी, लखीमपुर खीरी से अजय कुमार मिश्र टेनी, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान और मोहन लालगंज से कौशल किशोर हार गए. पूरे देश में किसी प्रदेश में अगर केंद्रीय मंत्रियों की सर्वाधिक हार हुई है तो वह प्रदेश यूपी है.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में देखिए यूपी की 80 सीटों का रिजल्ट, जानें कहां से किस सीट से जीता

ये भी पढे़ंः हमीरपुर सीट सपा के खाते में आई, अजेंद्र सिंह लोधी ने कड़े मुकाबले में हासिल की जीत

लखनऊः यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं. 2019 के चुनाव में 62 सीटें जीतने वाला एनडीए गठबंधन इस बार महज 37 सीटों पर समिट गया है. वहीं 42 सीटों पर जीत के साथ इंडिया एलायंस ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. इस चुनाव में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों के वोटों में भी भारी कमी देखने को मिली है. हालांकि यूपी में पांच सीटों पर बीजेपी बड़े वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं पांच सीटों पर कांटें की टक्कर देखने को मिली है. बेहद कम वोटों के अंतर से जीत के मामले में बीजेपी ने दो और सपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं यूपी में सबसे ज्यादा जीत का मार्जिन अगर किसी का घटा है तो वह काशी में नरेंद्र मोदी का. चलिए आगे विस्तार से जानते हैं इस बारे में.

यूपी की पांच रिकार्ड वोटों से जीत

प्रत्याशी जिला वोट
डॉ. महेश शर्मा (भाजपा) गौतमबुद्धनगर 559472
राहुल गांधी (कांग्रेस)रायबरेली390030

अतुल गर्ग (भाजपा)

गाजियाबाद 336965

हेमा मालिनी (भाजपा)

मथुरा 293407

डॉ. भोला सिंह (भाजपा)

बुलंदशहर 275134

यूपी के सबसे कम वोटों की जीत

अजेंद्र सिंह लोधी (सपा) हमीरपुर 2629
मुकेश राजपूत (भाजपा) फर्रुखाबाद 2678
कमलेश पासवान (भाजपा) बांसगांव 3150
रामशंकर राजभर (सपा) सलेमपुर 3573

प्रवीण पटेल (भाजपा)

फूलपुर 4332

सबसे ज्यादा जीत का मार्जिन काशी में घटा
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को 6.74 लाख वोट मिले थे. इस बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को 6.14 लाख वोट मिले हैं. उन्हें पिछली बार की तुलना में इस बार 60 हजार वोट कम मिले. इसके साथ ही उनकी जीत का मार्जिन भी तेजी से नीचे गिरा है. पिछली बार मोदी जहां 4.71 लाख के अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे तो वहीं इस बार वह 1.52 लाख वोटों से जीत सके. उनकी जीत के अंतर में 3.19 लाख वोटों को कमी आई है.

पूरे देश में सबसे ज्यादा 7 मंत्री यूपी में हारे
लोकसभा चुनाव में यूपी ने एक और रिकार्ड बनाया है. इसमें पूरे देश में सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री अगर किसी प्रदेश मे हारे हैं तो वह प्रदेश भी यूपी है. फतेहपुर से पूर्व राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, अमेठी से स्मृति ईरानी, लखीमपुर खीरी से अजय कुमार मिश्र टेनी, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान और मोहन लालगंज से कौशल किशोर हार गए. पूरे देश में किसी प्रदेश में अगर केंद्रीय मंत्रियों की सर्वाधिक हार हुई है तो वह प्रदेश यूपी है.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में देखिए यूपी की 80 सीटों का रिजल्ट, जानें कहां से किस सीट से जीता

ये भी पढे़ंः हमीरपुर सीट सपा के खाते में आई, अजेंद्र सिंह लोधी ने कड़े मुकाबले में हासिल की जीत

Last Updated : Jun 5, 2024, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.