ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अमरावती लोकसभा सीट से नवनीत राणा की हार - Lok Sabha Election results 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 4:29 PM IST

Maharashtra Lok Sabha Election Result: अमरावती लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नवनीत रवि राणा को हरा दिया है.

Navneet Rana
नवनीत राणा (ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार नवनीत रवि राणा चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने शिकस्त दी है. अमरावती सीट से कुल सैंतीस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच था.

इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान हुआ था. महा विकास आघाड़ी में यह सीट कांग्रेस को मिली थी. कांग्रेस पार्टी ने यह पर बलवंत वानखड़े को उतारा था.

2019 में हासिल की थी जीत
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री रहीं नवनीत राणा बडनेरा से विधायक रवि राणा की पत्नी हैं. 2019 के चुनावों में नवनीत राणा ने शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीवार आनंदराव अडसुल को हराकर जीत हासिल की थी. राणा ने अडसुल को 36 हजार से अधिक वोटों से हराया था.

2014 में एनसीपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनावों में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में उन्होंने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगुवाई वाली केंद्र सरकार को अपना समर्थन दिया था.

इस सीट पर 1952 से लेकर 1989 तक कांग्रेस का कब्जा रहा था. इसके बाद यह सीट सीपीआई के पास चली गई. हालांकि, बाद में यह सीट कांग्रेस ने वापसी आ गई थी. वहीं, 1996 में इस सीट पर पहली बार शिवसेना ने कब्जा किया था. अगले चुनावों में यहां से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया जीती थी. इसके बाद 1999 से 2019 तक शिवसेना का कब्जा रहा. 2019 में नवनीत राणा पहली बार जीती थीं.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024: 'द रिटर्न ऑफ' चंद्रबाबू नायडू, TDP-भाजपा गठबंधन को मिला बहुमत, सीएम जगन को लगा बड़ा झटका

मुंबई: महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार नवनीत रवि राणा चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने शिकस्त दी है. अमरावती सीट से कुल सैंतीस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच था.

इस सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान हुआ था. महा विकास आघाड़ी में यह सीट कांग्रेस को मिली थी. कांग्रेस पार्टी ने यह पर बलवंत वानखड़े को उतारा था.

2019 में हासिल की थी जीत
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री रहीं नवनीत राणा बडनेरा से विधायक रवि राणा की पत्नी हैं. 2019 के चुनावों में नवनीत राणा ने शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीवार आनंदराव अडसुल को हराकर जीत हासिल की थी. राणा ने अडसुल को 36 हजार से अधिक वोटों से हराया था.

2014 में एनसीपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनावों में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में उन्होंने जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगुवाई वाली केंद्र सरकार को अपना समर्थन दिया था.

इस सीट पर 1952 से लेकर 1989 तक कांग्रेस का कब्जा रहा था. इसके बाद यह सीट सीपीआई के पास चली गई. हालांकि, बाद में यह सीट कांग्रेस ने वापसी आ गई थी. वहीं, 1996 में इस सीट पर पहली बार शिवसेना ने कब्जा किया था. अगले चुनावों में यहां से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया जीती थी. इसके बाद 1999 से 2019 तक शिवसेना का कब्जा रहा. 2019 में नवनीत राणा पहली बार जीती थीं.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024: 'द रिटर्न ऑफ' चंद्रबाबू नायडू, TDP-भाजपा गठबंधन को मिला बहुमत, सीएम जगन को लगा बड़ा झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.