नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राय बरेली और वायनाड दोनों लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने करीब राय बरेली में 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, केरल के वायनाड में भी उन्होंने साढ़े तीन लाख के अंतर से जीत दर्ज की है.
उन्होंने राय बरेली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को शिकस्त दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक राहुल गांधी को 684261 वोट मिले, जबकि सिंह 295646 वोट ही हासिल कर सके. वहीं, वायनाड में सीपीआई नेता एनी राजा को हराकर बंपर जीत दर्ज की है. राहुल गांधी वायनाड से लगातार प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहे थे.
वायनाड में हुई थी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग
बता दें कि वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के दौरान वोटिंग हुई थी. यहां 73.57 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह देश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत है. यहां पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 7,06,367 वोट हासिल करके निर्णायक जीत हासिल की थी. उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार पी पी सुनीर को हराया था, जिन्हें कुल 2,74,597 वोट मिले थे.
राय बरेली में सोनिया गांधी को मिली थी जीत
वहीं, रायबरेली में 20 मई को पांचवें चरण के दौरान वोट डाले गए थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में राय बरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 534,918 वोट मिले थे. उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 367,740 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी वाराणसी में 5,000 वोटों से पीछे, राहुल वायनाड में 13,000 से अधिक वोटों से आगे