नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के आश्चर्यजनक नतीजों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर प्रतिक्रिया मांगी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का वक्त आ गया है.
कांग्रेस नेता एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इंडिया ब्लॉक का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि नरेंद्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सीटों के संभावित नुकसान की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
इस्तीफा दें पीएम मोदी
जयराम रमेश ने तंज करते हुए लिखा, 'वह खुद को असाधारण बताते थे. अब यह साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व पीएम बनने जा रहे हैं. नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें. यही इस चुनाव का संदेश है.'
बीजेपी 236 सीट पर आगे
भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 236 सीटों पर आगे है, जबकि लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. वहीं, कांग्रेस 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं और समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर और तृणमूल कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों और टीवी रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि 2019 में बीजेपी ने अपने दम पर देशभर में 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार उसे इंडिया ब्लॉक से कड़ी चुनौती मिल रही है.