ETV Bharat / bharat

'मुझे भ्रष्ट बताकर केंद्र सरकार ने जेल भेजा', जालंधर में गरजे केजरीवाल, 13 सीटों पर जीत का दावा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Arvind Kejriwal Road Show in Jalandhar: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ है. 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान होगा. जालंधर में 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पवन कुमार टीनू के पक्ष में रोड शो किया. उन्होंने दावा किया कि, पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी.

Etv Bharat
जालंधर में अरविंद केजरीवाल का रोड शो (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 10:14 PM IST

Updated : May 27, 2024, 10:42 PM IST

जालंधर: लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होगा, जिसको लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में 'आप' से लोकसभा कैंडिडेट पवन कुमार टीनू के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मंत्री बलकार सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि, जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पवन कुमार टीनू का मुकाबला इंडिया गठबंधन के चरणजीत सिंह चन्नी, एनडीए के सुशील कुमार रिंकू और अकाली दल के मोहिंदर सिंह कायपी से होगा. जालंधर में मुकाबला जोरदार होने वाला है. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब के सभी 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा.

'आई लव यू' पंजाब की जनता
बता दें कि, अरविंद केजरीवलाल पहली बार जालंधर के रोड शो में शामिल हुए. केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरूआत 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे के साथ की. उन्होंने समर्थकों से इस दौरान 'आई लव यू' भी कहा. उन्होंने समर्थकों से कहा कि, उन्हें उनकी बहुत याद आती है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को दो साल पहले अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि, 'आपने दो साल पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा कि, जब वे जेल में थे, उस समय पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान उनसे मिलने जेल में आया करते थे. वे कहते थे कि, पंजाब में सबकुछ ठीक चल रहा है. केजरीवाल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. पंजाब के स्कूलों को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat
जालंधर में केजरीवाल का रोड शो (ETV Bharat)

केंद्र ने मुझे जेल भेजा, केजरीवाल ने कहा
उन्होंने रोड शो के दौरान पंजाब की जनता को आम आदमी के पक्ष में बहुमत देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि, वे उनके सदैव आभारी रहेंगे. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि, जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, वहां बिजली की दरें आसमान छू रही हैं. उन्होंने कहा कि, 'पंजाब बीजेपी की इस नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा' केजरीवाल बोले,16 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat
जालंधर में केजरीवाल का रोड शो (ETV Bharat)

बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं, केजरीवाल बोले
उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें पता था कि अगर केजरीवाल वहां रहेंगे तो सरकार खतरे में पड़ सकती है. केजरीवाल ने कहा कि, अमित शाह ने भगवंत मान की सरकार को बर्खास्त करने की बात कही थी. लेकिन पंजाब भाजपा की इस नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा. केजरीवाल ने दावा किया कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के हर मुद्दे का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा... 'आप' को जिताओ, हम मिलकर काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'टीनू आम लोगों में से एक आदमी है. रात को 2 बजे भी फोन करो वो दौड़े चले आएंगे.'

ETV Bharat
जालंधर में केजरीवाल का रोड शो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: क्या पंजाब में AAP और कांग्रेस ने अनौपचारिक गठबंधन कर लिया ? आखिरी चरण में किसका पलड़ा भारी

जालंधर: लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान होगा, जिसको लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में 'आप' से लोकसभा कैंडिडेट पवन कुमार टीनू के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मंत्री बलकार सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि, जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पवन कुमार टीनू का मुकाबला इंडिया गठबंधन के चरणजीत सिंह चन्नी, एनडीए के सुशील कुमार रिंकू और अकाली दल के मोहिंदर सिंह कायपी से होगा. जालंधर में मुकाबला जोरदार होने वाला है. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब के सभी 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा.

'आई लव यू' पंजाब की जनता
बता दें कि, अरविंद केजरीवलाल पहली बार जालंधर के रोड शो में शामिल हुए. केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरूआत 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे के साथ की. उन्होंने समर्थकों से इस दौरान 'आई लव यू' भी कहा. उन्होंने समर्थकों से कहा कि, उन्हें उनकी बहुत याद आती है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को दो साल पहले अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि, 'आपने दो साल पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी. उन्होंने कहा कि, जब वे जेल में थे, उस समय पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान उनसे मिलने जेल में आया करते थे. वे कहते थे कि, पंजाब में सबकुछ ठीक चल रहा है. केजरीवाल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. पंजाब के स्कूलों को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat
जालंधर में केजरीवाल का रोड शो (ETV Bharat)

केंद्र ने मुझे जेल भेजा, केजरीवाल ने कहा
उन्होंने रोड शो के दौरान पंजाब की जनता को आम आदमी के पक्ष में बहुमत देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि, वे उनके सदैव आभारी रहेंगे. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि, जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, वहां बिजली की दरें आसमान छू रही हैं. उन्होंने कहा कि, 'पंजाब बीजेपी की इस नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा' केजरीवाल बोले,16 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat
जालंधर में केजरीवाल का रोड शो (ETV Bharat)

बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं, केजरीवाल बोले
उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें पता था कि अगर केजरीवाल वहां रहेंगे तो सरकार खतरे में पड़ सकती है. केजरीवाल ने कहा कि, अमित शाह ने भगवंत मान की सरकार को बर्खास्त करने की बात कही थी. लेकिन पंजाब भाजपा की इस नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा. केजरीवाल ने दावा किया कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के हर मुद्दे का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा... 'आप' को जिताओ, हम मिलकर काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'टीनू आम लोगों में से एक आदमी है. रात को 2 बजे भी फोन करो वो दौड़े चले आएंगे.'

ETV Bharat
जालंधर में केजरीवाल का रोड शो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: क्या पंजाब में AAP और कांग्रेस ने अनौपचारिक गठबंधन कर लिया ? आखिरी चरण में किसका पलड़ा भारी

Last Updated : May 27, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.