ETV Bharat / bharat

डीएम को अनाज-भूसा बेच चुनाव लड़ेगा किसान, कहा- नामांकन पर गौवंशों को लेकर आऊंगा यही हमारे प्रतिनिधि - Ballia Farmer Unique Wish

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 12:25 PM IST

बलिया में एक किसान लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन उसके पास चुनाव लड़ने के रुपये नहीं है. इस पर वह डीएम आफिस में अनाज और भूसा लेकर पहुंच गया. उसका कहना था कि प्रशासन इन्हें खरीदकर उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दे.

किसान की अनोखी ख्वाहिश की जिलेभर में चर्चा है.
किसान की अनोखी ख्वाहिश की जिलेभर में चर्चा है. (ईटीवी भारत)
किसान डीएम को अनाज-भूसा बेचने पहुंचा. (ईटीवी भारत)

बलिया : जिले के एक किसान की लोकसभा चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा है. पैसे न होने पर वह डीएम ऑफिस में अनाज और भूसा लेकर पहुंच गया. जिलाधिकारी से कहा कि वह इन्हें खरीद लें. इनसे मिले रुपये से वह चुनाव लड़ेगा और आवारा गौवंशों के लिए काम करेगा. वह पर्चा खरीदेगा और गौवंशों के साथ ही नामांकन करने भी आएगा. गौवंश ही उसके प्रतिनिधि हैं. किसान की अर्जी देख डीएम भी मुस्कुरा दिए. किसान की इच्छा का ख्याल रखते हुए कहा कि नामांकन जरूर होगा, भूसे को गौशाला में भिजवा देना.

शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अजीब मामला पहुंचा. सुखपुरा थाने के पटखौली गांव निवासी किसान नवीन कुमार राय सिर पर भूसा और एक थैले में अनाज लेकर लाइन में लगा था. उसके साथ कई अन्य लोग भी अपने-अपने मामलों की पैरवी करने पहुंचे थे. किसान को इस हालत में देख सभी हैरान रह गए. लोगों को लगा कि कोई गंभीर मामला है, इसलिए किसान खेत से सीधे शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंच गया है.

इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. किसान को अलग अंदाज में देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसान को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान ने कहा कि वह डीएम साहब को अपना आवेदन सौंपकर ही जाएगा. कुछ ही देर में वह डीएम के सामने पहुंच गया. इसके बाद अपना आवेदन दिया. इसे पढ़कर डीएम मुस्कुरा दिए. आवेदन में लिखा था कि वह गौवंशों के लिए काम करना चाहता है.

वह सैंपल के रूप में अनाज और भूसा लेकर आया है. उसके घर पर काफी मात्रा में भूसा और अनाज है. वह चाहता है कि जिला प्रशासन इन्हें खरीद लें. इसके बदले में मिले रुपये से वह लोकसभा चुनाव लड़ेगा. वह आवारा जानवरों की मदद करेगा. वह जिताऊ प्रत्याशी है. प्रशासन अनुमति देता है तो वह ट्रैक्टर पर अनाज जबकि गधे पर भूसा लादकर लाएगा. इनसे जो भी रुपये मिलेंगे वह बतौर जमानत राशि रख ली जाए.

किसान ने कहा वह नामांकन के लिए पर्चा जरूर खरीदेगा. नामांकन करने वह गौवंशों के साथ आएगा क्योंकि वही उसके प्रतिनिधि हैं. किसान का अनोखा आवेदन देखकर डीएम मुक्कुरा दिए. किसान की भावना का ध्यान रखते हुए कहा कि तुम्हारा नामांकन जरूर होगा, जो भूसा लेकर आए हो उसे गौशाला में भिजवा दो.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के बाद अब ED ने भी यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर दर्ज किया केस, होटल मालिकों से भी होगी पूछताछ

किसान डीएम को अनाज-भूसा बेचने पहुंचा. (ईटीवी भारत)

बलिया : जिले के एक किसान की लोकसभा चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा है. पैसे न होने पर वह डीएम ऑफिस में अनाज और भूसा लेकर पहुंच गया. जिलाधिकारी से कहा कि वह इन्हें खरीद लें. इनसे मिले रुपये से वह चुनाव लड़ेगा और आवारा गौवंशों के लिए काम करेगा. वह पर्चा खरीदेगा और गौवंशों के साथ ही नामांकन करने भी आएगा. गौवंश ही उसके प्रतिनिधि हैं. किसान की अर्जी देख डीएम भी मुस्कुरा दिए. किसान की इच्छा का ख्याल रखते हुए कहा कि नामांकन जरूर होगा, भूसे को गौशाला में भिजवा देना.

शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अजीब मामला पहुंचा. सुखपुरा थाने के पटखौली गांव निवासी किसान नवीन कुमार राय सिर पर भूसा और एक थैले में अनाज लेकर लाइन में लगा था. उसके साथ कई अन्य लोग भी अपने-अपने मामलों की पैरवी करने पहुंचे थे. किसान को इस हालत में देख सभी हैरान रह गए. लोगों को लगा कि कोई गंभीर मामला है, इसलिए किसान खेत से सीधे शिकायत करने डीएम कार्यालय पहुंच गया है.

इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. किसान को अलग अंदाज में देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसान को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान ने कहा कि वह डीएम साहब को अपना आवेदन सौंपकर ही जाएगा. कुछ ही देर में वह डीएम के सामने पहुंच गया. इसके बाद अपना आवेदन दिया. इसे पढ़कर डीएम मुस्कुरा दिए. आवेदन में लिखा था कि वह गौवंशों के लिए काम करना चाहता है.

वह सैंपल के रूप में अनाज और भूसा लेकर आया है. उसके घर पर काफी मात्रा में भूसा और अनाज है. वह चाहता है कि जिला प्रशासन इन्हें खरीद लें. इसके बदले में मिले रुपये से वह लोकसभा चुनाव लड़ेगा. वह आवारा जानवरों की मदद करेगा. वह जिताऊ प्रत्याशी है. प्रशासन अनुमति देता है तो वह ट्रैक्टर पर अनाज जबकि गधे पर भूसा लादकर लाएगा. इनसे जो भी रुपये मिलेंगे वह बतौर जमानत राशि रख ली जाए.

किसान ने कहा वह नामांकन के लिए पर्चा जरूर खरीदेगा. नामांकन करने वह गौवंशों के साथ आएगा क्योंकि वही उसके प्रतिनिधि हैं. किसान का अनोखा आवेदन देखकर डीएम मुक्कुरा दिए. किसान की भावना का ध्यान रखते हुए कहा कि तुम्हारा नामांकन जरूर होगा, जो भूसा लेकर आए हो उसे गौशाला में भिजवा दो.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के बाद अब ED ने भी यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर दर्ज किया केस, होटल मालिकों से भी होगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.