मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को महाराष्ट्र की चार और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. उद्धव गुट ने मनसे की पूर्व नेता वैशाली दरेकर को कल्याण सीट से उम्मीदवार बनाया है. दरेकर का मुकाबला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे से होगा. इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) ने सत्यजीत पाटील को हातकणंगले से, भारती कामडी को पालघर से और करण पवार को जलगांव से मैदान में उतारा है.
मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम कांग्रेस को मुंबई उत्तर-मध्य और मुंबई उत्तर सीट की पेशकश कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस से दोनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने का अनुरोध किया ताकि शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता उनके पक्ष में प्रचार शुरू कर सकें.
उद्धव ने कहा कि हमने कांग्रेस से मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. अगर कांग्रेस अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी तो हम अपना उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा, हमने एमवीए के घटक दलों के बीच सीट-बंटवारे पर बनी सहमति के अनुसार पहले ही मुंबई की छह सीटों में से चार पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. हम चाहते हैं कि कांग्रेस मुंबई उत्तर-मध्य और मुंबई उत्तर सीटों पर चुनाव लड़े. हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
बता दें, कांग्रेस, एनसीपी (एससी) और शिवसेना (यूबीटी) महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन में शामिल हैं. तीनों दलों ने मिलकर राज्य में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई.
ये भी पढ़ें- पीडीपी कश्मीर में अपने दम पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव