पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव की जंग तेज होती जा रही है. नवादा में पीएम मोदी ने जहां इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया और बिहार में जंगलराज की याद दिलाई तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ की फैक्ट्री कह डाला. पीएम के सनातन विरोधी वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद को भगवान न समझें.
'मुद्दों से भटकाते हैं पीएम': चुनाव प्रचार के लिए बगहा रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी बिहार आकर लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम करते हैं. पहले परिवारवाद पर बोल रहे थे लेकिन जब मैंने NDA नेताओं के परिवारवाद की बात की तो परिवारवाद पर बोलना छोड़ दिया है. पीएम महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कभी नहीं बोलते हैं."
'झूठ की फैक्ट्री हैं मोदी': तेजस्वी ने कहा कि "पीएम सिर्फ चुनाव के समय बिहार में दिखते हैं और फिर गायब हो जाते हैं". तेजस्वी ने कहा कि "प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने की फैक्टरी हैं, प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं, प्रधानमंत्री जी झूठ बोलने के होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं". उन्होंने कहा कि "सिर्फ दावा कर देने से ही कोई चुनाव नहीं जीत जाता है."
'खुद को भगवान न समझें बीजेपी के नेता:' इंडी गठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी के पीएम के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के नेता खुद को भगवान न समझें. बीजेपी का विरोध भगवान का विरोध नहीं है, हमारे घर में मंदिर नहीं है क्या, हम पूजा नहीं करते हैं क्या. भगवान सब देख रहे हैं, वो न्याय करेंगे तो बीजेपी नेताओं को समझ में आएगा.
नवादा में पीएम ने साधा था निशानाः बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नवादा में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इंडी गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया. पीएम ने लोगों को जंगलराज की याद दिलाई और कहा कि बहुत मुश्किल से बिहार जंगलराज से निकला है. पीएम ने इंडी गठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी करार दिया था.