ETV Bharat / bharat

'बिहार ने आपको 39 MP दिए, आपने 10 सालों में क्या दिया?' PM मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी ने पूछे 7 सवाल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों की बौछार कर दी. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि बिहार ने आपको 39 लोकसभा सांसद दिए, लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 10 सालों में प्रदेश को क्या दिया?

बिहार ने आपको 39 MP दिए, आपने 10 सालों में क्या दिया? बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे 7 सवाल
बिहार ने आपको 39 MP दिए, आपने 10 सालों में क्या दिया? बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे 7 सवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:40 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. अररिया में पीएम की रैली है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण का मतदान भी जारी है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स के ऑफिशियल अकाउंट में गुरुवार को एक वीडियो जारी किया और पीएम मोदी से कुछ सवाल किए हैं. क्या हैं वो सवाल विस्तार से नीचे पढ़ें.

'नकारात्मक बातें और जुमलों की बारिश करने आ रहे पीएम': तेजस्वी यादव ने कहा कि फिर आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नकारात्मक बातें और जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं. हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल हैं. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल 𝐏𝐌 है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे.

तेजस्वी के पीएम से सवाल: तेजस्वी यादव ने अपने वीडियो में सवाल तो किया है लेकिन उसे जनता के सवाल करार दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जनता के सवालों का जवाब दें. पहला सवाल मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर मांग रहे हैं?

दूसरा सवाल: मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गांव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? 𝐖𝐡𝐲 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫? कृपया जवाब दें?

तीसरा सवाल: बिहार ने आपको 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟏 तथा 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया?

चौथा सवाल: बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएं? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया?

पांचवां सवाल: प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है?

छठा सवाल: बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 𝟏𝟓 वर्षों से 𝐁𝐉𝐏 बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है?

7वां सवाल: मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?

पीएम का बिहार दौरा: दरअसल सीमांचल की तीन सीटों सहित कुल पांच सीटों पर बिहार में वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरी तरफ अररिया में पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है. अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग है.पीएम मोदी आज बिहार में 2 जनसभा को संबोधित करेंगे. उससे पहले गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें:

'आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं?' दूसरे फेज के मतदान से पहले PM मोदी से तेजस्वी का सवाल - Tejashwi Yadav On PM Modi

पीएम की गारंटी पर NDA कैंडिडेट को पूरा भरोसा, 'सिंहासन' डोल रहा है तो याद आ रहे हैं मोदी? - lok sabha election 2024

पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - lok sabha election 2024

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. अररिया में पीएम की रैली है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण का मतदान भी जारी है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स के ऑफिशियल अकाउंट में गुरुवार को एक वीडियो जारी किया और पीएम मोदी से कुछ सवाल किए हैं. क्या हैं वो सवाल विस्तार से नीचे पढ़ें.

'नकारात्मक बातें और जुमलों की बारिश करने आ रहे पीएम': तेजस्वी यादव ने कहा कि फिर आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नकारात्मक बातें और जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं. हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल हैं. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल 𝐏𝐌 है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे.

तेजस्वी के पीएम से सवाल: तेजस्वी यादव ने अपने वीडियो में सवाल तो किया है लेकिन उसे जनता के सवाल करार दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जनता के सवालों का जवाब दें. पहला सवाल मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर मांग रहे हैं?

दूसरा सवाल: मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गांव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? 𝐖𝐡𝐲 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫? कृपया जवाब दें?

तीसरा सवाल: बिहार ने आपको 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟏 तथा 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया?

चौथा सवाल: बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएं? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया?

पांचवां सवाल: प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है?

छठा सवाल: बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 𝟏𝟓 वर्षों से 𝐁𝐉𝐏 बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है?

7वां सवाल: मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?

पीएम का बिहार दौरा: दरअसल सीमांचल की तीन सीटों सहित कुल पांच सीटों पर बिहार में वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरी तरफ अररिया में पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है. अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग है.पीएम मोदी आज बिहार में 2 जनसभा को संबोधित करेंगे. उससे पहले गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें:

'आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं?' दूसरे फेज के मतदान से पहले PM मोदी से तेजस्वी का सवाल - Tejashwi Yadav On PM Modi

पीएम की गारंटी पर NDA कैंडिडेट को पूरा भरोसा, 'सिंहासन' डोल रहा है तो याद आ रहे हैं मोदी? - lok sabha election 2024

पीएम मोदी का 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर दौरा, विश्लेषकों से जानिये- चुनाव प्रचार के लिए इस दिन को क्यों चुना - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.