ETV Bharat / bharat

'वोटिंग के बाद जिस गोदाम में रखीं EVM मशीनें, वहां 45 मिनट बंद रहा कैमरा', सुप्रिया सुले का आरोप - Lok Sabah polls 2024 - LOK SABAH POLLS 2024

Supriya Sule: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखी गई, वहां का सीसीटीवी आज सुबह 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था.

Supriya Sule
सुप्रीया सुले (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 5:05 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:18 PM IST

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट ) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को बारामती में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM)की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई. सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखे गए थे, वहां के सुरक्षा कैमरे आज 45 मिनट के लिए बंद कर दिए गए थे. सुले ने इसे 'संदिग्ध' घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से बड़ी चूक हुई है.

सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बाद एक गोदाम में जहां ईवीएम रखी गई, वहां का सीसीटीवी आज सुबह 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. यह संदेहास्पद है कि जहां ईवीएम जैसी बेहद महत्वपूर्ण चीज रखी हुई है वहां सीसीटीवी बंद है. यह एक बड़ी चूक है.'

'तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव प्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों और प्रशासन से संपर्क किया, तो इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके अलावा उक्त स्थान पर तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं है. सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके चुनाव प्रतिनिधियों को वहां स्टोर की गई ईवीएम की स्थिति का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

सुप्रिया सुले ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और बताना चाहिए कि सीसीटीवी क्यों बंद किया गया. इसके अलावा, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.

रिटर्निंग ऑफिसर ने दी सफाई
एनसीपी नेता के आरोप और प्रतिक्रिया देते हुए बारामती रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि सीसीटीवी कैमरों के विजुअल को डिस्पले करने वाली स्क्रीन को तकनीशियन ने कुछ समय के लिए अनप्लग कर दिया गया था, लेकिन कैमरे काम कर रहे थे.

बता दें कि महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. यहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 7 मई को वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें- 'सिर्फ रिजर्वेशन से नहीं चलेगा काम, कुछ और करने की जरूरत', मुस्लिम आरक्षण पर और क्या बोले नायडू?

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट ) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को बारामती में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM)की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई. सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखे गए थे, वहां के सुरक्षा कैमरे आज 45 मिनट के लिए बंद कर दिए गए थे. सुले ने इसे 'संदिग्ध' घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से बड़ी चूक हुई है.

सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बाद एक गोदाम में जहां ईवीएम रखी गई, वहां का सीसीटीवी आज सुबह 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. यह संदेहास्पद है कि जहां ईवीएम जैसी बेहद महत्वपूर्ण चीज रखी हुई है वहां सीसीटीवी बंद है. यह एक बड़ी चूक है.'

'तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव प्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों और प्रशासन से संपर्क किया, तो इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके अलावा उक्त स्थान पर तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं है. सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके चुनाव प्रतिनिधियों को वहां स्टोर की गई ईवीएम की स्थिति का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

सुप्रिया सुले ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और बताना चाहिए कि सीसीटीवी क्यों बंद किया गया. इसके अलावा, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.

रिटर्निंग ऑफिसर ने दी सफाई
एनसीपी नेता के आरोप और प्रतिक्रिया देते हुए बारामती रिटर्निंग ऑफिसर कविता द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि सीसीटीवी कैमरों के विजुअल को डिस्पले करने वाली स्क्रीन को तकनीशियन ने कुछ समय के लिए अनप्लग कर दिया गया था, लेकिन कैमरे काम कर रहे थे.

बता दें कि महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. यहां लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 7 मई को वोटिंग हुई थी.

यह भी पढ़ें- 'सिर्फ रिजर्वेशन से नहीं चलेगा काम, कुछ और करने की जरूरत', मुस्लिम आरक्षण पर और क्या बोले नायडू?

Last Updated : May 13, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.