हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. छठे चरण का चुनाव शनिवार 25 मई को होगा. इस फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में कुल 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें, सबसे अधिक 223 कैंडीडेट हरियाणा से हैं. वहीं, सबसे कम 20 कैंडीडेट जम्मू कश्मीर से हैं. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी इसी दिन मतदान होना है.
शनिवार को होने वाले छठे चरण के लिए गुरुवार 23 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रैलियां और सभाएं कीं और अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की कोशिश की.
आइए डालते हैं एक नजर किन राज्यों में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग...
- उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा. इस फेज में कुल 162 कैंडीडेट चुनावी मैदान में हैं. बता दें, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदाता वोट डालेंगे.
- बिहार: इस फेज में कुल आठ सीटों पर वोट डालें जाएंगे. वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज. यहां 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- हरियाणा: इस राज्य की सभी 10 सीटों पर वोटिंग होनी है. यहां कुल 223 सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.
- जम्मू-कश्मीर: यहां कुल 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.
- झारखंड: इस चरण में यहां की गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. कुल 93 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- ओडिशा: यहां कुल 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस फेज में यहां संबलपुर, क्योंझारस ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
- पश्चिम बंगाल: यहां 79 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा और बिशनुपुर सीटों पर वोट डाले जाएंगे.