अमरावती (महाराष्ट्र) : अमरावती लोकसभा सीट के मेलघाट विधानसभा सीट के चार आदिवासी गांवों के लोगों ने पीने का पानी, बिजली और सड़क के नहीं होने को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया. इन गांवों में मेलघाट के धरणी तालुका के रंगुबेली, धोकड़ा, कुंड और खामदा आदि शामिल हैं.
हालांकि अमरावती लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया चल रही है, वहीं इन चारों गांवों के लोगों ने वोट देने से इनकार किया है. ग्रामीण इस बात को लेकर नाराज हैं कि सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मेलघाट के सुदूर इलाकों में स्थित उनके गांवों को बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं है. इस वजह से इस गांव तक कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाता है. इसके अलावा चारों गांवों में बिजली की आपूर्ति भी नहीं है. इसके अलावा पीने का पानी और स्वास्थ्य सेवाएं भी इन गांवों में उपलब्ध नहीं हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को शिकायत व ज्ञापन दिए जाने के बाद भी गांव की किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में इन चारों गांवों के लोगों ने फैसला लिया है कि वे मतदान नहीं करेंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
मतदान बहिष्कार किए जाने की घोषणा से रंगुबेली, धोकड़ा, कुंड और खामदा गांवों के मतदान केंद्र वीरान दिखे. यहां पर सुबह 7 बजे के बाद से गांव का कोई भी नागरिक मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए नहीं गया. इन चारों गांवों में मतदान केंद्र पर कर्मचारियों को छोड़कर सन्नाटा पसरा रहा. दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक जाने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान करने से दूरी बनाए रखी.
ये भी पढ़ें - मंडप छोड़कर तेजी से भागा दूल्हा, बोला- पहले ये काम जरूरी