ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी के हाथ से फिसल रहा इलेक्शन', दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी का दावा, कांग्रेस की गांरटी पर भी बोले कांग्रेस नेता - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पीएम मोदी जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया है.

राहुल गांधी
Rahul Gandhi
author img

By PTI

Published : Apr 25, 2024, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी है. मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी और 'मोदी की गारंटी' के बीच काफी अंतर है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से फिसल गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भारतीयों के सरकार की गारंटी देती है. कांग्रेस के किए गए कुछ वादों को सूचीबद्ध करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं को प्रति माह 8,500 रुपये मिलेंगे, युवाओं को हर साल 1 लाख रुपये तक की नौकरी मिलेगी, 30 लाख रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी और किसानों को कानूनी एमएसपी प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, "मोदी की गारंटी, अदाणी की सरकार, देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में, चंदा कारोबार, जबरन वसूली गिरोह, संविधान और लोकतंत्र खत्म करने की गांरटी है. इसमें किसानों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. फर्क साफ है! उन्होंने कहा, ''कांग्रेस भारत में लोगों करोड़पति बनाएगी. पीएम मोदी जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया है.''

अमरावती में दहाड़े राहुल गांधी: इससे पहले अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि मोदी सरकार के दस साल में 16 लाख करोड़ रुपये की ऋण माफी के कारण केवल 22-25 लोग अरबपति बन गए. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया अलायंस सत्ता में आता है, तो वह करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी.

शुक्रवार को 2 सीट पर वोटिंग: कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा था कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत के संविधान को नहीं बदल सकती. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह संविधान बदलना चाहती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होगी.

इन राज्यों में होगी वोटिंग: दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3-3 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में भी 1-1 सीट पर वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण में असम की 5 सीटों पर होगी वोटिंग, करीमनगर और नगांव में मुस्लिम वोटर्स का दबदबा, जानें बाकी सीट का सियासी समीकरण

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी है. मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी और 'मोदी की गारंटी' के बीच काफी अंतर है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से फिसल गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भारतीयों के सरकार की गारंटी देती है. कांग्रेस के किए गए कुछ वादों को सूचीबद्ध करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं को प्रति माह 8,500 रुपये मिलेंगे, युवाओं को हर साल 1 लाख रुपये तक की नौकरी मिलेगी, 30 लाख रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी और किसानों को कानूनी एमएसपी प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, "मोदी की गारंटी, अदाणी की सरकार, देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में, चंदा कारोबार, जबरन वसूली गिरोह, संविधान और लोकतंत्र खत्म करने की गांरटी है. इसमें किसानों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. फर्क साफ है! उन्होंने कहा, ''कांग्रेस भारत में लोगों करोड़पति बनाएगी. पीएम मोदी जानते हैं कि चुनाव उनके हाथ से निकल गया है.''

अमरावती में दहाड़े राहुल गांधी: इससे पहले अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि मोदी सरकार के दस साल में 16 लाख करोड़ रुपये की ऋण माफी के कारण केवल 22-25 लोग अरबपति बन गए. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया अलायंस सत्ता में आता है, तो वह करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी.

शुक्रवार को 2 सीट पर वोटिंग: कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा था कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत के संविधान को नहीं बदल सकती. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह संविधान बदलना चाहती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होगी.

इन राज्यों में होगी वोटिंग: दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ की 3-3 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में भी 1-1 सीट पर वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण में असम की 5 सीटों पर होगी वोटिंग, करीमनगर और नगांव में मुस्लिम वोटर्स का दबदबा, जानें बाकी सीट का सियासी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.