दमन: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी रविवार को ओडिशा में चुनावी जनसभा संबोधित करने के बाद दमन पहुंचे. यहां मोती दमन स्थित लाइट हाउस में राहुल गांधी दमन-दीव की जनता को संबोधित किया और मतदाताओं से दमन-दीव से कांग्रेस उम्मीदवार केतन पटेल और दादरा नगर हवेली से उम्मीदवार अजीत माहला के लिए वोट करने की अपील की. दमन-दीव के अलावा वलसाड जिले से भी बड़ी तादाद में लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए आये थे. दमन पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहला चुनाव है, जिसमें अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है. कांग्रेस की लडाई भाजपा और आरएसएस की एक देश, एक भाषा और एक नेता की विचारधारा के खिलाफ है.
दमन-दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दमन-दीव और दादरा नगर हवेली के लोगों के लिए समस्या यह है कि नरेंद्र मोदी ने प्रफुल्ल पटेल को राजा की तरह उनके ऊपर बिठा दिया है, जो लोगों के घर उजाड़ रहे हैं. लोगों को तनावग्रस्त बना रहे हैं और ऐसा पूरे देश में हो रहा है. नरेंद्र मोदी के पास सीबीआई, ईडी, आईटी, पुलिस सभी संस्थाएं हैं. वह संविधान को नष्ट कर 20 से 22 अरबपतियों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. किसानों, युवाओं, व्यापारियों का नुकसान करके अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ऐसे 20-25 लोगों को अरबपति बना सकती है तो कांग्रेस अपनी पांच न्याय योजना से करोड़ों देशवासियों को लखपति बना सकती है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारा घोषणापत्र क्रांतिकारी घोषणापत्र है. दमन-दीव का क्षेत्र मत्स्य उद्योग के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने यहां के मछुआरों के लिए भी घोषणा की और उनकी समस्याओं के बारे में बात की. अंत में राहुल गांधी ने प्रफुल्ल पटेल को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी को बहुमत से जिताने के लिए केतन पटेल और अजीत महला को समर्थन देने की बात कही.
ये भी पढ़ें- कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड