बांदीकुई. लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी मैदान में कांग्रेस की जमीनी रणनीति को धार देने के लिए प्रियंका गांधी ने सोमवार को बांदीकुई में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीति बड़े-बड़े उद्योगपति के लिए बन रही है. उद्योगपतियों के कर्जे माफ हो रहे हैं, लेकिन किसानों के कर्जे माफ नहीं हो रहे हैं.
उद्योगपतियों के लिए चल रही सरकारः प्रियंका गांधी ने जनसभा में आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जो सरकार चल रही है, वो अपने लिए और उद्योगपति मित्रों के लिए चल रही है. उन्होंने कहा कि मोदी की नीति बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों के लिए बन रही है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों के 16 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किए गए हैं, लेकिन जो किसान मेहनत करता है, उसका कर्जा माफ नहीं होता है.
ये भी देखें : दौसा से प्रियंका गाधी Live - Lok Sabha Elections 2024
ये देश और संविधान बचाने का चुनाव हैः जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि ये लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये संविधान को खत्म करने की बात करते हैं. प्रियंका ने कहा कि ये देश को बनाने का चुनाव है, ये कांग्रेस और भाजपा का चुनाव नहीं है. ये संविधान को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि सभी अर्जुन बन जाएं अपना ध्यान जाति, किसी धर्म पर नहीं रखकर इस पर ध्यान दें कि आपका भविष्यक कौन बनाएगा, क्योंकि आपका एक वोट देश के भविष्य का फैसला करेगा.
लोकतंत्र को हम सभी के पूर्वजों ने बनाया हैः प्रियंका गांधी ने जनसभा में कहा कि सभी का अधिकार समान होता है. इस लोकतंत्र को हम सभी के पूर्वजों ने खून-पसीने से बनाया है. प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान बदलने की बात इसलिए उठ रही है क्योंकि आपके अधिकार छीनना चाहते हैं, ये इस तरह से करना चाहते हैं कि आपको पता भी नहीं चले.
आस्था का प्रमाण त्याग होता हैः प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था का प्रमाण त्याग होता है, सत्ता को पकड़कर रखना नहीं होता है. उन्होंने कहा कि देश में जो सरकार चल रही है, वो अपने उद्योगपति मित्रों के लिए चल रही है. प्रियंका ने पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका का जिक्र करते हुए कहा कि क्या ये भारत की तरह आगे बढ़े, हम इसलिए आगे बढ़े क्योंकि यहां लोकतंत्र है. लोगों ने जनता को सर्वोपरि रखकर काम किया है, जब तक जनता सशक्त नहीं होगी तब तक देश मजबूत नहीं होगा.
पिता का जिक्र करके मोदी सरकार पर कसा तंजः जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने पिता के साथ अमेठी में चुनाव के दौरान घटित एक घटना का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिता के साथ अमेठी में घूमी. उन्होंने पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पिता किसी महिला के घर गए तो महिला ने उन्हें खूब डांटा. महिला ने कहा कि 6 महीने हो गए, लेकिन मेरी सड़क नहीं बनी. इस पर पिता ने उनकी बात को ध्यान से सुना और समझाया.
प्रियंका ने कहा कि "मेरे पिता को इस तरह से डांटते हुए पहले कभी नहीं देखा था, जब वो बाहर आए तो उनसे पूछा कि आपको बुरा नहीं लगा, क्योंकि वो खुद प्रधानमंत्री थे. इस पर पिता ने कहा कि नहीं, ये उनका अधिकार था कि वो डांटें". प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज यह माहौल नहीं है. आज अधिकार मांगोगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी, डांट पड़ेगी और पीटा जाएगा. ये माहौल मोदी सरकार ने बनाया है. उन्होंने कहा कि ये सत्ता इतनी बढ़ गई है, इनको कोई बताने वाला नहीं है. उन्हें कोई सच्चाई बताने वाला नहीं है, वे सच्चाई समझ नहीं पा रहे हैं. मोदी सरकार इधर-उधर की बात करती है, लेकिन ठोस काम नहीं कर रही है.
चंदा की सूची जो आई उसमें नाम देखिएः प्रियंका गांधी ने जनसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र करते हुए कहा कि हाल में जो चंदा की सूची सामने आई है, उसमें उसका नाम है, जिसनें गुजरात में पुल बनाया और गिर गिया. उसमें उसका भी नाम है, जिससे वैक्सीन खरीदी गई. प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने सबसे चंदा लिया और आपके लिए केवल पांच किलो राशन दिया है. जितने बड़े कारखाने थे वो उद्योगपति मित्रों को दे दिए. ये आपकी संपत्ति है, ये मोदी की संपत्ति नहीं है.
अग्निवीर को खत्म करेंगेः प्रियंका गांधी ने जनसभा में अग्निवीर स्कीम का जिक्र करते हुए मोदी सरकापर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर स्कीम की वजह से युवा सेना में नहीं जाना चाहते हैं. जो लोग सेना में जाने के लिए मेहनत करते हैं, उन युवाओं को अग्निवीर स्कीम पकड़ा दिया गया है. रोजगार पैदा करने के जितने माध्यम थे वो बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हम अग्निवीर स्कीम को खत्म करेंगे.
प्रधानमंत्री खुद सोने की थाली में खाते हैं और जनता को टूटी प्याली में खिलाया : उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद सोने की थाली में खाएं और जनता को टूटी प्याली में खिलाया. मुझे देश में हालात देखकर दुख होता है. आपके पूर्वजों की तरह इस देश के लिए मेरे पूर्वजों ने भी जान दी है. मैंने अपने पिता और दादी की शहादत देखी है. देश का गरीब और गरीब होता जा रहा है, लेकिन देश के उद्योगपतियों को देश की पूरी संपत्ति दी जा रही है.
भगवान राम के पास सत्ता थी, क्या इसलिए हमने उन्हें पूजा ? : प्रियांका गांधी ने हिंदू कार्ड खेलते हुए कहा कि हमारे हिंदू धर्म की परंपरा से हैं. हम किसको पूजते हैं ? हमने भगवान राम को पूजा. क्या उनके पास सत्ता थी, इसलिए उनको पूजा ? भगवान राम को हम इसलिए पूजते हैं कि उन्होंने समाज में नैतिक आधार डाला, उनमें नैतिकता थी. जनता की प्रति श्रद्धा थी, सेवा थी, तपस्या थी. इसलिए आज तक हम उन्हें पूजते हैं. भारत धार्मिक और आस्था का देश है.
सरकार तोड़ने के लिए 100 करोड़ में विधायक खरीद रहे : प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश में पैसे के दम पर सरकारें तोड़ी जा रही हैं. पूरा देश देख रहा है, विधायकों को 100-100 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं, सरकार तोड़ने के लिए. जिस सरकार को जनता ने चुना है, उसे तोड़ने के लिए बीजेपी पैसा दे रही है. इनकी नैतिकता कहां है ? देश में जो व्यक्ति चंदा नहीं दे रहा है, उसके यहां जांच एजेंसी भेज रहे हैं. वहीं, जब चंदा देता है तो एजेंसी का काम बंद हो जाता है, लेकिन इससे नुकसान प्रधानमंत्री, किसी नेता या हमारा नहीं हो रहा है. जनता की कृपा से जनता ने हमें इतना दिया है, जिससे हमारा भविष्य तो सुरक्षित है, लेकिन जनता का भविष्य सुरक्षित करने का काम कौन कर रहा है ? ये बात अहम है.
हमारी सरकार बनी तो MSP पर कानून लाएंगे : उन्होंने मंच से एलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो देश में 30 लाख खाली पदों को भरेंगे. किसानों के लिए एमएसपी पर कानून लाएंगे, नौजवानों के लिए 5 हजार करोड़ का फंड बनाएंगे, जॉब कैलेंडर बनाएंगे, पेपरलीक पर कानून बनाएंगे. परिवार की बड़ी महिला को सालाना 1 लाख रुपए मिलेंगे, सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत भर्ती महिलाओं के लिए आरक्षित करेंगे. किसानों कर्जमाफी के लिए आयोग बनाएंगे और कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों से जीएसटी हटाएंगे.