ETV Bharat / bharat

क्या चुनाव को लेकर हर बार सही होती है पीके की भविष्यवाणी? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Prashant Kishor Prediction: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP को एक और जीत मिल सकती है.

prashant kishor
प्रशांत किशोर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को लेकर न तो कोई खास असंतोष है और न ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विकल्प की कोई मांग. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जन सुराज पार्टी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक और जीत दिला सकते हैं.

उन्होंने कहा भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भगवा पार्टी की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है. पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव उनके दावे से सहमत नहीं हैं. योगेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी 2024 का चुनाव हार रही है. गौरतलब है कि अधिकांश मौके पर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी ठीक साबित हुई है. हालांकि, कई बार उनका प्रीडिक्शन गलत भी हुआ है.

कब-कब गलत हुआ प्रशांत किशोर का प्रीडिक्शन
प्रशांत किशोर ने 2022 में भविष्यवाणी की थी कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बात कही थी. बता दें कि 2022 में गुजरात में तो कांग्रेस की हार हुई, लेकिन पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की और सरकार बनाई.

2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 68 में से 40 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, बीजेपी को 25 सीट जीतने में सफल रही, जबकि 3 सीट निर्दलीय के खाते में गईं.

2023 में भी गलत हुई प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
2023 में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी. दरअसल, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस से थोड़ा आगे है, जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में काफी कड़ी लड़ाई है. हालांकि, तीनों राज्यों में बीजेपी ने आसानी से जीत दर्ज की थी.

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी को 115, कांग्रेस को 69 और अन्य को 15 सीटें मिली थीं. वहीं, अगर बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां बीजेपी ने 163, कांग्रेस ने 66 और अन्य ने एक सीट जीती थी, जबकि छत्तीसगढ़ में BJP ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की और एक सीट अन्य के खाते में गई थी.

वहीं, प्रशांत किशोर ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की जीत भविष्यवाणी की थी, जबकि यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की और सरकार बनाई. तेलंगाना में कांग्रेस ने ने 64 सीट पर बाजी मारी और सत्ता पर काबिज हुई. वहीं, बीआरएस 39 सीटों पर सिमट गई, जबकि बीजेपी को 8 सीट जीतने में कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- क्यों खारिज होता है उम्मीदवारों का नामांकन पत्र और कितना अहम है प्रस्तावक? जानें

नई दिल्ली: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को लेकर न तो कोई खास असंतोष है और न ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विकल्प की कोई मांग. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जन सुराज पार्टी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक और जीत दिला सकते हैं.

उन्होंने कहा भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भगवा पार्टी की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है. पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव उनके दावे से सहमत नहीं हैं. योगेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी 2024 का चुनाव हार रही है. गौरतलब है कि अधिकांश मौके पर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी ठीक साबित हुई है. हालांकि, कई बार उनका प्रीडिक्शन गलत भी हुआ है.

कब-कब गलत हुआ प्रशांत किशोर का प्रीडिक्शन
प्रशांत किशोर ने 2022 में भविष्यवाणी की थी कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बात कही थी. बता दें कि 2022 में गुजरात में तो कांग्रेस की हार हुई, लेकिन पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की और सरकार बनाई.

2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 68 में से 40 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, बीजेपी को 25 सीट जीतने में सफल रही, जबकि 3 सीट निर्दलीय के खाते में गईं.

2023 में भी गलत हुई प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
2023 में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी. दरअसल, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस से थोड़ा आगे है, जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में काफी कड़ी लड़ाई है. हालांकि, तीनों राज्यों में बीजेपी ने आसानी से जीत दर्ज की थी.

बता दें कि राजस्थान में बीजेपी को 115, कांग्रेस को 69 और अन्य को 15 सीटें मिली थीं. वहीं, अगर बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां बीजेपी ने 163, कांग्रेस ने 66 और अन्य ने एक सीट जीती थी, जबकि छत्तीसगढ़ में BJP ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की और एक सीट अन्य के खाते में गई थी.

वहीं, प्रशांत किशोर ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की जीत भविष्यवाणी की थी, जबकि यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की और सरकार बनाई. तेलंगाना में कांग्रेस ने ने 64 सीट पर बाजी मारी और सत्ता पर काबिज हुई. वहीं, बीआरएस 39 सीटों पर सिमट गई, जबकि बीजेपी को 8 सीट जीतने में कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- क्यों खारिज होता है उम्मीदवारों का नामांकन पत्र और कितना अहम है प्रस्तावक? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.