धमतरी/जांजगीर चांपा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोवा के उम्मीदवार की उस टिप्पणी पर कांग्रेस पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि गोवा पर संविधान थोपा गया है. पीएम ने दक्षिण गोवा से कांग्रेस उम्मीदवार विरियाटो फर्नांडिस के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर देश को तोड़ने का आरोप लगा दिया.
पीएम ने इसे देश को तोड़ने की चाल बताया: प्रधानमंत्री ने संविधान पर गोवा उम्मीदवार की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कांग्रेस की तरफ से इसे देश को तोड़ने की चाल करार दिया है.
"कांग्रेस सत्ता में दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की भागीदारी को पचा नहीं पा रही है. अब पार्टी ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है. पहले कर्नाटक के एक कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित किया जाना चाहिए. अब गोवा से कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा है कि भारतीय संविधान गोवा में लागू नहीं है. वह कह रहे हैं कि संविधान को गोवा पर थोपा गया था. उन्होंने यह बात शहजादे से कही है. क्या यह बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान नहीं है? क्या यह संविधान का अपमान नहीं है? क्या यह संविधान का अपमान नहीं है?" यह भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार ने यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया और कहा कि उन्होंने अपने नेता को इसके बारे में बताया, जिसका मतलब है कि उनके नेता ने इसके लिए मौन सहमति दी है.?": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने इसे देश को तोड़ने की साजिश बताया: पीएम ने दावा किया, "यह देश को तोड़ने की चाल है. देश के एक बड़े हिस्से ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है और इसलिए पार्टी ऐसे छोटे-छोटे द्वीप बनाना चाहती है."मोदी दक्षिण गोवा से कांग्रेस उम्मीदवार विरियाटो फर्नांडिस का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने सोमवार को कहा था कि पुर्तगाली शासन से मुक्त होने के बाद राज्य पर भारतीय संविधान जबरन थोपा गया था.पीएम ने कांग्रेस के इस आरोप पर भी पलटवार किया कि बीजेपी संविधान बदलने की योजना बना रही है, उन्होंने कहा, 'मोदी और बीजेपी को तो छोड़िए, खुद बाबा साहब अंबेडकर भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते.'
पीएम मोदी के कांग्रेस पर इस ताजा हमले के बाद सियासी घमासान बढ़ सकता है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर क्या कहती है.