ETV Bharat / bharat

'तेजस्वी के सवाल का जवाब नहीं दिए PM', जमुई में परिवारवाद भूले मोदी, दिलाई जंगलराज की याद - lok sabha election 2024

PM ATTACK ON JUNGLE RAJ:अपनी चुनावी सभाओं में अक्सर परिवारवाद पर प्रचंड प्रहार करनेवाले पीएम नरेंद्र मोदी ने जमुई में ट्रैक बदल दिया और जंगलराज-भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला. यानी परिवारवाद को लेकर तेजस्वी ने जो सवाल उठाए थे, पीएम ने उसे जमुई में छेड़ना उचित नहीं समझा, आखिर क्यों, पढ़िये पूरी ख़बर,

जमुई में पीएम ने किया परिवारवाद से किनारा
जमुई में पीएम ने किया परिवारवाद से किनारा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 5:14 PM IST

जमुईः पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में परिवारवाद और परिवारवादियों पर जमकर प्रहार करते हैं, लेकिन गुरुवार को जमुई में NDA के चुनावी अभियान का आगाज करते हुए पीएम परिवारवाद और परिवारवादियों को भूल गये तभी तो पीएम ने परिवारवाद पर कुछ कहने की बजाय जंगलराज और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए विरोधियों पर वार किया. पीएम के परिवारवाद पर नहीं बोलने पर अब विरोधी सवाल उठा रहे हैं.

''हमारे नेता तेजस्वी यादव ने तो कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमुई से परिवार वाद पर बोलना चाहिए. लेकिन आज की सभा में एक बार भी वह इसका जिक्र नहीं किए. इसी को तो दोहरा चरित्र कहते हैं.''- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

चिराग पासवान के जीजा हैं NDA उम्मीदवारः दरअसल, जिस जमुई से पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज किया, उस सीट पर NDA के बेनर तले एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती कैंडिडेट हैं. अरुण भारती चिराग पासवान के जीजा तो हैं ही कांग्रेस की विधायक रहीं ज्योति भारती के बेटे हैं. जाहिर है जिस कैंडिडेट के लिए पीएम प्रचार करने आए थे वो परिवारवाद की जड़ से निकले हुए हैं.

परिवारवाद को लेकर तेजस्वी ने पीएम को घेराः बिहार में फिलहाल लालू का सियासी परिवार सबसे बड़ा है, जिसमें खुद लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे और दो बेटी सियासत में जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी अक्सर लालू परिवार पर निशाना साधते रहे हैं,लेकिन बुधवार और गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ही NDA में परिवारवाद के आंकड़ों के जरिये पीएम मोदी को घेरा.

जमुई की सभा पर तेजस्वी ने उठाये सवालः तेजस्वी ने पीएम के जमुई दौरे से एक दिन पहले बुधवार को ही पीएम को घेरा और कहा कि "परिवारवाद पर नसीहत देनेवाले पीएम खुद उस जमुई से ही चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां से परिवारवाद की जड़ से निकले अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीद है कि पीएम जमुई में परिवारवाद पर जरूर बोलेंगे."

सोशल अकाउंट X पर तेजस्वी ने गिनाए आंकड़ेः तेजस्वी यहीं नहीं रुके, गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल अकाउंट के जरिये परिवारवाद को लेकर पीएम को घेरा और लिखा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे. चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार हैं इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के हैं.

NDA के 14 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कीः तेजस्वी ने बिहार में NDA के 14 ऐसे उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जो परिवारवाद की उपज कहे जा सकते हैं. तेजस्वी ने जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद के उम्मीदवारों के पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी साझा करने के साथ ही पटना साहिब, सासाराम, हाजीपुर, समस्तीपुर, शिवहर, वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली और सिवान सीट से खड़े NDA प्रत्याशियों को भी परिवारवाद की उपज बताया है.

ये भी पढ़ेंः'चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवादी उम्मीदवार के साथ करने आ रहे हैं PM मोदी', तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'पहले चरण की 4 सीटों पर NDA के परिवारवादी उम्मीदवार', PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

जमुईः पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में परिवारवाद और परिवारवादियों पर जमकर प्रहार करते हैं, लेकिन गुरुवार को जमुई में NDA के चुनावी अभियान का आगाज करते हुए पीएम परिवारवाद और परिवारवादियों को भूल गये तभी तो पीएम ने परिवारवाद पर कुछ कहने की बजाय जंगलराज और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए विरोधियों पर वार किया. पीएम के परिवारवाद पर नहीं बोलने पर अब विरोधी सवाल उठा रहे हैं.

''हमारे नेता तेजस्वी यादव ने तो कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमुई से परिवार वाद पर बोलना चाहिए. लेकिन आज की सभा में एक बार भी वह इसका जिक्र नहीं किए. इसी को तो दोहरा चरित्र कहते हैं.''- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

चिराग पासवान के जीजा हैं NDA उम्मीदवारः दरअसल, जिस जमुई से पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज किया, उस सीट पर NDA के बेनर तले एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती कैंडिडेट हैं. अरुण भारती चिराग पासवान के जीजा तो हैं ही कांग्रेस की विधायक रहीं ज्योति भारती के बेटे हैं. जाहिर है जिस कैंडिडेट के लिए पीएम प्रचार करने आए थे वो परिवारवाद की जड़ से निकले हुए हैं.

परिवारवाद को लेकर तेजस्वी ने पीएम को घेराः बिहार में फिलहाल लालू का सियासी परिवार सबसे बड़ा है, जिसमें खुद लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे और दो बेटी सियासत में जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी अक्सर लालू परिवार पर निशाना साधते रहे हैं,लेकिन बुधवार और गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ही NDA में परिवारवाद के आंकड़ों के जरिये पीएम मोदी को घेरा.

जमुई की सभा पर तेजस्वी ने उठाये सवालः तेजस्वी ने पीएम के जमुई दौरे से एक दिन पहले बुधवार को ही पीएम को घेरा और कहा कि "परिवारवाद पर नसीहत देनेवाले पीएम खुद उस जमुई से ही चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां से परिवारवाद की जड़ से निकले अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीद है कि पीएम जमुई में परिवारवाद पर जरूर बोलेंगे."

सोशल अकाउंट X पर तेजस्वी ने गिनाए आंकड़ेः तेजस्वी यहीं नहीं रुके, गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल अकाउंट के जरिये परिवारवाद को लेकर पीएम को घेरा और लिखा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे. चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार हैं इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के हैं.

NDA के 14 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कीः तेजस्वी ने बिहार में NDA के 14 ऐसे उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जो परिवारवाद की उपज कहे जा सकते हैं. तेजस्वी ने जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद के उम्मीदवारों के पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी साझा करने के साथ ही पटना साहिब, सासाराम, हाजीपुर, समस्तीपुर, शिवहर, वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली और सिवान सीट से खड़े NDA प्रत्याशियों को भी परिवारवाद की उपज बताया है.

ये भी पढ़ेंः'चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवादी उम्मीदवार के साथ करने आ रहे हैं PM मोदी', तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'पहले चरण की 4 सीटों पर NDA के परिवारवादी उम्मीदवार', PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी का तंज - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.