ETV Bharat / bharat

घोसी में पीएम मोदी बोले - कानून को बदलना चाहता है विपक्ष, जातियों को आपस में लड़ाने की है साजिश - PM Modi Ghosi public meeting

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 1:17 PM IST

Updated : May 26, 2024, 4:33 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव हो चुका है. अब 1 जून को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है. इनमें घोसी लोकसभा सीट भी शामिल है. इसके लिए आज पीएम ने यहां जनसभा को संबोधित किया.

पीएम मोदी की घोसी में जनसभा आज.
पीएम मोदी की घोसी में जनसभा आज. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

लखनऊ : पीएम मोदी ने आज घोसी के रतनपुरा ब्लॉक के मेवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर दिखे. उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए सियासी समीकरणों को साधा. पीएम ने यहां तीन लोकसभा सीटों के वोटरों को साधने की कोशिश की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया. भोजपुरी लहजे में कहा कि घोसी, मऊ, बलिया, सलेमपुर ई पूरा इलाका हमरे पड़ोस का इलाका है. बनारस वालों के लिए ई पड़ोस ही है न. पीएम ने कहा कि 2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. भारत जितना दमदार सरकार बनाएगा, उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. पूर्वांचल की यह धरती पराक्रम की धरती है. यहां महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है. यहां स्व चंद्रशेखर की मुखर आवाज है. ऐसे में पूर्वांचल के लिए इस चुनाव का महत्व डबल है.

पूर्व की सरकार ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है, 7 साल से पूर्वांचल यूपी का मुख्यमंत्री चुन रहा है. घोसी से सुभासपा के अरविंद राजभर को मिला हर वोट मोदी को मिलेगा, बलिया से नीरज शेखर, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा को भी मिला वोट मोदी को ही मिलेगा.

पीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल सजा देगा. इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने यहां दंगाइयों को ताकत दी, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है. सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है. कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवार व उनके परिवार बाद में पूर्वांचल में माफियाओं का क्षेत्र बना दिया था. गरीबी अभाव व लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है घोसी, बलिया, सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं देश का पीएम चुन रहा है. समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा, इसलिए पूर्वांचल की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने विश्वास घात किया है.

ये लोग चाहते हैं कि मल्लाह, यादव, कुर्मी, राजभर, सिंधी समेत सभी जातियों के लोग आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए, इससे सपा को फायदा होगा. वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ेंगे तो असली मुद्दों से उनका ध्यान भटक जाएगा. इंडी वाले संविधान बदल कर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए. ये ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे. इसके बाद पूरा-पूरा आरक्षण ये मुसलमानों को दे देंगे.

ये इंडी गठबंधन वाले भारत को दोयम दर्जे का नागरिक बनना चाहते हैं. सपा का जो पहला घोषणा पत्र है वह अंबेडकर की भावना के खिलाफ है. एक और तरीका कांग्रेस ने 2014 से पहले खोजा. ये स्कूल, कॉलेज और विवि को अल्पसंख्यक घोषित करने का था. एक ही झटके में कानून बदल दिया. ये पूरा खत्म हो गया. मुसलमानों को आरक्षण मिल गया. दलितों, आदिवासियों को इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है. रातोंरात ये मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर रहे हैं.

पीएम ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका है. बाबा साहेब लिखकर गए हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. ये सपा वाले, इंडी गठबंधन वाले कानून को बदलना चाहते हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. पूरी दुनिया से लोग रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. सपा-कांग्रेस के शाही परिवार के लोग नहीं गए.

चुनाव के समय ये मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं. 500 साल बाद ऐसा दिन आया तो ये लोग राम मंदिर को गालियां दे रहे हैं. ये लोग राम मंदिर पर सर्वोच्च अदालत का फैसला पलटने के प्रयास में हैं. मोदी जब इनकी पोल खोलता है तो ये लोग उसकी कब्र खोदने में लग जाते हैं, मोदी के साथ जब तक लोगों का विश्वास है, मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

इससे पूर्व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधन के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया. कहा कि पीएम मोदी करोड़ों लोगों के मसीहा हैं. लोगों की जरूरतों को पूरा करने का काम पीएम की योजनाओं से संभव हो पाया है. हम कह सकते हैं बलिया, घोसी और सलेमपुर के लोगों ने मन बना लिया कि वे कमल को जिताने का काम करेंगे.

पीएम मोदी के साथ मंच पर 50 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था. इसकी सूची तैयार कर पहले ही भेज दी गई थी. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर मेउड़ी में बने हैलिपैड पर उतरा. यहां से वह सड़क मार्ग से पीएम जनसभा स्थल पर पहुंचे. पीएम की सुरक्षा को लेकर मंच से 65 फीट की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई थी.

जनसभा को लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया है. कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ 20 किमी के दायरे में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया. मऊ-बलिया राजमार्ग पर भारी वाहन नहीं चलेंगे. पहसा बाजार और रसड़ा की ओर से वाहन नहीं चल रहे हैं. शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

Intro:मऊ - लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के लिए रविवार को घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा ब्लाक के मेवाड़ी गांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए समर्थित सुभासपा प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा किया। इस जनसभा में बलिया लोकसभा व सलेमपुर लोकसभा के उम्मीदवार भी शामिल रहे। मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है वह 7 वर्षों से प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है।
Body:मऊ 26 मई (हि. स) लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के लिए रविवार को घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा ब्लाक के मेवाड़ी गांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए समर्थित सुभासपा प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा किया। इस जनसभा में बलिया लोकसभा व सलेमपुर लोकसभा के उम्मीदवार भी शामिल रहे। मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है वह 7 वर्षों से प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बोले की सपा और कांग्रेस के परिवार व उनके परिवार बाद में पूर्वांचल में माफियाओं का क्षेत्र बना दिया था, गरीबी अभाव व लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है घोसी बलिया सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं देश का पीएम चुन रहा है। समाजवादी पार्टी हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। इसलिए पूर्वांचल की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी जिन्होंने विश्वास घात किया है हिंदी गठबंधन के लोग आपके घरों में आग लगाया है आपके जमीनों पर कब्जा किया दंगाइयों को ताकत दिया और तो और माफियाओं के लिए आंसू बहते हैं ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर रखने नहीं देना चाहिए। पूर्वांचल के घोसी लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के लोगों से सटक करने आया हूं बहुत साजिश के तहत सभी जातियों को आपस में लड़ा रहे हैं दलित ब्राह्मण राजपूत भूमिहार चौहान बनिया यादव मल्लाह कुर्मी कुशवाहा राजभर गौड़ सिंधी इत्यादि।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए वह उनके साजिशों का खुलासा करते हुए कहा कि तीन बड़ी साजिश का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं इंडि गठबंधन के लोग पहला संविधान बदलकर उसमें लिख देंगे भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए दूसरा एससी एसटी ओबीसी वह अति पिछड़ा को मिलने वाला आरक्षण खत्म कर दिया जाए वह तीसरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमान को कर दिया जाए
आज सपा और कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोगों का वोट बैंक या वोट बैंक पॉलिटिक्स इस कदर नीचे गिर गया है कि भारत के बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनना चाहती है। 2012 में सपा की घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा था जैसा आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों को दिया था वैसा ही आरक्षण मुसलमान को दिया जाएगा। यह सब बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं के खिलाफ है लेकिन हिंदी गठबंधन वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।
कांग्रेस ने 2014 के पहले स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित करने के लिए रातों-रात कानून बदल दिया एक ही झटके में हजारों शैक्षणिक संस्थाओं को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर दिया और पहले इसमें एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण मिलता था वह पूरा खत्म हो गया और मुसलमान को मिल गया दलितों पिछड़ों आदिवासी बेटा बेटियों के साथ इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है। इस तरीके से ओबीसी के आरक्षण में डाका डालने का तरीका अपनाया और रातों-रात मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर दिया। अभी कोलकाता हाई कोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों का ओबीसी आरक्षण खारिज किया है और पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है बार-बार कोर्ट में इसलिए अटका हुआ है क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर लिखकर गए थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह बंटवारे के रूप में परिणाम देख चुके थे लेकिन वोट बैंक के भूखों यह सपा वालों व कांग्रेस वाले बाबा अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं ताकि मुसलमान को आरक्षण देने का षड्यंत्र एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण छीन लेने का षड्यंत्र को किसी अदालत में जाकर चुनौती न दे सके।
500 साल बाद रामलाल अपने भाव मंदिर में विराजमान हुए लेकिन उनके प्राण प्रतिष्ठा के समय सपा और कांग्रेस के शाही परिवारों के लोगों ने निमंत्रण को ठुकरा दिया। चुनाव के समय मंदिरों में माथा टेकर दिखावा करते हैं। यह लोग लगातार दबाव बना रहे हैं कि जैसे शाह बानो का फैसला पलटा पलट गया है वैसे ही राम मंदिर के सर्वोच्च अदालत का फैसला को पलटा जाए जब मोदी खुलकर इन लोगों की पोल खोलता है तो यह मोदी के कब्र खोदने के नारे लगाते हैं। मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने का फतेह निकालते हैं। जब तक माता बहनों का सुरक्षा कवच और सबका आशीर्वाद और नौजवानों का उत्साह है तब तक मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
अब मुफ्त बिजली योजना शुरू करने जा रहे हैं इसमें बिजली का बिल जीरो कर देंगे हर घर में बिजली बनेगी और ज्यादा बिजली होने से सरकार को बेचकर कमाई करेगी
सभी के घरों के छत पर सोलर पैनल लगेगा उसे बिजली बनेगी ज्यादा बिजली बनने पर सरकार खरीदेंगे जिसका पेमेंट भी आप लोगों को मिलेगा सोलर पैनल लगाने के लिए हर घर को 75000 की मदद भी सरकार करेगी
Conclusion:4 जून को बुढ़वा मंगल है इसलिए भारत के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून विकसित भारत के लिए मंगल होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : जौनपुर में स्ट्रांग रूम पर पहुंचा EVM से भरा ट्रक, भड़के सपाई, हंगामा; बोले- गड़बड़ी करेंगे, यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर

लखनऊ : पीएम मोदी ने आज घोसी के रतनपुरा ब्लॉक के मेवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर दिखे. उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए सियासी समीकरणों को साधा. पीएम ने यहां तीन लोकसभा सीटों के वोटरों को साधने की कोशिश की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया. भोजपुरी लहजे में कहा कि घोसी, मऊ, बलिया, सलेमपुर ई पूरा इलाका हमरे पड़ोस का इलाका है. बनारस वालों के लिए ई पड़ोस ही है न. पीएम ने कहा कि 2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. भारत जितना दमदार सरकार बनाएगा, उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. पूर्वांचल की यह धरती पराक्रम की धरती है. यहां महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है. यहां स्व चंद्रशेखर की मुखर आवाज है. ऐसे में पूर्वांचल के लिए इस चुनाव का महत्व डबल है.

पूर्व की सरकार ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है, 7 साल से पूर्वांचल यूपी का मुख्यमंत्री चुन रहा है. घोसी से सुभासपा के अरविंद राजभर को मिला हर वोट मोदी को मिलेगा, बलिया से नीरज शेखर, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा को भी मिला वोट मोदी को ही मिलेगा.

पीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल सजा देगा. इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने यहां दंगाइयों को ताकत दी, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है. सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है. कहा कि सपा और कांग्रेस के परिवार व उनके परिवार बाद में पूर्वांचल में माफियाओं का क्षेत्र बना दिया था. गरीबी अभाव व लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है घोसी, बलिया, सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं देश का पीएम चुन रहा है. समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा, इसलिए पूर्वांचल की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने विश्वास घात किया है.

ये लोग चाहते हैं कि मल्लाह, यादव, कुर्मी, राजभर, सिंधी समेत सभी जातियों के लोग आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए, इससे सपा को फायदा होगा. वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ेंगे तो असली मुद्दों से उनका ध्यान भटक जाएगा. इंडी वाले संविधान बदल कर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए. ये ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे. इसके बाद पूरा-पूरा आरक्षण ये मुसलमानों को दे देंगे.

ये इंडी गठबंधन वाले भारत को दोयम दर्जे का नागरिक बनना चाहते हैं. सपा का जो पहला घोषणा पत्र है वह अंबेडकर की भावना के खिलाफ है. एक और तरीका कांग्रेस ने 2014 से पहले खोजा. ये स्कूल, कॉलेज और विवि को अल्पसंख्यक घोषित करने का था. एक ही झटके में कानून बदल दिया. ये पूरा खत्म हो गया. मुसलमानों को आरक्षण मिल गया. दलितों, आदिवासियों को इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है. रातोंरात ये मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर रहे हैं.

पीएम ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका है. बाबा साहेब लिखकर गए हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. ये सपा वाले, इंडी गठबंधन वाले कानून को बदलना चाहते हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. पूरी दुनिया से लोग रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. सपा-कांग्रेस के शाही परिवार के लोग नहीं गए.

चुनाव के समय ये मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं. 500 साल बाद ऐसा दिन आया तो ये लोग राम मंदिर को गालियां दे रहे हैं. ये लोग राम मंदिर पर सर्वोच्च अदालत का फैसला पलटने के प्रयास में हैं. मोदी जब इनकी पोल खोलता है तो ये लोग उसकी कब्र खोदने में लग जाते हैं, मोदी के साथ जब तक लोगों का विश्वास है, मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

इससे पूर्व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधन के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया. कहा कि पीएम मोदी करोड़ों लोगों के मसीहा हैं. लोगों की जरूरतों को पूरा करने का काम पीएम की योजनाओं से संभव हो पाया है. हम कह सकते हैं बलिया, घोसी और सलेमपुर के लोगों ने मन बना लिया कि वे कमल को जिताने का काम करेंगे.

पीएम मोदी के साथ मंच पर 50 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था. इसकी सूची तैयार कर पहले ही भेज दी गई थी. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर मेउड़ी में बने हैलिपैड पर उतरा. यहां से वह सड़क मार्ग से पीएम जनसभा स्थल पर पहुंचे. पीएम की सुरक्षा को लेकर मंच से 65 फीट की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई थी.

जनसभा को लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया है. कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ 20 किमी के दायरे में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया. मऊ-बलिया राजमार्ग पर भारी वाहन नहीं चलेंगे. पहसा बाजार और रसड़ा की ओर से वाहन नहीं चल रहे हैं. शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

Intro:मऊ - लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के लिए रविवार को घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा ब्लाक के मेवाड़ी गांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए समर्थित सुभासपा प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा किया। इस जनसभा में बलिया लोकसभा व सलेमपुर लोकसभा के उम्मीदवार भी शामिल रहे। मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है वह 7 वर्षों से प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है।
Body:मऊ 26 मई (हि. स) लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के लिए रविवार को घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा ब्लाक के मेवाड़ी गांव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए समर्थित सुभासपा प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा किया। इस जनसभा में बलिया लोकसभा व सलेमपुर लोकसभा के उम्मीदवार भी शामिल रहे। मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है वह 7 वर्षों से प्रदेश का मुख्यमंत्री चुन रहा है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बोले की सपा और कांग्रेस के परिवार व उनके परिवार बाद में पूर्वांचल में माफियाओं का क्षेत्र बना दिया था, गरीबी अभाव व लाचारी का क्षेत्र बना दिया था, इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है घोसी बलिया सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं देश का पीएम चुन रहा है। समाजवादी पार्टी हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। इसलिए पूर्वांचल की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी जिन्होंने विश्वास घात किया है हिंदी गठबंधन के लोग आपके घरों में आग लगाया है आपके जमीनों पर कब्जा किया दंगाइयों को ताकत दिया और तो और माफियाओं के लिए आंसू बहते हैं ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर रखने नहीं देना चाहिए। पूर्वांचल के घोसी लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के लोगों से सटक करने आया हूं बहुत साजिश के तहत सभी जातियों को आपस में लड़ा रहे हैं दलित ब्राह्मण राजपूत भूमिहार चौहान बनिया यादव मल्लाह कुर्मी कुशवाहा राजभर गौड़ सिंधी इत्यादि।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए वह उनके साजिशों का खुलासा करते हुए कहा कि तीन बड़ी साजिश का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं इंडि गठबंधन के लोग पहला संविधान बदलकर उसमें लिख देंगे भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए दूसरा एससी एसटी ओबीसी वह अति पिछड़ा को मिलने वाला आरक्षण खत्म कर दिया जाए वह तीसरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमान को कर दिया जाए
आज सपा और कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोगों का वोट बैंक या वोट बैंक पॉलिटिक्स इस कदर नीचे गिर गया है कि भारत के बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनना चाहती है। 2012 में सपा की घोषणा पत्र में साफ-साफ लिखा था जैसा आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों को दिया था वैसा ही आरक्षण मुसलमान को दिया जाएगा। यह सब बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं के खिलाफ है लेकिन हिंदी गठबंधन वालों को इसकी कोई परवाह नहीं।
कांग्रेस ने 2014 के पहले स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित करने के लिए रातों-रात कानून बदल दिया एक ही झटके में हजारों शैक्षणिक संस्थाओं को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर दिया और पहले इसमें एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण मिलता था वह पूरा खत्म हो गया और मुसलमान को मिल गया दलितों पिछड़ों आदिवासी बेटा बेटियों के साथ इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है। इस तरीके से ओबीसी के आरक्षण में डाका डालने का तरीका अपनाया और रातों-रात मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर दिया। अभी कोलकाता हाई कोर्ट ने 77 मुस्लिम जातियों का ओबीसी आरक्षण खारिज किया है और पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है बार-बार कोर्ट में इसलिए अटका हुआ है क्योंकि बाबा साहब अंबेडकर लिखकर गए थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह बंटवारे के रूप में परिणाम देख चुके थे लेकिन वोट बैंक के भूखों यह सपा वालों व कांग्रेस वाले बाबा अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं ताकि मुसलमान को आरक्षण देने का षड्यंत्र एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण छीन लेने का षड्यंत्र को किसी अदालत में जाकर चुनौती न दे सके।
500 साल बाद रामलाल अपने भाव मंदिर में विराजमान हुए लेकिन उनके प्राण प्रतिष्ठा के समय सपा और कांग्रेस के शाही परिवारों के लोगों ने निमंत्रण को ठुकरा दिया। चुनाव के समय मंदिरों में माथा टेकर दिखावा करते हैं। यह लोग लगातार दबाव बना रहे हैं कि जैसे शाह बानो का फैसला पलटा पलट गया है वैसे ही राम मंदिर के सर्वोच्च अदालत का फैसला को पलटा जाए जब मोदी खुलकर इन लोगों की पोल खोलता है तो यह मोदी के कब्र खोदने के नारे लगाते हैं। मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने का फतेह निकालते हैं। जब तक माता बहनों का सुरक्षा कवच और सबका आशीर्वाद और नौजवानों का उत्साह है तब तक मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
अब मुफ्त बिजली योजना शुरू करने जा रहे हैं इसमें बिजली का बिल जीरो कर देंगे हर घर में बिजली बनेगी और ज्यादा बिजली होने से सरकार को बेचकर कमाई करेगी
सभी के घरों के छत पर सोलर पैनल लगेगा उसे बिजली बनेगी ज्यादा बिजली बनने पर सरकार खरीदेंगे जिसका पेमेंट भी आप लोगों को मिलेगा सोलर पैनल लगाने के लिए हर घर को 75000 की मदद भी सरकार करेगी
Conclusion:4 जून को बुढ़वा मंगल है इसलिए भारत के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून विकसित भारत के लिए मंगल होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : जौनपुर में स्ट्रांग रूम पर पहुंचा EVM से भरा ट्रक, भड़के सपाई, हंगामा; बोले- गड़बड़ी करेंगे, यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर

Last Updated : May 26, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.