हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 14 सीट, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, ओडिशा-बिहार की 5-5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 695 उम्मीदवारों में से 159 (23 प्रतिशत) दागी छवि के हैं, जिनपर कोई न कोई आपराधिक मामला दर्ज है. 33 प्रतिशत यानी 227 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. पांचवें चरण में 82 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 695 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में 122 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चार उम्मीदवारों पर हत्या और 28 पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें किसी न किसी मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है. 29 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित धाराओं में मामले दर्ज हैं. जिनमें से एक पर दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज है. 10 उम्मीदवारों ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज होने की जानकारी दी है.
भाजपा के 19, कांग्रेस के 8 उम्मीदवार दागी
रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें चरण में भाजपा के 40 में से 19 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस 18 में से 8 उम्मीदवार दागी हैं. इसी तरह सपा के पांच, शिवसेना (शिंदे गुट) के तीन, एआईएमआईएम के दो, टीएमसी के तीन, शिवसेना (उद्धव गुट) के तीन, आरजेडी और बीजेडी के एक-एक उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं.
33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 227 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. कुल 695 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये है. भाजपा के 36, कांग्रेस के 15, सपा के 10, टीएमसी के 6, शिवसेना (शिंदे गुट) के 6, शिवसेना (उद्धव गुट) के 7, बीजेडी के 4, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के दो, आरजेडी के 4 और एआईएमआईएम के दो उम्मीदवार करोड़पति हैं.
अनुराग शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार
यूपी की झांसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के अनुराग शर्मा पांचवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नीलेश भगवान सांबरे दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 116 करोड़ रुपये से अधिक है. पीयूष गोयल तीसरे सबसे धनवान कैंडिडेट हैं. मुंबई उत्तर सीट से भाजपा उम्मीदवार गोयल ने अपनी कुल संपत्ति 110 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है.
पांच उम्मीदवार असाक्षर
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 695 में से 293 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्याता 5वीं और 12वीं के बीच हैं. 349 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और उससे ऊपर घोषित की है. 26 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. वहीं, 20 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है, जबकि पांच उम्मीदवार असाक्षर हैं. दो उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.
ये भी पढ़ें-