ETV Bharat / bharat

बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण कैसरगंज सीट से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने की घोषणा - BJP Kaiserganj candidate

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:59 AM IST

Updated : May 2, 2024, 4:59 PM IST

ेि्
ि्ेप

सुर्खियों में रही कैसरगंज सीट से नया अपडेट सामने आया है. यहां से भाजपा ने इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण पर दांव लगाया है.

लखनऊ : महिला पहलवानों की ओर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद देशभर में सुर्खियों में रहे बृजभूषण शरण सिंह का इस बार टिकट कट गया है. भाजपा ने उनके छोटे बेटे करण भूषण पर दांव लगाया है.

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बेटे को टिकट देने के लिए भाजपा अलाकमान की तरफ से फोन आया. इसकी सूचना मिलते ही सांसद के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. कैसरगंज से कल 11 बजे करण भूषण सिंह रघुकुल विद्या पीठ स्कूल से निकलकर अपना नामांकन करेंगे. सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह की देखरेख में नामांकन के सभी प्रपत्र को तैयार किए जा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दो चरणों में मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इसी कड़ी में पांचवें चरण में 14 सीटों के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. इनमें सुर्खियों में रही कैसरगंज सीट भी शामिल है. इस सीट के लिए नामांकन चल रहा है. 3 मई को अंतिम दिन है. इसके बावजूद भाजपा की ओर से इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा न किए जाने तरह-तरह के सवाल जन्म लेने लगे थे.

इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि भाजपा कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर इस सीट से उनके 35 साल के छोटे बेटे करण भूषण को सियासी मैदान में उतार सकती है. गुरुवार को पार्टी आला कमान ने आधिकारिक पुष्टि कर दी.

बृजभूषण शरण सिंह के 2 बेटे हैं. इनमें प्रतीक भूषण सिंह बड़े हैं, जबकि करण भूषण सिंह छोटे हैं. प्रतीक गोंडा सदर सीट से 2 बार से विधायक हैं. करण पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे हैं. करण भूषण उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वह 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे. वह लगातार अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के लिए क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे.

बृजभूषण शरण सिंह ने कई बार अपने लोगों से भी कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाती है तो करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा जाएगा. उन्हीं के नाम पर हम लोगों का समर्थन होगा. बृजभूषण एक बार बहराइच, 2 बार गोंडा और कैसरगंज सीट से तीन बार से सांसद हैं. इस सीट से उन्होंने अपना पहला चुनाव सपा के टिकट पर जीता था.

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत यूपी की 80 सीटों पर चुनाव हो रहा है. भाजपा 75 सीटों पर सियासी मैदान में है. बाकी की 5 सीटों पर गठबंधन के सहयोगी दल ताल ठोंक रहे हैं. 75 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : बसपा की 11वीं सूची जारी, गोंडा से सौरभ मिश्रा, आजमगढ़ से मशहूद अहमद प्रत्याशी, विस उपचुनाव का भी प्रत्याशी घोषित

Last Updated :May 2, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.