लखनऊः मैनपुरी से भाजपा ने जयवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है. इस सीट से अपर्णा यादव को टिकट नहीं मिल सका है. इसी के साथ ही इस सीट पर जेठानी डिंपल के साथ उनकी टक्कर की चर्चाओं को विराम मिल गया है. अब चर्चा है कि अपर्णा यादव को बीजेपी रायबरेली या अमेठी से प्रियंका गांधी के खिलाफ उतार सकती है. अपर्णा यादव एक चैनल के इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि यदि पार्टी उन्हें प्रियंका गांधी के खिलाफ उतराती है तो वह लड़ने के लिए तैयार हैं.
मैनपुरी सीट से उपचुनाव में जीती थीं डिंपल
मुलायम सिंह यादव इस सीट से 2014 और 2019 में लड़े थे और चुनाव जीते थे. मुलायम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी. डिंपल ने 2 लाख 88 हजार 461 मतों से जीत हासिल की थी. डिंपल को 6 लाख 18 हजार 120 वोट मिले थे जबकि शाक्य को 3 लाख 29 हजार 659 वोट ही मिले थे. तब कहा जा रहा था कि सहानुभूति की लहर के चलते डिंपल ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.
जेठानी के खिलाफ नहीं उतरी देवरानी
दरअसल, बीते दिनों मैनपुरी से सपा नेता डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी की ओर से देवरानी अपर्णा यादव की चर्चाएं जोरों से उठी थीं. कहा जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं यदि आमने-सामने आईं तो चुनाव बेहद रोचक हो जाएगा. बीजेपी ने इस सीट के समीकरणों को देखते हुए काफी देर से प्रत्याशी का ऐलान किया. पार्टी की ओर से बुधवार को जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया. इसी के साथ जेठानी और देवरानी के बीच चुनावी जंग को लेकर चल रहीं चर्चाओं को लेकर विराम लग गया. हालांकि बताया जा रहा है कि अपर्णा इस सीट से पहले ही जेठानी डिंपल यादव के खिलाफ उतरने को लेकर इनकार कर चुकी थीं.
'प्रियंका गांधी के खिलाफ लड़ने को तैयार हूं'
बीते दिनों एक चैनल के इंटरव्यू में अपर्णा यादव ने साफ किया था कि यदि पार्टी उन्हें रायबरेली से प्रियंका गांधी के खिलाफ लड़ने के लिए कहेंगी तो वह तैयार है. उनके इसी बयान की अब सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि हो न हो अब अपर्णा यादव प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरेगी. हालांकि रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही पत्ते नहीं खोले है. अब यह देखना रोचक होगा कि इस सीट को लेकर दोनों ही पार्टियां किसे प्रत्याशी के रूप में उतारती हैं.
ये भी पढ़ेंःडिंपल यादव ने मैनपुरी में संभाली कमान, भाजपा और अपर्णा यादव के लिए कही यह बात