नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. सूची में झारखंड की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने रांची लोकसभा सीट से यशस्विनी सहाय को टिकट दिया है. यशस्विनी सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं. वहीं पार्टी ने गोड्डा सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. अब प्रदीप यादव गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे. प्रदीप यादव वर्तमान में झारखंड की पोड़ैयाहाट सीट से विधायक हैं.
इससे पहले कांग्रेस ने गोड्डा सीट से दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के भीतर ही विरोध शुरू हो गया था. पार्टी नेताओं ने दीपिका का टिकट वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया था.
आंध्र प्रदेश में, कांग्रेस ने विजयवाड़ा लोकसभा सीट से वल्लुरु भार्गव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जाला, नंदयाल से जनगिति लक्षमी नरसिम्हा यादव, हिंदूपुर से बीए समद शाहीन, ओंगोल से एदा सुधाकर रेड्डी, मछलीपट्टनम से गोल्लु कृष्णा, अमलापुरम (एससी) से जनगा गौतम, विजयनगरम से बोब्बिली श्रीनू और श्रीकाकुलम से डॉ. पी परामेश्वर राव को उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 190 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटें हैं. राज्य में 13 मई को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- कौन हैं भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम, अपने ही समाज के लोग कर रहे अपमानित