ETV Bharat / bharat

BJP उम्मीदवार राजू बिस्ता का विवादित बयान, कहा- असामाजिक लोगों पर सेंट्रल फोर्स चलाएं गोली - Raju Bista controversial statement - RAJU BISTA CONTROVERSIAL STATEMENT

Raju Bista controversial Remark: भाजपा के दार्जिलिंग लोकसभा उम्मीदवार राजू बिस्ता की टिप्पणी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर असामाजिक तत्व मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकते हैं तो केंद्रीय बलों को गोलीबारी का सहारा लेना चाहिए अन्यथा उनके हथियार जंग खा जाएंगे.

Central Forces Should Fire At Anti-Socials, Else Weapons Will Rust : Raju Bista
राजू बिस्ता की विवादित टिप्पणी, 'असामाजिक लोगों पर केंद्रीय बल गोली चलाएं, नहीं तो हथियार जंग खा जाएंगे'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 9:59 PM IST

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता ने शुक्रवार को फिर केंद्रीय बलों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की. राजू बिस्ता ने केंद्रीय बलों से गोली चलाने का आग्रह किया. बिस्ता ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व आम आदमी को मतदान करने से रोकता है, तो केंद्रीय बलों को उसे रोकना चाहिए. दार्जिलिंग से भाजपा उम्मीदवार ने सिलीगुड़ी में कहा, 'मैं कहूंगा कि अगर केंद्रीय बलों ने इस तरह के असामाजिक तत्वों को गोली नहीं मारी तो उनकी बंदूकें जंग खा जाएंगी'.

बीजेपी उम्मीदवार का दावा है कि सत्ताधारी पार्टी के गुंडे चोपड़ा में लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं. बिस्ता ने कई बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की अपील भी की. इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान, उत्तरी बंगाल के सीतलकुची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में कुछ लोग मारे गए थे. इस घटना ने काफी विवाद पैदा कर दिया था. इस मुद्दे को सत्तारूढ़ टीएमसी ने अपने अभियानों के दौरान बार-बार उठाया है.

गौरतलब है कि दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच, दोपहर तक तीन केंद्रों से करीब 411 शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. हालांकि, आयोग का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.

पढ़ें: 26000 शिक्षकों की भर्ती रद्द होने पर ममता का तंज-BJP को बताया 'नौकरी भक्षक'

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता ने शुक्रवार को फिर केंद्रीय बलों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की. राजू बिस्ता ने केंद्रीय बलों से गोली चलाने का आग्रह किया. बिस्ता ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व आम आदमी को मतदान करने से रोकता है, तो केंद्रीय बलों को उसे रोकना चाहिए. दार्जिलिंग से भाजपा उम्मीदवार ने सिलीगुड़ी में कहा, 'मैं कहूंगा कि अगर केंद्रीय बलों ने इस तरह के असामाजिक तत्वों को गोली नहीं मारी तो उनकी बंदूकें जंग खा जाएंगी'.

बीजेपी उम्मीदवार का दावा है कि सत्ताधारी पार्टी के गुंडे चोपड़ा में लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं. बिस्ता ने कई बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की अपील भी की. इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान, उत्तरी बंगाल के सीतलकुची में केंद्रीय बलों की गोलीबारी में कुछ लोग मारे गए थे. इस घटना ने काफी विवाद पैदा कर दिया था. इस मुद्दे को सत्तारूढ़ टीएमसी ने अपने अभियानों के दौरान बार-बार उठाया है.

गौरतलब है कि दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच, दोपहर तक तीन केंद्रों से करीब 411 शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं. हालांकि, आयोग का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.

पढ़ें: 26000 शिक्षकों की भर्ती रद्द होने पर ममता का तंज-BJP को बताया 'नौकरी भक्षक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.