ETV Bharat / bharat

Watch : चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा के स्टार प्रचारक परिवार के साथ, स्वास्थ्य लाभ में बिता रहे समय - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के करीब दो महीने के अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम के बाद अब बीजेपी के स्टार प्रचारक अपने अपने परिवार के साथ और स्वास्थ्य लाभ में समय बिता रहे हैंं. आइए जानते हैं कुछ स्टार प्रचारक के कार्यक्रम, ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में...

BJP star campaigner spending time with family
भाजपा के स्टार प्रचारक परिवार के साथ बिता रहे समय (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में ध्यान लगाकर तो गृह मंत्री अमित शाह तिरुपति के मंदिर और फिर गुजरात जाकर अपने व्यस्त प्रचार के बाद अपने पारिवारिक कार्यक्रम और पूजा पाठ में शामिल हुए. ठीक उसी तरह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार के बाद हिमाचल में शुक्रवार शाम में अपने कुल देवी के के मंदिर जाकर परिवार के साथ दर्शन किए.

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

ठीक इसी तरह पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल और भी कई नाम हैं जिन्होंने बताया कि लगातार दो महीने के तूफानी प्रचार के बाद अब वो अपना समय परिवार के साथ दो-तीन दिन बिताना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर ध्यान दे रहे हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पिछले दो महीने से उन्होंने परिवार को समय नहीं दिया और अब वो चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे विदेश से छुट्टी में आए हुए हैं और वो उनके साथ पूरा समय दे रहे हैं और आज वो डिनर पर बाहर जाने का भी कार्यक्रम बना रहे हैं.

इसी तरह भाजपा सांसद और बिहार से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि वो बिहार अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार कई महीनों से थे. वह काफी दिनों बाद घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि इस बीच उनके पेट डॉग ने बच्चे दिए जिसे वो अभी तक देख नहीं पाए थे और अब वो उनके साथ खेल कर और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता कर थकान मिटा रहे हैं.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के बाद वो एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल गए थे, वहां से उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर की काफी किताबें खरीदी हैं और वो अपनी थकान इन्हीं किताबों को पढ़ कर मिटा रहे हैं.

दिल्ली और पंजाब के स्टार प्रचारकों में शुमार आरपी सिंह ने बताया कि दिल्ली और पंजाब के चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने अब अपना समय दिल्ली में केंद्रित किया है. शुक्रवार को वो दिल्ली में पानी की कमी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ धरना कार्यक्रम में शामिल हुए. अब चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद वे कुछ दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देगे और आयुर्वेद की चिकित्सा का सहारा भी लेंगे.

इसी तरह भाजपा के पौढ़ी से उम्मीदवार अनिल बलूनी जो मीडिया के प्रभारी भी हैं चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मतगणना को लेकर मीडिया की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी तरह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि देश भर में चुनाव प्रचार के बाद अपने प्रदेश बिहार और चुनाव क्षेत्र में ही रहकर वो अपनी थकान मिटाएंगे. इसी तरह मतगणना से पहले ज्यादातर नेता अब परिवार के साथ या स्वास्थ्य लाभ कर समय बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कन्याकुमारी में पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना आज हुई पूरी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में ध्यान लगाकर तो गृह मंत्री अमित शाह तिरुपति के मंदिर और फिर गुजरात जाकर अपने व्यस्त प्रचार के बाद अपने पारिवारिक कार्यक्रम और पूजा पाठ में शामिल हुए. ठीक उसी तरह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार के बाद हिमाचल में शुक्रवार शाम में अपने कुल देवी के के मंदिर जाकर परिवार के साथ दर्शन किए.

एक रिपोर्ट (ETV Bharat)

ठीक इसी तरह पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल और भी कई नाम हैं जिन्होंने बताया कि लगातार दो महीने के तूफानी प्रचार के बाद अब वो अपना समय परिवार के साथ दो-तीन दिन बिताना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर ध्यान दे रहे हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पिछले दो महीने से उन्होंने परिवार को समय नहीं दिया और अब वो चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे विदेश से छुट्टी में आए हुए हैं और वो उनके साथ पूरा समय दे रहे हैं और आज वो डिनर पर बाहर जाने का भी कार्यक्रम बना रहे हैं.

इसी तरह भाजपा सांसद और बिहार से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि वो बिहार अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार कई महीनों से थे. वह काफी दिनों बाद घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि इस बीच उनके पेट डॉग ने बच्चे दिए जिसे वो अभी तक देख नहीं पाए थे और अब वो उनके साथ खेल कर और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता कर थकान मिटा रहे हैं.

इसी तरह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के बाद वो एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल गए थे, वहां से उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर की काफी किताबें खरीदी हैं और वो अपनी थकान इन्हीं किताबों को पढ़ कर मिटा रहे हैं.

दिल्ली और पंजाब के स्टार प्रचारकों में शुमार आरपी सिंह ने बताया कि दिल्ली और पंजाब के चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने अब अपना समय दिल्ली में केंद्रित किया है. शुक्रवार को वो दिल्ली में पानी की कमी को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ धरना कार्यक्रम में शामिल हुए. अब चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद वे कुछ दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देगे और आयुर्वेद की चिकित्सा का सहारा भी लेंगे.

इसी तरह भाजपा के पौढ़ी से उम्मीदवार अनिल बलूनी जो मीडिया के प्रभारी भी हैं चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में मतगणना को लेकर मीडिया की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी तरह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि देश भर में चुनाव प्रचार के बाद अपने प्रदेश बिहार और चुनाव क्षेत्र में ही रहकर वो अपनी थकान मिटाएंगे. इसी तरह मतगणना से पहले ज्यादातर नेता अब परिवार के साथ या स्वास्थ्य लाभ कर समय बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें - कन्याकुमारी में पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना आज हुई पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.