ETV Bharat / bharat

हरियाणा में आईडी हैक कर चुनावी रैली का आवेदन रद्द करने के मामले में ARO सस्पेंड, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 2 गिरफ्तार - ARO suspended in Kaithal - ARO SUSPENDED IN KAITHAL

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में राजनीतिक पारा लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामले में एसडीएम एवं ARO ब्रह्म प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही अज्ञात पर मामला भी दर्ज किया गया है. वेबसाइट हैक मामले में पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

ARO suspended in Kaithal election commission website hacking case
हरियाणा में आईडी हैक कर चुनावी रैली का आवेदन रद्द करने के मामले में ARO सस्पेंड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 7, 2024, 9:26 AM IST

कैथल: चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर एआरओ की डोमेन आईडी पासवर्ड लीक होने के मामले में शनिवार शाम को राज्यपाल के आदेश पर कैथल एसडीएम एवं एआरओ ब्रह्म प्रकाश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्रवार को मामले के उजागर होने के बाद एआरओ ने 4 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक जूनियर प्रोग्रामर को सस्पेंड किया था.

ये सोची समझी साजिश- डॉ. सुशील गुप्ता: बता दें कि इंडिया गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता शनिवार (6 अप्रैल) को इस मामले को लेकर कैथल पहुंचे थे. उन्होंने कहा "ये घटना देश के निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह है. ये सोची समझी साजिश थी. चुनाव आयोग इस मामले में कड़ा संज्ञान ले. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस पूरे प्रकरण के बारे में शिकायत भी की जाएगी."

ARO suspended in Kaithal election commission website hacking case
आईडी हैक कर चुनावी रैली का आवेदन रद्द करने के मामले में ARO सस्पेंड

आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज: सुशील कुमार गुप्ता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार देर शाम कैथल निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर शिवांग और उसके दोस्त प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन दोनों ने ही वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार आज (रविवार, 7 अप्रैल को) दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?: आम आदमी पार्टी ने रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से मांगी गई अनुमति के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके साथ ही आवेदन पर गाली लिखी गई थी. जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने हरकत में आते हुए फौरन 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. ARO ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस को पत्र भी लिखा था.

AAP को रैली की अनुमति: वहीं, आम आदमी पार्टी के दोनों दिनों के कार्यक्रमों को परमिशन दे दी गई है. पुलिस शिकायत में एसडीएम कम एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि 3 अप्रैल को शुभम राणा द्वारा 2 दिन की राजनीतिक जनसभा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आया था, जिसको किसी व्यक्ति ने आईडी हैक कर रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें: AAP ने मांगा रैली का परमिशन, चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर लिखी गाली, किया रिजेक्ट, 5 कर्मचारी सस्पेंड - AAP को चुनाव आयोग की गाली

ये भी पढे़ं: 'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक

कैथल: चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर एआरओ की डोमेन आईडी पासवर्ड लीक होने के मामले में शनिवार शाम को राज्यपाल के आदेश पर कैथल एसडीएम एवं एआरओ ब्रह्म प्रकाश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्रवार को मामले के उजागर होने के बाद एआरओ ने 4 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक जूनियर प्रोग्रामर को सस्पेंड किया था.

ये सोची समझी साजिश- डॉ. सुशील गुप्ता: बता दें कि इंडिया गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता शनिवार (6 अप्रैल) को इस मामले को लेकर कैथल पहुंचे थे. उन्होंने कहा "ये घटना देश के निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह है. ये सोची समझी साजिश थी. चुनाव आयोग इस मामले में कड़ा संज्ञान ले. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस पूरे प्रकरण के बारे में शिकायत भी की जाएगी."

ARO suspended in Kaithal election commission website hacking case
आईडी हैक कर चुनावी रैली का आवेदन रद्द करने के मामले में ARO सस्पेंड

आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज: सुशील कुमार गुप्ता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार देर शाम कैथल निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर शिवांग और उसके दोस्त प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन दोनों ने ही वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार आज (रविवार, 7 अप्रैल को) दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?: आम आदमी पार्टी ने रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से मांगी गई अनुमति के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके साथ ही आवेदन पर गाली लिखी गई थी. जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने हरकत में आते हुए फौरन 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. ARO ने इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस को पत्र भी लिखा था.

AAP को रैली की अनुमति: वहीं, आम आदमी पार्टी के दोनों दिनों के कार्यक्रमों को परमिशन दे दी गई है. पुलिस शिकायत में एसडीएम कम एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि 3 अप्रैल को शुभम राणा द्वारा 2 दिन की राजनीतिक जनसभा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आया था, जिसको किसी व्यक्ति ने आईडी हैक कर रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें: AAP ने मांगा रैली का परमिशन, चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर लिखी गाली, किया रिजेक्ट, 5 कर्मचारी सस्पेंड - AAP को चुनाव आयोग की गाली

ये भी पढे़ं: 'ड्रीम गर्ल' पर विवादित बयान से भड़के हरियाणा CM, कहा-आने वाले लोकसभा चुनाव में महिलाएं सिखाएंगी सबक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.