ETV Bharat / bharat

'बीजेपी दोषियों को उल्टा लटका देगी', पश्चिम बंगाल में गरजे शाह! TMC पर साधा निशाना - Amit Shah targets Mamata Banerjee - AMIT SHAH TARGETS MAMATA BANERJEE

Amit Shah Targets TMC: नादिया के राणाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने संदेशखाली की घटना पर ममता सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी संदेशखाली के दोषियों को उल्टा लटका देगी.

Lok Sabha Election 2024
अमित शाह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 8:44 PM IST

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उन पर संदेशखाली मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं. संदेशखाली की घटना पर अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा, एक भी दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, बीजेपी उन्हें उल्टा लटकाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए सालों तक संदेशखाली में धर्म के आधार पर महिलाओं का शोषण किया गया और यह सब उनके ही (टीएमसी) नेताओं ने किया. शाह ने आगे कहा कि, सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

संदेशखाली घटना पर क्या बोले शाह?
नादिया के राणाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि, भ्रष्टाचार के मामले में ममता बनर्जी की सरकार देश में सबसे ऊपर है. वहीं, अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस, तृणमूल और कम्युनिस्टों ने मंदिर नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का भूमिपूजन और मंदिर बनाया गया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी 10 सालों में गरीबों के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने मोदी के काम को गिनाते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार ने 10 करोड़ गैस कनेक्शन और 14 करोड़ घरों को पानी दिया.

सीएए को कोई हाथ नहीं लगा सकता, शाह बोले
शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध को लेकर ममता सरकार पर तंज कसा. उन्होंने आरोप लगाया कि, एक तरफ ममता घुसपैठियों को पनाह दे रही हैं और दूसरी तरफ वोट बैंक के चलते वर्षों से शरणार्थी बनकर रह रहे बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, सीएए को हाथ लगाने की किसी मे ताकत नहीं है. प्रत्येक शरणार्थी को बीजेपी नागरिकता देगी.

ममता ने बंगाल को खत्म कर दिया, शाह ने कहा
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि, ममता बनर्जी ने 10 साल में बंगाल को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में घुसपैठ रुकनी चाहिए...संदेशखाली जैसी घटनाएं बंद होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के कई विषय उठाए. उन्होंने कहा कि, ममता के मंत्री के घर से 50 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. उन्होंने कहा कि, वे जनता को आश्वासन दे रहे हैं कि, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'राशन से लेकर नगर निगम रोजगार, शिक्षक और कोयला तक भ्रष्टाचार हुआ है.' भ्रष्टाचार का सवाल ममता सरकार देश में शीर्ष पर है.'

ये भी पढ़ें: चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर डेवलपमेंट के बीच : अमित शाह

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उन पर संदेशखाली मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं. संदेशखाली की घटना पर अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा, एक भी दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, बीजेपी उन्हें उल्टा लटकाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए सालों तक संदेशखाली में धर्म के आधार पर महिलाओं का शोषण किया गया और यह सब उनके ही (टीएमसी) नेताओं ने किया. शाह ने आगे कहा कि, सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

संदेशखाली घटना पर क्या बोले शाह?
नादिया के राणाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि, भ्रष्टाचार के मामले में ममता बनर्जी की सरकार देश में सबसे ऊपर है. वहीं, अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस, तृणमूल और कम्युनिस्टों ने मंदिर नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का भूमिपूजन और मंदिर बनाया गया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी 10 सालों में गरीबों के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने मोदी के काम को गिनाते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार ने 10 करोड़ गैस कनेक्शन और 14 करोड़ घरों को पानी दिया.

सीएए को कोई हाथ नहीं लगा सकता, शाह बोले
शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध को लेकर ममता सरकार पर तंज कसा. उन्होंने आरोप लगाया कि, एक तरफ ममता घुसपैठियों को पनाह दे रही हैं और दूसरी तरफ वोट बैंक के चलते वर्षों से शरणार्थी बनकर रह रहे बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, सीएए को हाथ लगाने की किसी मे ताकत नहीं है. प्रत्येक शरणार्थी को बीजेपी नागरिकता देगी.

ममता ने बंगाल को खत्म कर दिया, शाह ने कहा
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि, ममता बनर्जी ने 10 साल में बंगाल को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में घुसपैठ रुकनी चाहिए...संदेशखाली जैसी घटनाएं बंद होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के कई विषय उठाए. उन्होंने कहा कि, ममता के मंत्री के घर से 50 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. उन्होंने कहा कि, वे जनता को आश्वासन दे रहे हैं कि, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'राशन से लेकर नगर निगम रोजगार, शिक्षक और कोयला तक भ्रष्टाचार हुआ है.' भ्रष्टाचार का सवाल ममता सरकार देश में शीर्ष पर है.'

ये भी पढ़ें: चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर डेवलपमेंट के बीच : अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.