ETV Bharat / bharat

गुलाबी नगरी में शाह का मेगा रोड शो, 3 विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश - Lok Sabha Election 2024

Amit Shah Jaipur Road Show, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुलाबी नगरी जयपुर में मेगा रोड शो कर तीन विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश की. सांगानेरी गेट से अमित शाह के रथ की एंट्री हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी रथ पर सवार रहीं.

Amit Shah Jaipur Road Show
Amit Shah Jaipur Road Show
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 8:56 PM IST

गुलाबी नगरी में अमित शाह का मेगा रोड शो...

जयपुर. राजस्थान लोकसभा मिशन 25 को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार प्रदेश में दौरा कर रहा है. खास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव की कमान संभाल रखी है. कमजोर सीटों पर विशेष रणनीति के साथ काम कर रही बीजेपी सुरक्षित सीटों की उन विधानसभा सीटों को भी फोकस कर रही है जहां 2023 के विधानसभा चुनाव में जायदा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. इसी कड़ी में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह एक बार फिर राजस्थान दौरे पर रहे. शाह ने गुलाबी नगरी जयपुर के परकोटे में करीब एक घंटे रोड शो कर तीन विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश की.

तीन विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच जयपुर में पहला रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में वोट करने की अपील की. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर दिन विकास की गति को छू रहा है. आज विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान बन गई है और यह सब हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में. देश को विकसित राष्ट्र में खड़ा करना है तो एक बार फिर मोदी सरकार बनानी होगी.

यह भी देखें : अमित शाह का जयपुर में मेगा रोड शो LIVE - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने गुलाबी नगरी के लोगों से आह्वान किया कि मतदान के दिन वह अपने घरों से निकलें और कमल के फूल के निशान पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करें. अमित शाह ने नारा दिया कि इस बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार. अमित शाह की एंट्री सांगानेरी गेट से हुई, जिसमें अमित शाह के साथ रथ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रत्याशी मंजू शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी सवार रहीं. शाह का रथ जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचा. इस रूट की दूरी करीब 1.8 किलोमीटर रही. जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाह रही है. यही वजह है कि करीब 1 घंटे के रोड शो के जरिये अमित शाह ने परकोटे की तीन विधानसभा सीटें, जिसमें आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल सीट को कवर किया, जहां भाजपा कमजोर स्थिति में है.

पढ़ें : राहुल-प्रियंका पर शेखावत का प्रहार, कहा- राम हमारे विश्वास के मान बिंदु, कांग्रेस ने बताया था काल्पनिक - Lok Sabha Elections 2024

पढे़ं : सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती है, कभी खोलकर नहीं देखती - Lok Sabha Election 2024

बता दें कि इन तीन में से दो आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं, जबकि हवामहल लोकसभा सीट पर भाजपा का विधायक है. मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में बीजेपी की कोशिश है कि यहां से भी बढ़त बनाई जाए. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट से रामचरण बोहरा को 4,30,626 वोटों से जीत मिली थी. इस बार बीजेपी 15 फीसदी से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत चाहती है.

मोदी ने भी किया था रोड शो : बता दें कि जिन तीन विधानसभा सीटों को कवर करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर शहर के परकोटे में रोड शो किया, उसी क्षेत्र में 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रोड शो किया था. हालांकि, पीएम मोदी के रोड शो के बाद भी तीन में से सिर्फ बीजेपी एक ही सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी.

गुलाबी नगरी में अमित शाह का मेगा रोड शो...

जयपुर. राजस्थान लोकसभा मिशन 25 को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार प्रदेश में दौरा कर रहा है. खास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव की कमान संभाल रखी है. कमजोर सीटों पर विशेष रणनीति के साथ काम कर रही बीजेपी सुरक्षित सीटों की उन विधानसभा सीटों को भी फोकस कर रही है जहां 2023 के विधानसभा चुनाव में जायदा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. इसी कड़ी में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह एक बार फिर राजस्थान दौरे पर रहे. शाह ने गुलाबी नगरी जयपुर के परकोटे में करीब एक घंटे रोड शो कर तीन विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश की.

तीन विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच जयपुर में पहला रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में वोट करने की अपील की. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर दिन विकास की गति को छू रहा है. आज विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान बन गई है और यह सब हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में. देश को विकसित राष्ट्र में खड़ा करना है तो एक बार फिर मोदी सरकार बनानी होगी.

यह भी देखें : अमित शाह का जयपुर में मेगा रोड शो LIVE - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने गुलाबी नगरी के लोगों से आह्वान किया कि मतदान के दिन वह अपने घरों से निकलें और कमल के फूल के निशान पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करें. अमित शाह ने नारा दिया कि इस बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार. अमित शाह की एंट्री सांगानेरी गेट से हुई, जिसमें अमित शाह के साथ रथ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रत्याशी मंजू शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी सवार रहीं. शाह का रथ जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचा. इस रूट की दूरी करीब 1.8 किलोमीटर रही. जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाह रही है. यही वजह है कि करीब 1 घंटे के रोड शो के जरिये अमित शाह ने परकोटे की तीन विधानसभा सीटें, जिसमें आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल सीट को कवर किया, जहां भाजपा कमजोर स्थिति में है.

पढ़ें : राहुल-प्रियंका पर शेखावत का प्रहार, कहा- राम हमारे विश्वास के मान बिंदु, कांग्रेस ने बताया था काल्पनिक - Lok Sabha Elections 2024

पढे़ं : सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती है, कभी खोलकर नहीं देखती - Lok Sabha Election 2024

बता दें कि इन तीन में से दो आदर्श नगर और किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं, जबकि हवामहल लोकसभा सीट पर भाजपा का विधायक है. मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में बीजेपी की कोशिश है कि यहां से भी बढ़त बनाई जाए. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर सीट से रामचरण बोहरा को 4,30,626 वोटों से जीत मिली थी. इस बार बीजेपी 15 फीसदी से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत चाहती है.

मोदी ने भी किया था रोड शो : बता दें कि जिन तीन विधानसभा सीटों को कवर करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर शहर के परकोटे में रोड शो किया, उसी क्षेत्र में 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रोड शो किया था. हालांकि, पीएम मोदी के रोड शो के बाद भी तीन में से सिर्फ बीजेपी एक ही सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.