सिवान : एक ओर भारतीय रेल खुद को हाईटेक और एडवांस बना रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर भारतीय रेल की दुर्दशा आसानी से समझ आ जाएगी. ऐसा नहीं कि ये हालात एक दो दिन में बने, बल्कि जब से इस रूट पर ट्रेन चल रही है तब से ये व्यवस्था लागू है.
सिवान का अजूबा रेलवे फाटक : सिवान के महाराजगंज रेलवे स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग वाले गेट पर कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं है. इस वजह से यहां ट्रेन का लोको पायलट ही इंजन से उतरकर फाटक बंद करता है. फिर गार्ड या कोई रेलवे का दूसरा कर्मी फाटक गिराकर ट्रेन पर सवार होकर आगे बढ़ जाता है.
''ये जब से रेल लाइन यहां से निकली है तब से ऐसा ही चला आ रहा है. मैं यहां तीन साल से हूं और यही देख रहा हूं. कई बार तो मुझसे ही ट्रेन का लोको पायलट कहकर जाता है कि फाटक खोल दीजिएगा. जाम न लग जाए इसलिए हम लोग गेट खोल देते हैं''- स्थानीय पान दुकानदार
वाहनों की लग जाती है कतार : इतनी देर में रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती है. स्थानीय लोग भी रेलवे की इस कमी का मलाल है. लोग कहते हैं कि कोई गेटमैन नहीं होने के चलते कई साल से यह व्यवस्था इस रूट पर चलती आ रही है. इस ट्रैक पर 5 रेलवे फाटक हैं और सभी पर यही हाल है.
लोको पायलट बंद करता है फाटक : इसको लेकर जब गेट बंद कर रहे लोको पायलट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो इसके लिए बयान देने के लिए अधिकृत नहीं है. वैसे भी ट्रेन लेट हो जाएगी. ये कहते हुए लोको पायलट इंजन पर चढ़ गया. कुछ दूर आगे ट्रेन को आगे ले जाकर क्रॉसिंग के पास गार्ड की बोगी को रोका, जिसमें से उतरने वाले शख्स ने फाटक खोला, तब यातायात बहाल हुआ.
रेलवे के उदासीन रवैया से लोग परेशान : इस रूट के यात्री रेलवे के इस रवैये से परेशान हैं. जब यात्रियों को रेलवे की ओर से सहूलियत और सुविधाएं देने की बात की जाती है तो सिवान के लोग अपने को ठगा सा महसूस करते हैं. उन्हें दरकार है कि उनकी ट्रेन बिना रुके एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर जाए. ताकि उनका कीमती समय बचे.
हाईटेक रेलवे का सिवान में बुरा हाल : ये तस्वीर उस दौर की है जब देश के स्टेशन स्मार्ट बन रहे हैं, ट्रैक पर वंदे भारत फर्राटा भर रही है और गाड़ियों की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की पहुंच गई है, लेकिन सिवान में रेलवे की उदासीनता की वजह से ट्रेन रेंग रहीं हैं और क्रॉसिंग पर घिसट-घिसट कर चल रही है. देखना ये है कि रेलवे इस ओर कब ध्यान देगा?
ये भी पढ़ें-