ETV Bharat / bharat

पूर्व उप-प्रधानमंत्री आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर - Lal Krishna Advani Hospitalised

Lal Krishna Advani Hospitalised: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री एलके आडवाणी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

Lal Krishna Advani Hospitalised
भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा वरिष्ठ नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व उप-प्रधानमंत्री आडवाणी को बुधवार रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में 96 वर्षीय राजनेता का इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपोलो अस्पताल के हवाले से बताया कि आडवाणी की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं.

कुछ दिन पहले दिल्ली एम्‍स से हुए थे डिस्चार्ज
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए थे. तब उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. आडवाणी एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती थे. आडवाणी को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. समय-समय पर घर पर ही उनका चेकअप किया जाता रहा है. लेकिन एक सप्ताह पहले अचानक उन्हें कुछ दिक्कत महसूस होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित हुए
दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है. साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें- बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने कहा हालत स्थिर

नई दिल्ली: भाजपा वरिष्ठ नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व उप-प्रधानमंत्री आडवाणी को बुधवार रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में 96 वर्षीय राजनेता का इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपोलो अस्पताल के हवाले से बताया कि आडवाणी की हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं.

कुछ दिन पहले दिल्ली एम्‍स से हुए थे डिस्चार्ज
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए थे. तब उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. आडवाणी एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती थे. आडवाणी को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. समय-समय पर घर पर ही उनका चेकअप किया जाता रहा है. लेकिन एक सप्ताह पहले अचानक उन्हें कुछ दिक्कत महसूस होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित हुए
दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है. साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

यह भी पढ़ें- बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने कहा हालत स्थिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.