ETV Bharat / bharat

'जब तक जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता', चतरा में गरजे चिराग पासवान

चतरा में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला.

chirag Paswan in Chatra
लोगों को संबोधित करते चिराग पासवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

चतरा: लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान झारखंड के चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चतरा से लोजपा(आर) प्रत्याशी जनार्दन पासवान और सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास के लिए उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि जब तक वे जिंदा हैं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

सबसे पहले दोनों एनडीए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गाजे-बाजे के साथ थाना मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे. जहां उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला.

'नरेंद्र मोदी या हेमंत सोरेन में से एक को चुनना है'

उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है. जिसके कारण हमें शर्मिंदा होना पड़ा. वहीं दूसरी ओर हमारे गठबंधन के नेता और प्रधानमंत्री के काम ने दुनिया में विकास की कहानी लिखी है और भारत का नाम सबसे ऊपर लिखवाया है. अब नरेंद्र मोदी या हेमंत सोरेन, हमें इन दो लोगों में से किसी एक को चुनना है.

'संविधान से छेड़छाड़ की बात कर किया जाता है गुमराह'

उन्होंने कहा कि आप लोगों की उपस्थिति देखकर पता चल रहा है कि जीत पक्की है, लेकिन जीत का आंकड़ा इतना बढ़ाना है कि इसकी गूंज प्रधानमंत्री तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज लोग संविधान को बदलने और छेड़छाड़ की बात कर गुमराह करते हैं. लेकिन मैं वादा करता हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. चिराग ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह पर ईवीएम में बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की.

इस अवसर पर लोजपा के झारखंड प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि कल तेजस्वी यादव जी ने सत्यानंद भोक्ता द्वारा की गई गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, वे हर जगह ऐसा ही करते हैं. लेकिन जनता उन्हें नकार रही है. मौके पर चतरा भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता से लेकर तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

हिमंता बिस्वा सरमा और चिराग पासवान की मुलाकात, NDA में सीट शेयरिंग फाइनल!

जन आक्रोश मार्च में गरजे चिराग पासवान, कहा- हेमंत सोरेन के कारण झारखंड के लोगों को होना पड़ा शर्मसार - LJP Jan Aakrosh March

युवाओं को झारखंडी कह कर प्रताड़ित किया जाता है! वो शेर के बेटे हैंः चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

चतरा: लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान झारखंड के चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चतरा से लोजपा(आर) प्रत्याशी जनार्दन पासवान और सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास के लिए उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि जब तक वे जिंदा हैं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

सबसे पहले दोनों एनडीए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गाजे-बाजे के साथ थाना मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे. जहां उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला.

'नरेंद्र मोदी या हेमंत सोरेन में से एक को चुनना है'

उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है. जिसके कारण हमें शर्मिंदा होना पड़ा. वहीं दूसरी ओर हमारे गठबंधन के नेता और प्रधानमंत्री के काम ने दुनिया में विकास की कहानी लिखी है और भारत का नाम सबसे ऊपर लिखवाया है. अब नरेंद्र मोदी या हेमंत सोरेन, हमें इन दो लोगों में से किसी एक को चुनना है.

'संविधान से छेड़छाड़ की बात कर किया जाता है गुमराह'

उन्होंने कहा कि आप लोगों की उपस्थिति देखकर पता चल रहा है कि जीत पक्की है, लेकिन जीत का आंकड़ा इतना बढ़ाना है कि इसकी गूंज प्रधानमंत्री तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज लोग संविधान को बदलने और छेड़छाड़ की बात कर गुमराह करते हैं. लेकिन मैं वादा करता हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. चिराग ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह पर ईवीएम में बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की.

इस अवसर पर लोजपा के झारखंड प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण कुमार भारती ने कहा कि कल तेजस्वी यादव जी ने सत्यानंद भोक्ता द्वारा की गई गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, वे हर जगह ऐसा ही करते हैं. लेकिन जनता उन्हें नकार रही है. मौके पर चतरा भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता से लेकर तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

हिमंता बिस्वा सरमा और चिराग पासवान की मुलाकात, NDA में सीट शेयरिंग फाइनल!

जन आक्रोश मार्च में गरजे चिराग पासवान, कहा- हेमंत सोरेन के कारण झारखंड के लोगों को होना पड़ा शर्मसार - LJP Jan Aakrosh March

युवाओं को झारखंडी कह कर प्रताड़ित किया जाता है! वो शेर के बेटे हैंः चिराग पासवान - CHIRAG PASWAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.