गुवाहाटी : असम के कुछ हिस्सों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है. इस बारे में अफसरों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित असम के उदलगुरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
बताया जाता है कि असम में जहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वह जिला भूटान और अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. हालांकि भूकंप की वजह से किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र उदालगुरी के पास जमीन के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई पर था.
EQ of M: 4.2, On: 13/10/2024 07:47:33 IST, Lat: 26.73 N, Long: 92.31 E, Depth: 15 Km, Location: Udalguri, Assam.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 13, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/0OHE5YmU7m
भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद सोनितपुर और दर्रांग जिलों के अलावा आसपास के इलाकों में लोगों के बीच दहशत फैल गई. इससे लोग घरों से बाहर निकल आए. गुवाहाटी से करीब 105 किलोमीटर उत्तर में स्थित था.
वहीं आपदा प्रबंधन के अफसरों ने बताया कि भूकंप के झटके पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी भूटान के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए हों. गौरतलब है किपहाड़ी पूर्वोत्तर क्षेत्र के एक राज्य में हर सप्ताह भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इन भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 से 4 होती है. दूसरी तरफ इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई थी.
ये भी पढ़ें- मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में भूकंप के झटके